नई दिल्ली : पहलीबार हम बहुमत से जीते हैं. हमें 20 सीटें मिली हैं. तीन लोगों ने हमें समर्थन दिया है, इसलिए निसंदेह गोवा में भारतीय जनता पार्टी सरकार बना रही है. यह बात गोवा के कार्यवाहक सीएम प्रमोद सावंत ने कही. सावंत प्रधानमंत्री मोदी से मिलने दिल्ली आए हैं. प्रमोद सावंत ने कहा कि 'मैं लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं, मोदी जी का धन्यवाद देता हूं.' 2024 के चुनाव को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि 100 प्रतिशत जैसे यूपी जीता, उत्तराखंड जीता, मणिपुर जीता, गोवा जीता वैसे ही 2024 में मोदी जी फिर से जीत रहे हैं.
उत्तर प्रदेश का चुनाव लोकसभा का चुनाव तय करता है, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि जैसे उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में जीते हैं वैसे ही 2024 में मोदीजी फिर केंद्र में आ रहे हैं. हिजाब विवाद को लेकर उन्होंने कहा कि कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं.
गोवा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. भाजपा ने गोवा में लगातार तीसरी बार विधानसभा चुनाव जीता है. सावंत से मुलाकात के बाद एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'डॉ. प्रमोद सावंत और गोवा भाजपा की टीम से मुलाकात की. हमारी पार्टी गोवा के लोगों की आभारी है कि उन्होंने हमें राज्य की सेवा करने के लिए फिर से जनादेश दिया. हम आने वाले समय में गोवा की प्रगति के लिए काम करते रहेंगे.'
ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव परिणाम पर एक नजर
गौरतलब है कि सावंत जहां सीएम पद के लिए सबसे आगे चल रहे हैं, वहीं कई अन्य उम्मीदवार भी तटीय राज्य में मुख्यमंत्री बनने के लिए अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. गोवा में पार्टी के एक नेता ने कहा, 'अतिरिक्त समय के साथ हर कोई मुख्यमंत्री बनने की कोशिश कर रहा है और वरिष्ठों के सामने अपनी उम्मीदवारी को आगे बढ़ा रहा है.' मार्च 2019 में मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद सावंत को गोवा का मुख्यमंत्री बनाया गया था.
सांकली सीट से जीते हैं प्रमोद सावंत
प्रमोद सावंत सांकली सीट से चुनाव लड़ रहे थे. उन्हें कुल 12,250 वोट मिले. यहां से कांग्रेस के धर्मेश संगलानी ने उन्हें कड़ी टक्कर दी थी. संगलानी को कुल 11,584 वोट मिले. संगलानी ने पहले कुछ राउंड की मतगणना में सावंत को पीछे छोड़ दिया था. लेकिन फाइनल राउंड में सावंत ने रफ्तार पकड़ी. सावंत जीत गए.
पढ़ें- GOA CM : बीजेपी में दो गुट, प्रबल दावेदार बने विश्वजीत राणे