ETV Bharat / bharat

दिव्यांग को देकर नौकरी महिंद्रा बोले- हर व्यक्ति एक ब्रेक का हकदार, सोशल मीडिया पर तारीफों की बौछार - Anand Mahindra Head of Mahindra Group

महिंद्रा ग्रुप के हेड आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra Head of Mahindra Group) अक्सर सोशल मीडिया पर नई बातें शेयर करने के लिए मशहूर हैं. इस बार उन्होंने एक दिव्यांग व्यक्ति को नौकरी (job for disabled person) देकर लोगों की वाहवाही लूटी है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

Birju got job
बिरजू को मिली नौकरी
author img

By

Published : Feb 2, 2022, 8:27 PM IST

नई दिल्ली : आनंद महिंद्रा ने बिरजू राम को नौकरी (Anand Mahindra hires Birju Ram) दिए जाने से जुड़ी तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि उसे लेकर YouTube पर कई वीडियो बने, जिसमें उसके बारे में निगेटिव बातें की गई. लेकिन मैं राम और महिंद्रा लॉजिस्टिक्स कंपनी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि बिरजू राम को हमारे दिल्ली के इलेक्ट्रिक व्हीकल यार्ड में नौकरी मिल गई है. हर कोई एक ब्रेक का हकदार है.

दरअसल कई सारे YouTubers ने बिरजू को लेकर निगेटिव वीडियो बनाए थे, जिनमें दावा किया गया कि वह मंदिर और मस्जिदों के बाहर जाकर भीख मांगता है. उसे कम पैसों की नौकरी नहीं करनी है. इसीलिए आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट में भी इन निगेटिव बातों का जिक्र किया है.

क्या करते थे बिरजू

कुछ महीने पहले बिरजू का वीडियो आनंद महिंद्रा के ट्विटर (Anand Mahindra Twitter) टाइम लाइन पर मिला था. इसमें बिरजू एक राहगीर को अपनी मोटरसाइकिल और एक्टिवा के इंजन को मिलाकर बनाई गई फटफटी रिक्शा के बारे में बता रहे हैं. दरअसल, बिरजू कार की सीट पर बैठकर रिक्शा चलाते हैं, क्योंकि वो हाथ और पैर दोनों से दिव्यांग हैं. बिरजू का एक और नाम मोहम्मद असलम भी है.

यह भी पढ़ें- लोकसभा में राहुल का मोदी-शाह पर तीखा हमला, बताया- 'किंग' की तरह कर रहे शासन

बिरजू राम से प्रभावित हुए महिंद्रा

दिव्यांग बिरजू के काम से आनंद महिंद्रा बेहद प्रभावित हुए. उन्होंने बिरजू के वीडियो शेयर किए और लिखा कि इस व्यक्ति की काबिलियत और जज्ब ने मुझे कायल बना दिया. वह ना सिर्फ दिव्यांगता से लड़ रहे हैं बल्कि उनके पास जो है उससे काफी खुश हैं.

नई दिल्ली : आनंद महिंद्रा ने बिरजू राम को नौकरी (Anand Mahindra hires Birju Ram) दिए जाने से जुड़ी तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि उसे लेकर YouTube पर कई वीडियो बने, जिसमें उसके बारे में निगेटिव बातें की गई. लेकिन मैं राम और महिंद्रा लॉजिस्टिक्स कंपनी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि बिरजू राम को हमारे दिल्ली के इलेक्ट्रिक व्हीकल यार्ड में नौकरी मिल गई है. हर कोई एक ब्रेक का हकदार है.

दरअसल कई सारे YouTubers ने बिरजू को लेकर निगेटिव वीडियो बनाए थे, जिनमें दावा किया गया कि वह मंदिर और मस्जिदों के बाहर जाकर भीख मांगता है. उसे कम पैसों की नौकरी नहीं करनी है. इसीलिए आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट में भी इन निगेटिव बातों का जिक्र किया है.

क्या करते थे बिरजू

कुछ महीने पहले बिरजू का वीडियो आनंद महिंद्रा के ट्विटर (Anand Mahindra Twitter) टाइम लाइन पर मिला था. इसमें बिरजू एक राहगीर को अपनी मोटरसाइकिल और एक्टिवा के इंजन को मिलाकर बनाई गई फटफटी रिक्शा के बारे में बता रहे हैं. दरअसल, बिरजू कार की सीट पर बैठकर रिक्शा चलाते हैं, क्योंकि वो हाथ और पैर दोनों से दिव्यांग हैं. बिरजू का एक और नाम मोहम्मद असलम भी है.

यह भी पढ़ें- लोकसभा में राहुल का मोदी-शाह पर तीखा हमला, बताया- 'किंग' की तरह कर रहे शासन

बिरजू राम से प्रभावित हुए महिंद्रा

दिव्यांग बिरजू के काम से आनंद महिंद्रा बेहद प्रभावित हुए. उन्होंने बिरजू के वीडियो शेयर किए और लिखा कि इस व्यक्ति की काबिलियत और जज्ब ने मुझे कायल बना दिया. वह ना सिर्फ दिव्यांगता से लड़ रहे हैं बल्कि उनके पास जो है उससे काफी खुश हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.