नई दिल्ली: सीडीएस बिपिन रावत(CDS Bipin Rawat ) समेत कुन्नूर हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले सभी 13 लोगों को आज अंतिम विदाई दी गई. जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर आज बेस हॉस्पिटल से उनके सरकारी आवास पर लाया गया. यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत दिग्गजों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए गणमान्यों का तांता लगा हुआ है. नम आंखों से जनरल बिपिन रावत की बेटियों ने भी अपने पिता को विदाई दी. उनको सम्मान में 17 तोपें और 800 जवानों ने सलामी दी.
वहीं, कुन्नूर हेलिकॉप्टर क्रैश (Coonoor helicopter crash) में जान गंवाए ब्रिगेडियर एल एस लिड्डर(Brigadier L S Lidder ) का दिल्ली कैंट(Delhi Cantt) में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया.
गृहमंत्री अमित शाह ने सीडीएस रावत को दी श्रद्धांजलि
वहीं, गृहमंत्री अमित शाह ने सीडीएस रावत को दी श्रद्धांजलि. आज कुछ देर पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का पार्थिव शरीर उनके दिल्ली स्थित सरकारी आवास लाया गया. जहां बड़े बड़े नेता और सैन्य अधिकारी उन्हें श्रद्धांजलि दी.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी सीडीएस रावत के सरकारी आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धांजलि दी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धांजलि दी.
हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाये ब्रिगेडियर एल एस लिड्डर(Brigadier L S Lidder ) का दिल्ली कैंट(Delhi Cantt) में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम सस्कार कर दिया गया.
इससे पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ब्रिगेडियर एल.एस. लिड्डर को बरार स्क्वायर श्मशान घाट में श्रद्धांजलि दी.शहीद हुए लिड्डर को अंतिम विदाई देने के लिए गणमान्य पहुंचे इसमें सैन्य अधिकारी के साथ नेता भी शामिल रहे.
CM मनोहर लाल ने दी श्रद्धांजलि
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ब्रिगेडियर एल.एस. लिड्डर को श्मशान घाट में श्रद्धांजलि दी.
NSA अजीत डोभाल दी श्रद्धांजलि
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने ब्रिगेडियर एल.एस. लिड्डर को श्रद्धांजलि दी.
CDS बिपिन रावत के साथ हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे में जान गंवाए लिड्डर का दिल्ली कैंट के बरार स्क्वॉयर में अंतिम विदाई दी जा रही है. खबर है कि अंतिम संस्कार में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के शामल होंगे.
लिड्डर का अंतिम संस्कार
बरार स्क्वायर श्मशान घाट में ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी. इससे पहले ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर की पत्नी और बेटी ने उन्हें बरार स्क्वायर में श्रद्धांजलि दी.
इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कइयों ने अंदिम विदाई दी. ब्रिगेडियर एलएस लिडर की पत्नी और बेटी ने नम आंखों से दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर में उन्हें अंतिम सम्मान दिया. श्मशान घाट पर माहौल गमगीन है. परिजन नम आंखों से शहीद की तस्वीरों को सीने से लगाये दिखे.
सीडीएस जनरल बिपिन रावत और 11 अन्य सैन्यकर्मी बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर के पास भारतीय वायुसेना के एक हेलिकॉप्टर क्रैश में अपनी जान गंवाये थे. उनका आज पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार आज किया जाएगा.