ETV Bharat / bharat

पर्यटन मंत्री के परिचित से 28 हजार रुपये की लूट में दारोगा सहित चार पुलिसकर्मी सस्पेंड - आगरा में पर्यटन मंत्री के करीबी से लूट

आगरा में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के परिचित से लूट का मामला सामने आया है. इस मामले में दारोगा सहित चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही इनके खिलाफ विभागीय जांच भी की जा रही है.

आगरा
आगरा
author img

By

Published : Jun 24, 2023, 10:15 AM IST

आगरा: सूबे के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के परिचित व भिंड के पशु व्यापारियों के साथ बासौनी में पुलिस ने ही लूट की. पुलिस टीम ने पशु व्यापारी और परिचित के साथ अभद्रता की. इसके साथ ही 28 हजार रुपये भी लूट लिए. जब शिकायत पुलिस कमिश्नर से हुई तो डीसीपी (पूर्वी) सोमेंद्र मीणा ने जांच की. पीड़ित ने शिनाख्त परेड में आरोपी पुलिसकर्मियों को पहचान लिया. इसके बाद पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर शुक्रवार देर रात दारोगा सहित चार पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए. इसके साथ ही इनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू की गई है.

मामला 14 जून 2023 की रात का है. यूपी सरकार में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के फिरोजाबाद जिला सहकारी विकास संघ के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह चौहान रिश्तेदार हैं. गजेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि कठफोरी सिरसागंज के पास बछेला बछेली में पशु हाट लगती है. भिंड के पशु व्यापारी मैक्स गाड़ी से अपने पशु लेकर आ रहे थे. उन्होंने बताया कि मैनेजर पुष्पेंद्र गुप्ता को ईको गाड़ी से बासौनी तक भेजा था, जिससे एमपी के पशु व्यापारियों की गाड़ियों को सही रास्ता बता सकें. बताया कि कैंजरा घाट के पास नीले रंग की बोलेरो खड़ी थी. तीन पुलिसकर्मी सड़क पर खडे थे. एक पुलिसकर्मी अंदर बैठा था. पुलिसकर्मियों ने गाड़ियां रुकवा लीं. चालक और पशु व्यापारियों के साथ अभद्रता की. इस पर मैनेजर पुष्पेंद्र गुप्ता ने अपना परिचय दिया.

पुलिसकर्मियों ने की मैनेजर से मारपीट

फिरोजाबाद जिला सहकारी विकास संघ के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह चौहान का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने मैनेजर पुष्पेंद्र गुप्ता से भी मारपीट की. पुलिसकर्मियों ने पशु व्यापारियों से 28 हजार रुपये लूट लिए. मैनेजर के बताने पर भी पुलिसकर्मियों ने एक नहीं सुनी. पुलिसकर्मियों की अभद्रता और लूटपाट से पशु व्यापारी दहशत में आ गए. पशु व्यापारियों ने दोबारा आने से साफ इनकार कर दिया. इस पर गजेंद्र सिंह चौहान ने पर्यटन मंत्री को जानकारी दी. पर्यटन मंत्री ने पुलिस आयुक्त आगरा को फोन किया. इसके बाद मंगलवार को पुलिस आयुक्त के सामने पेश हुए और शिकायत दी. इस पर पुलिस आयुक्त ने डीसीपी (पूर्वी) सोमेंद्र मीणा को मामले की जांच दी.

शिनाख्त परेड कराई गई

डीसीपी सोमेंद्र मीणा ने अपने स्तर से जांच शुरू की. इसके साथ ही फिरोजाबाद जिला सहकारी विकास संघ के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह चौहान के मैनेजर पुष्पेंद्र गुप्ता से बातचीत की. पुष्पेंद्र गुप्ता ने बताया कि पुलिसकर्मियों के नाम उसे पता नहीं है. लेकिन, वह उन्हें पहचान लेगा. इस पर पीड़ित मैनेजर पुष्पेंद्र गुप्ता को बासौनी थाना भेजा गया. जहां पर थाने के स्टाॅफ की शिनाख्त परेड कराई गई. पीड़ित मैनेजर पुष्पेंद्र गुप्ता ने शिनाख्त में दारोगा राजकुमार, मुख्य आरक्षी सुनील कुमार, आरक्षी सुनील कुमार और आरक्षी गुरप्रीत सिंह की पहचान की.

डीसीपी की रिर्पोट पर कार्रवाई

डीसीपी (पूर्वी) सोमेंद्र मीणा ने अपनी जांच रिपोर्ट बनाकर पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह को दी. उन्हें शिनाख्त परेड में भी आरोपी पुलिसकर्मियों के पहचानने की जानकारी दी. इस पर पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने डीसीपी (पूर्वी) सोमेंद्र मीणा को दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए. इस पर डीसीपी (पूर्वी) सोमेंद्र मीणा ने दारोगा सहित चारों आरोपी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया.

दो दिन में सात पुलिसकर्मी निलंबित

आगरा में दो दिन में तीन दारोगा सहित सात पुलिसकर्मी निलंबित हुए हैं, जिससे पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है. गुरुवार देर रात पुलिस कमिश्नर ने सिकंदरा में ट्रक मालिक से 20 हजार रुपये की वसूली में दो दारोगा और एक सिपाही को निलंबित किया था. अब देहात में भी वसूली में फंसे बासौनी थाना के दारोगा सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया.

यह भी पढ़ें: जिला कारागार में बंदियों की मौत, हत्या या आत्महत्या! ज्यूडिशियल इंक्वायरी से खुलेगा राज

आगरा: सूबे के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के परिचित व भिंड के पशु व्यापारियों के साथ बासौनी में पुलिस ने ही लूट की. पुलिस टीम ने पशु व्यापारी और परिचित के साथ अभद्रता की. इसके साथ ही 28 हजार रुपये भी लूट लिए. जब शिकायत पुलिस कमिश्नर से हुई तो डीसीपी (पूर्वी) सोमेंद्र मीणा ने जांच की. पीड़ित ने शिनाख्त परेड में आरोपी पुलिसकर्मियों को पहचान लिया. इसके बाद पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर शुक्रवार देर रात दारोगा सहित चार पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए. इसके साथ ही इनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू की गई है.

मामला 14 जून 2023 की रात का है. यूपी सरकार में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के फिरोजाबाद जिला सहकारी विकास संघ के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह चौहान रिश्तेदार हैं. गजेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि कठफोरी सिरसागंज के पास बछेला बछेली में पशु हाट लगती है. भिंड के पशु व्यापारी मैक्स गाड़ी से अपने पशु लेकर आ रहे थे. उन्होंने बताया कि मैनेजर पुष्पेंद्र गुप्ता को ईको गाड़ी से बासौनी तक भेजा था, जिससे एमपी के पशु व्यापारियों की गाड़ियों को सही रास्ता बता सकें. बताया कि कैंजरा घाट के पास नीले रंग की बोलेरो खड़ी थी. तीन पुलिसकर्मी सड़क पर खडे थे. एक पुलिसकर्मी अंदर बैठा था. पुलिसकर्मियों ने गाड़ियां रुकवा लीं. चालक और पशु व्यापारियों के साथ अभद्रता की. इस पर मैनेजर पुष्पेंद्र गुप्ता ने अपना परिचय दिया.

पुलिसकर्मियों ने की मैनेजर से मारपीट

फिरोजाबाद जिला सहकारी विकास संघ के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह चौहान का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने मैनेजर पुष्पेंद्र गुप्ता से भी मारपीट की. पुलिसकर्मियों ने पशु व्यापारियों से 28 हजार रुपये लूट लिए. मैनेजर के बताने पर भी पुलिसकर्मियों ने एक नहीं सुनी. पुलिसकर्मियों की अभद्रता और लूटपाट से पशु व्यापारी दहशत में आ गए. पशु व्यापारियों ने दोबारा आने से साफ इनकार कर दिया. इस पर गजेंद्र सिंह चौहान ने पर्यटन मंत्री को जानकारी दी. पर्यटन मंत्री ने पुलिस आयुक्त आगरा को फोन किया. इसके बाद मंगलवार को पुलिस आयुक्त के सामने पेश हुए और शिकायत दी. इस पर पुलिस आयुक्त ने डीसीपी (पूर्वी) सोमेंद्र मीणा को मामले की जांच दी.

शिनाख्त परेड कराई गई

डीसीपी सोमेंद्र मीणा ने अपने स्तर से जांच शुरू की. इसके साथ ही फिरोजाबाद जिला सहकारी विकास संघ के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह चौहान के मैनेजर पुष्पेंद्र गुप्ता से बातचीत की. पुष्पेंद्र गुप्ता ने बताया कि पुलिसकर्मियों के नाम उसे पता नहीं है. लेकिन, वह उन्हें पहचान लेगा. इस पर पीड़ित मैनेजर पुष्पेंद्र गुप्ता को बासौनी थाना भेजा गया. जहां पर थाने के स्टाॅफ की शिनाख्त परेड कराई गई. पीड़ित मैनेजर पुष्पेंद्र गुप्ता ने शिनाख्त में दारोगा राजकुमार, मुख्य आरक्षी सुनील कुमार, आरक्षी सुनील कुमार और आरक्षी गुरप्रीत सिंह की पहचान की.

डीसीपी की रिर्पोट पर कार्रवाई

डीसीपी (पूर्वी) सोमेंद्र मीणा ने अपनी जांच रिपोर्ट बनाकर पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह को दी. उन्हें शिनाख्त परेड में भी आरोपी पुलिसकर्मियों के पहचानने की जानकारी दी. इस पर पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने डीसीपी (पूर्वी) सोमेंद्र मीणा को दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए. इस पर डीसीपी (पूर्वी) सोमेंद्र मीणा ने दारोगा सहित चारों आरोपी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया.

दो दिन में सात पुलिसकर्मी निलंबित

आगरा में दो दिन में तीन दारोगा सहित सात पुलिसकर्मी निलंबित हुए हैं, जिससे पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है. गुरुवार देर रात पुलिस कमिश्नर ने सिकंदरा में ट्रक मालिक से 20 हजार रुपये की वसूली में दो दारोगा और एक सिपाही को निलंबित किया था. अब देहात में भी वसूली में फंसे बासौनी थाना के दारोगा सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया.

यह भी पढ़ें: जिला कारागार में बंदियों की मौत, हत्या या आत्महत्या! ज्यूडिशियल इंक्वायरी से खुलेगा राज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.