ETV Bharat / bharat

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह एम्स में भर्ती, हालत स्थिर - पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह

पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह को अस्वस्थ होने की वजह से बुधवार को यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS ) में भर्ती कराया गया. वहीं, दूसरी तरफ गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया मनमोहन सिंह से मिलने पहुंचे एम्स पहुंचे.

मनमोहन सिंह
मनमोहन सिंह
author img

By

Published : Oct 13, 2021, 7:05 PM IST

Updated : Oct 14, 2021, 9:57 AM IST

नई दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह को अस्थ्वस्थ होने की वजह से बुधवार को यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया. कांग्रेस के सूत्रों ने यह जानकारी दी. पार्टी के एक सूत्र ने बताया, 'दो दिन पहले उन्हें बुखार आया था. बुखार उतरने के बाद वह कमजोरी महसूस कर रहे थे. आज चिकित्सकों की सलाह पर उन्हें एम्स भर्ती कराया गया है. उन्हें चिकित्सकों की देखरेख में रखा गया है और चिंता की कोई बात नहीं है.'

गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया मनमोहन सिंह से मिलने पहुंचे एम्स पहुंचे.

  • Delhi: Union Health Minister Mansukh Mandaviya arrives to meet former Prime Minister & Congress leader Dr Manmohan Singh at All India Institute of Medical Sciences, Delhi

    Singh was admitted to AIIMS Delhi, yesterday pic.twitter.com/cjVhJvMQm4

    — ANI (@ANI) October 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उधर, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और मीडिया विभाग के सह-प्रभारी प्रणव झा ने ट्वीट किया, 'पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के स्वास्थ्य के संदर्भ में कुछ अफवाहें चल रही हैं जो आधारहीन हैं. उनकी हालत स्थिर है. उनका नियमित उपचार हो रहा है. जरूरत पड़ने पर हमें नयी सूचनाएं साझा करेंगे. चिंता के लिए मीडिया के अपने साथियों का धन्यवाद करता हूं,'

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस के कई अन्य नेताओं ने मनमोहन सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. चन्नी ने ट्वीट किया, 'पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के जल्द स्वस्थ होने और अच्छी सेहत की कामना करता हूं.'

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, 'मनमोहन सिंह जी के जल्द और पूरी तरह स्वस्थ होने की कामना करती हूं.'

पढ़ें - 'घूस लेते हैं शिवकुमार' वाला वीडियो वायरल, दो नेताओं पर कार्रवाई

इसी साल अप्रैल में मनमोहन सिंह कोरोना से संक्रमित भी हुए थे और एम्स में कुछ दिनों तक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी मिली थी. पूर्व प्रधानमंत्री ने चार मार्च और तीन अप्रैल को कोरोना के टीकों की दो खुराक ली थी.

पिछले साल एक नई दवा के कारण रिएक्शन और बुखार होने के बाद भी मनमोहन सिंह को एम्स में भर्ती कराया गया था. कई दिनों के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी.

मनमोहन सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और फिलहाल राजस्थान से राज्यसभा सदस्य हैं. वह 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे. एम्स में 2009 में उनकी हृदय बाईपास सर्जरी हुई थी.

नई दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह को अस्थ्वस्थ होने की वजह से बुधवार को यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया. कांग्रेस के सूत्रों ने यह जानकारी दी. पार्टी के एक सूत्र ने बताया, 'दो दिन पहले उन्हें बुखार आया था. बुखार उतरने के बाद वह कमजोरी महसूस कर रहे थे. आज चिकित्सकों की सलाह पर उन्हें एम्स भर्ती कराया गया है. उन्हें चिकित्सकों की देखरेख में रखा गया है और चिंता की कोई बात नहीं है.'

गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया मनमोहन सिंह से मिलने पहुंचे एम्स पहुंचे.

  • Delhi: Union Health Minister Mansukh Mandaviya arrives to meet former Prime Minister & Congress leader Dr Manmohan Singh at All India Institute of Medical Sciences, Delhi

    Singh was admitted to AIIMS Delhi, yesterday pic.twitter.com/cjVhJvMQm4

    — ANI (@ANI) October 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उधर, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और मीडिया विभाग के सह-प्रभारी प्रणव झा ने ट्वीट किया, 'पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के स्वास्थ्य के संदर्भ में कुछ अफवाहें चल रही हैं जो आधारहीन हैं. उनकी हालत स्थिर है. उनका नियमित उपचार हो रहा है. जरूरत पड़ने पर हमें नयी सूचनाएं साझा करेंगे. चिंता के लिए मीडिया के अपने साथियों का धन्यवाद करता हूं,'

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस के कई अन्य नेताओं ने मनमोहन सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. चन्नी ने ट्वीट किया, 'पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के जल्द स्वस्थ होने और अच्छी सेहत की कामना करता हूं.'

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, 'मनमोहन सिंह जी के जल्द और पूरी तरह स्वस्थ होने की कामना करती हूं.'

पढ़ें - 'घूस लेते हैं शिवकुमार' वाला वीडियो वायरल, दो नेताओं पर कार्रवाई

इसी साल अप्रैल में मनमोहन सिंह कोरोना से संक्रमित भी हुए थे और एम्स में कुछ दिनों तक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी मिली थी. पूर्व प्रधानमंत्री ने चार मार्च और तीन अप्रैल को कोरोना के टीकों की दो खुराक ली थी.

पिछले साल एक नई दवा के कारण रिएक्शन और बुखार होने के बाद भी मनमोहन सिंह को एम्स में भर्ती कराया गया था. कई दिनों के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी.

मनमोहन सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और फिलहाल राजस्थान से राज्यसभा सदस्य हैं. वह 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे. एम्स में 2009 में उनकी हृदय बाईपास सर्जरी हुई थी.

Last Updated : Oct 14, 2021, 9:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.