मुंबई: समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार विनोद कांबली (Former cricketer Vinod Kambli) ने नशे में ड्राइविंग करते हुए एक कार को टक्कर मार दी और अपनी गाड़ी को सोसाइटी के गेट में भी ठोंक दिया. उनके खिलाफ एक शख्स ने शिकायत दर्ज करवाई थी. आरोप था कि नशे में उन्होंने उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी. बांद्रा पुलिस स्टेशन ने इसके बाद विनोद कांबली को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें- कई बड़े क्लबों और खिलाड़ियों ने यूक्रेन का किया सर्मथन
अभी कुछ वक्त पहले भी विनोद कांबली सुर्खियों में आए थे, जब वह एक साइबर धांधली के शिकार हो गए थे. केवाईसी अपडेट के नाम पर एक ठग ने खुद को बैंक कर्मचारी बताया और विनोद कांबली को करीब सवा लाख रुपये का चूना लगा दिया. विनोद कांबली ने इस मामले को लेकर बांद्रा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाया था, जिसके बाद साइबर टीम ने इसमें एक्शन लिया.