अमृतसर : पंजाब के अमृतसर में जीटी रोड पर स्थित खालसा कॉलेज के बाहर अज्ञात हमलावरों ने बुधवार को दो लोगों को गोली मार दी. घायल अवस्था में दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक ने दम तोड़ दिया है. एमडी अमनदीप अस्पताल के डॉ अवतार सिंह ने बताया कि दो लोगों को भर्ती कराया था. एक ने आधे घंटे के भीतर दम तोड़ दिया. उसके सीने और पेट में गोलियां लगी थीं. दूसरा भी पेट में गोली लगने से गंभीर है. ऑपरेशन किया जा रहा है.
-
Punjab | Two persons injured in a clash between two groups outside Khalsa College, Amritsar
— ANI (@ANI) June 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Shots were fired during the clash between two groups outside the college. The situation is under control. It was a routine crime, not a gang war. Further probe underway: Police pic.twitter.com/nWbeeoNrJO
">Punjab | Two persons injured in a clash between two groups outside Khalsa College, Amritsar
— ANI (@ANI) June 1, 2022
Shots were fired during the clash between two groups outside the college. The situation is under control. It was a routine crime, not a gang war. Further probe underway: Police pic.twitter.com/nWbeeoNrJOPunjab | Two persons injured in a clash between two groups outside Khalsa College, Amritsar
— ANI (@ANI) June 1, 2022
Shots were fired during the clash between two groups outside the college. The situation is under control. It was a routine crime, not a gang war. Further probe underway: Police pic.twitter.com/nWbeeoNrJO
पुलिस ने बताया कि पीड़ितों की पहचान लवप्रीत सिंह और गुरसिमरन सिंह के रूप में की गई है और ये दोनों बटाला के रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया कि दोपहिया वाहन पर सवार दो हमलावरों ने लवप्रीत और गुरसिमरन को गोली मारी और इसके बाद वे मौके से फरार हो गए. उन्होंने बताया कि घायल दोनों लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक की मौत हो गई.
पुलिस ने गैंगवार से इनकार किया है. पुलिस का कहना है कि कॉलेज के बाहर दो गुटों के बीच झड़प के दौरान फायरिंग हुई. स्थिति नियंत्रण में है. यह एक सामान्य अपराध था, गैंगवार नहीं. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. उन्होंने बताया कि हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस दलों को भेजा गया है. एडीसीपी गुरमीत सिंह विर्क ने बताया कि छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए. एक की मौत हो गई है और दूसरा घायल हो गया है. इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है. इस घटना का कोई गैंगस्टर एंगल नहीं है.