इचलकरंजी (कोल्हापुर) : महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के इचलकरंजी शहर की एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. इस दौरान फैक्ट्री में बड़ा धमाका हुआ. वहीं घटना के बाद दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. दमकलकर्मियों के द्वारा आग पर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
टेक्सटाइल पार्क में स्थित इस फैक्ट्री में सोमवार की सुबह करीब 9 बजे एक रासायनिक कारखाने में पहले एक जोरदार धमाका हुआ इसके बाद आग की लपटें काफी तेजी से फैलीं. इस आग में करोड़ों की संपत्ति खाक हो गई है. फिलहाल किसी के घायल होने या कोई जनहानि की खबर सामने नहीं आई है. आग लगने की सूचना पर पहुंची दमकल की 5 गाड़ियों ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार विजेता प्रॉडक्ट्स प्रा.केमिकल्स फैक्ट्री में यह आग लगी है. इस कंपनी के मालिक का नाम विशाल कोथले है. जानकारियों के मुताबिक आग सुबह 9 बजे लगी. घटना की सूचना मिलते ही हातकणंगले पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई. करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी. पहले से ही छुट्टी होने की वजह से फैक्ट्री बंद थी. इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई.
बता दें कि इचलकरंजी शहर महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में स्थित है. यहां टेक्सटाइल बनाने का काम बहुत अधिक फैला हुआ है. यहां का पावरलूम उद्योग देश भर में विख्यात है. इसी शहर के टेक्सटाइल पार्क में स्थित विजेत प्रॉडक्ट्स प्रा. केमिकल्स फैक्ट्री में आग लगी थी. सुबह 9 बजे एक जोरदार धमाका हुआ और इसके बाद आग तेजी से फैल गई. फिलहाल आग के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है. शुरआती जानकारी के मुताबिक शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी.
प्राप्त सूचना के अनुसार कर्मचारियों की छुट्टी थी और सुबह-सुबह का वक्त था. इसलिए फैक्ट्री में कोई मौजूद नहीं था. इसी वजह से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन फैक्ट्री में रखा कच्चा माल पूरी तरह से जल गया है. कुल मिलाकर अब तक 2 करोड़ के माल के नुकसान की खबर है.
ये भी पढ़ें - The Burning Bus: सूरत में चलती बस में लगी आग, जलकर हुई महिला की मौत
सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. फिलहाल आग लगने के कारणों की पड़ताल की जा रही है. बता दें कि इचलकरंजी शहर महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में स्थित है.यहां का पावरलूम उद्योग देश भर में विख्यात है.