ETV Bharat / bharat

RSS से PFI की तुलना करने पर पटना SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो पर दिल्ली में FIR - etv bharat bihar

पटना एसएसपी मानवजीत सिंह अपने विवादित बयान के चलते मुश्किलों में घिर गए हैं. उनपर दिल्ली के हौज खास में लिखित शिकायत (FIR on Patna SSP Manavjit Singh Dhillon) दर्ज कराई गई है. कई धाराओं में उनपर केस दर्ज हुआ है. पढ़ें खबर-

पटना SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो पर FIR
पटना SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो पर FIR
author img

By

Published : Jul 19, 2022, 9:32 PM IST

पटना: आरएसएस से पीएफआई की तुलना (Comparing RSS to PFI) करने पर पटना SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो के खिलाफ लिखित शिकायत (FIR on Patna SSP Manavjit Singh Dhillon) दर्ज कराई गई है. अश्विनी गुप्ता ने अपने लिखित शिकायत में हौज खास थाने में भारतीय दंड विधान संहिता के तहत FIR दर्ज कराया है. उनपर U/S 153A 153B 295A 499 और 500 की धाराओं में शिकायत दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें-'PFI में RSS की तरह ट्रेनिंग दी जाती है..' ये क्या बोल गए पटना SSP

बता दें कि 14 जुलाई को फुलवारीशरीफ टेरर मॉड्यूल के खुलासे के बाद खुद पटना एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी जिसमें उन्होंने गिरफ्तार तीन लोगों के काम के तरीके को डिस्क्राइब कर रहे थे इसी दौरान उन्होंने कह दिया कि ये लोग ठीक वैसे ही अपने सदस्यों को ट्रेनिंग देते हैं जैसे आरएसएस देती है.

पटना एसएसपी का वो बयान जिसपर दर्ज हुआ FIR: 'ये पता चला है कि इनका ऑर्गनाइजेशन बेसिकली मस्जिद और मदरसे में यूथ को मोबलाइज करती थी. ये लगातार कट्टरपंथ की ओर कार्यशील थे. इनकी कार्यप्रणाली ऐसी थी जैसे आरएसएस की शाखा होती है. आर्गनाइज करते हैं और लाठी की शारीरिक ट्रेनिंग देते हैं. उसी तरीके से ये लोग भी फिजिकल ट्रेनिंग देते थे. इसी के साथ अपना एजेंडे था उसके साथ यूथ का ब्रेनवॉश करने का काम कर रहे थे'

ADG ने जारी किया शोकॉज नोटिस : एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने विवादित बयान (Patna SSP Controversial Statement) को लेकर पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो को कारण बताओ शोकौज नोटिस जारी किया था. नोटिस के माध्यम से एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने एसएसपी पूछा आखिर ऐसा बयान क्यूं दिया. 48 घंटे के अंदर SSP को जवाब देने को कहा. इस पर उन्होंने स्पष्टीकरण देते हुए कहा था कि उनके बयान को गलत तरीके सेपेश किया गया था.

फुलवारीशरीफ में दर्ज FIR में 26 नाम : गौरतलब है कि 3 संदिग्धों की पटना में गिरफ्तारी के बाद कुल 26 संदिग्धों पर FIR दर्ज की गई थी. अतहर परवेज और जलालुद्दीन के अलावा 24 और संदिग्ध हैं जो लोगों को बरगलाने का काम करते थे. एफआईआर में दर्ज नामों में 1- समीम अख्तर, 2-रियाज मॉरिफ, 3-सनाउल्लाह, 4-तौसिफ, 5-महबूब आलम, 6-एहसान परवेज, 7-मो. सलमान, 8-मो. रसलान (सचिव, बिहार-बंगाल क्षेत्रीय समिति PFI), 9-महबूब-ऊर-रहमान, 10- इम्तियाज दाऊद, 11-महबूब अलम, 12-खलीकुर जमा, 13-मो. अमीन आलम (टीचर ट्रेनिंग कॉलेज गोनपुरा फुलवारीशरीफ के कर्मचारी), 14-जिशान अहमद, 15-रियाज अहमद, 16-मंजर परवेज, 17- नुरुद्दीन जंगी ऊर्फ एडवोकेट नुरुद्दीन, 18- मो. रियाज (PFI का राष्ट्रीय नेता), 19- मो. अंसारुल हक (मिथिलांचल यूनिट का निदेशक प्रभारी), 20- मंजहरुल इस्लाम, 21- अब्दुर्रहमान, 22 मो. मुस्तकिन, 23- अरमान मलिक, 24- परवेज आलम (राज्य कमेटी सदस्य PFI मिथिलांचल), ये वो लोग हैं जो समय समय पर फुलवारीशरीफ आकर ब्रेनवॉश करते थे. भारत को 2047 तक इस्लामिक राष्ट्र बनाने की दिशा में काम करते थे. अब तक इन आरोपियों में 9 की गिरफ्तारी हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल: PFI के फंडिंग से जुड़े मामले की जांच करेगा ED

पटना: आरएसएस से पीएफआई की तुलना (Comparing RSS to PFI) करने पर पटना SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो के खिलाफ लिखित शिकायत (FIR on Patna SSP Manavjit Singh Dhillon) दर्ज कराई गई है. अश्विनी गुप्ता ने अपने लिखित शिकायत में हौज खास थाने में भारतीय दंड विधान संहिता के तहत FIR दर्ज कराया है. उनपर U/S 153A 153B 295A 499 और 500 की धाराओं में शिकायत दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें-'PFI में RSS की तरह ट्रेनिंग दी जाती है..' ये क्या बोल गए पटना SSP

बता दें कि 14 जुलाई को फुलवारीशरीफ टेरर मॉड्यूल के खुलासे के बाद खुद पटना एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी जिसमें उन्होंने गिरफ्तार तीन लोगों के काम के तरीके को डिस्क्राइब कर रहे थे इसी दौरान उन्होंने कह दिया कि ये लोग ठीक वैसे ही अपने सदस्यों को ट्रेनिंग देते हैं जैसे आरएसएस देती है.

पटना एसएसपी का वो बयान जिसपर दर्ज हुआ FIR: 'ये पता चला है कि इनका ऑर्गनाइजेशन बेसिकली मस्जिद और मदरसे में यूथ को मोबलाइज करती थी. ये लगातार कट्टरपंथ की ओर कार्यशील थे. इनकी कार्यप्रणाली ऐसी थी जैसे आरएसएस की शाखा होती है. आर्गनाइज करते हैं और लाठी की शारीरिक ट्रेनिंग देते हैं. उसी तरीके से ये लोग भी फिजिकल ट्रेनिंग देते थे. इसी के साथ अपना एजेंडे था उसके साथ यूथ का ब्रेनवॉश करने का काम कर रहे थे'

ADG ने जारी किया शोकॉज नोटिस : एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने विवादित बयान (Patna SSP Controversial Statement) को लेकर पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो को कारण बताओ शोकौज नोटिस जारी किया था. नोटिस के माध्यम से एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने एसएसपी पूछा आखिर ऐसा बयान क्यूं दिया. 48 घंटे के अंदर SSP को जवाब देने को कहा. इस पर उन्होंने स्पष्टीकरण देते हुए कहा था कि उनके बयान को गलत तरीके सेपेश किया गया था.

फुलवारीशरीफ में दर्ज FIR में 26 नाम : गौरतलब है कि 3 संदिग्धों की पटना में गिरफ्तारी के बाद कुल 26 संदिग्धों पर FIR दर्ज की गई थी. अतहर परवेज और जलालुद्दीन के अलावा 24 और संदिग्ध हैं जो लोगों को बरगलाने का काम करते थे. एफआईआर में दर्ज नामों में 1- समीम अख्तर, 2-रियाज मॉरिफ, 3-सनाउल्लाह, 4-तौसिफ, 5-महबूब आलम, 6-एहसान परवेज, 7-मो. सलमान, 8-मो. रसलान (सचिव, बिहार-बंगाल क्षेत्रीय समिति PFI), 9-महबूब-ऊर-रहमान, 10- इम्तियाज दाऊद, 11-महबूब अलम, 12-खलीकुर जमा, 13-मो. अमीन आलम (टीचर ट्रेनिंग कॉलेज गोनपुरा फुलवारीशरीफ के कर्मचारी), 14-जिशान अहमद, 15-रियाज अहमद, 16-मंजर परवेज, 17- नुरुद्दीन जंगी ऊर्फ एडवोकेट नुरुद्दीन, 18- मो. रियाज (PFI का राष्ट्रीय नेता), 19- मो. अंसारुल हक (मिथिलांचल यूनिट का निदेशक प्रभारी), 20- मंजहरुल इस्लाम, 21- अब्दुर्रहमान, 22 मो. मुस्तकिन, 23- अरमान मलिक, 24- परवेज आलम (राज्य कमेटी सदस्य PFI मिथिलांचल), ये वो लोग हैं जो समय समय पर फुलवारीशरीफ आकर ब्रेनवॉश करते थे. भारत को 2047 तक इस्लामिक राष्ट्र बनाने की दिशा में काम करते थे. अब तक इन आरोपियों में 9 की गिरफ्तारी हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल: PFI के फंडिंग से जुड़े मामले की जांच करेगा ED

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.