अयोध्या: मशहूर फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत (Film Actress Kangana Ranaut)अपनी नई फिल्म तेजस (Movie Tejas) की सफलता के लिए भगवान श्री राम का आशीर्वाद लेने अयोध्या पहुंची. गुरुवार की दोपहर लगभग 12 बजे फिल्म अभिनेत्री राम जन्मभूमि परिसर के वीआईपी गेट नंबर 11 से मंदिर के अंदर दाखिल हुईं. यहां पर उन्होंने भगवान रामलला का दर्शन और पूजन किया.
पुजारी ने कंगना रनौत का किया स्वागत
फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने दर्शन पूजन करने की बाद निर्माणाधीन भगवान राम के मंदिर को भी देखा और तस्वीरें खींची. राम लला का दर्शन करते समय पुजारी ने कंगना रनौत का रामनामा भेंट कर स्वागत किया. करीब 10 मिनट तक फिल्म अभिनेत्री भगवान रामलला को निहारती रही. इसके बाद बाहर निकलकर मीडिया से मुखातिब हुईं.
वेटिकन सिटी से भी भव्य होगी अयोध्या का राम मंदिर
मीडिया से बात करते हुए मशहूर फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि "मुझे बहुत खुशी है कि आज मैं अयोध्या आई हूं. भगवान का भव्य राम मंदिर बन रहा है, जो कि ऐतिहासिक है. जिस प्रकार से ईसाई समुदाय के लिए वेटिकन सिटी बेहद पवित्र है. उसी प्रकार से अयोध्या का भी विकास हो रहा है और अयोध्या पूरे विश्व के लोगों की धार्मिक आस्था का केंद्र बनेगी. राम मंदिर और महाराज दशरथ जी का महल सीता रसोई के साथ सभी मंदिरों का सौंदरीकरण हो रहा है. यह प्रमाण है कि भगवान राम का अयोध्या में जन्म हुआ और इसी अयोध्या धाम में भगवान ने अपनी लीला की".
मंदिर निर्माण के लिए पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
अयोध्या में चल रहे मंदिर निर्माण की प्रगति को देखने के बाद कंगना रनौत काफी खुश नजर आईं. उन्होंने कहा कि "आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है. इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वह धन्यवाद देती हैं. मोदी सरकार के प्रयास से ही मंदिर निर्माण का सपना साकार हो रहा है. वह भगवान राम लला के दर्शन करने के लिए आई थीं.
फिल्म तेजस को लेकर कहा
फिल्म अभिनेत्री ने अपनी आने वाली फिल्म तेजस को लेकर कहा कि यह फिल्म वायु सेना पर आधारित है. उसमें राम मंदिर का भी महत्वपूर्ण स्थान है. उन्होंने अपनी फिल्म की सफलता के लिए भगवान राम से आशीर्वाद भी मांगा है. मीडिया से बात करने के बाद कंगना रनौत ने जय श्री राम का उद्घोष भी किया.
यह भी पढ़ें- फिल्मी सितारों से सजी रामनगरी की डिजिटल रामलीला, आप भी देखें...