मुजफ्फरनगर: जिले में एक बच्चे को दूसरे बच्चों के द्वारा पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक शिक्षिका एक बच्चे को कक्षा में खड़ाकर अन्य बच्चों से चांटे लगवा रही है. इसी के साथ शिक्षिका एक युवक से बातें करते हुए आपत्तिजनक शब्द का भी प्रयोग कर रही है. वहीं, वायरल वीडियो में गाली गलौज भी सुनाई दे रही है. वहीं, पीड़ित बच्चा मुस्लिम बताया जा रहा है.
वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षिका के व्यवहार की निंदा शुरू हो गई है. वहीं, वीडियो को गंभीरता से लेते हुए बीएसए ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मामले में महिला शिक्षिका के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है.
गौरतलब है कि वायरल वीडियो मुजफ्फरनगर के खुब्बापुर गांव के नेहा पब्लिक स्कूल का बताया जा रहा है. शिक्षिका तृप्ता ने एक छात्र को धर्म के आधार पर अन्य छात्रों से थप्पड़ लगवाए हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होते ही शिक्षिका तृप्ता के व्यवहार की लोग निंदा कर रहे हैं.
वहीं, इस मामले में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बाताया कि आज थाना मंसूरपुर पुलिस को सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो सामने आया है. इसमें एक महिला टीचर द्वारा एक बच्चे को टेबल याद नहीं करने पर क्लास के अन्य बच्चों द्वारा पिटाई करवा रही है. वीडियो में कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी भी की जा रही है. इस संबंध में जांच की गई और स्कूल के प्रिंसिपल से बात की गई तो यह तथ्य प्रकाश में आया कि महिला टीचर द्वारा आपत्तिजनक बात कहने की पुष्टि हुई है. वीडियो बना रहा शख्स भी इस बात की पुष्टि कर रहा है. बीएसए को भी अवगत करा दिया गया है. बच्चे के साथ जो मारपीट की जा रही है. उसके संबंध में टीचर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं, शिक्षिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Watch: बेटे ने पिता को पेड़ से उल्टा लटकाया, वीडियो वायरल