ETV Bharat / bharat

राजस्थान के बीकानेर में राकेश टिकैत बोले, आंदोलन से ही देश बचेगा - Rakesh Tikait in Bikaner of Rajasthan

किसान नेता राकेश टिकैत सोमवार को राजस्थान में बीकानेर के दौरे पर रहे. यहां जिला कलेक्ट्रेट के सामने एमएसपी सहित अन्य मुद्दों को लेकर किसानों की महापंचायत हुई. पढ़िए ईटीवी भारत से राकेश टिकैत की खास बातचीत.

Rakesh Tikait in Bikaner
राकेश टिकैत
author img

By

Published : Aug 29, 2022, 6:50 PM IST

बीकानेर. केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि कानूनों को वापिस करवाने में किसान यूनियन और किसान नेता राकेश टिकैत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. अब किसानों की समस्या को लेकर राकेश टिकैत पूरे देश का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को टिकैत बीकानेर के दौरे पर रहे. जहां जिला कलेक्टर के सामने किसानों की महापंचायत का आयोजन (Farmers Mahapanchayat in Bikaner) हुआ. इसमें एमएसपी लागू करवाने सहित अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान ईटीवी भारत ने किसान नेता राकेश टिकैत से खास बातचीत की.

देश आंदोलन से चल सकता है : राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों की बहुत सारी समस्याएं हैं, जिन्हें हल करवाना (Rakesh Tikait in Bikaner) बाकी है. साथ ही उन्होंने कहा कि देश आंदोलन से ही चल सकता है. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनाव में जिस तरह का माहौल हुआ वो किसी से छिपा हुआ नहीं है. भाजपा पर सीधा आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि वे बेईमानी से चुनाव जीते हैं और आगे भी ऐसा ही करेंगे. गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टैनी के उन पर दिए बयानों पर जवाब देते हुए कहा कि यह उनकी बौखलाहट है. एक दुखी आदमी क्या करेगा? उनका बेटा जेल में है और दुखी आत्मा ऐसी ही बातें करता है.

आंदोलन से ही देश बचेगा, टिकैत का बड़ा बयान

पढ़ें. किसान नेता राकेश टिकैत का भाजपा पर हमला, देश में बड़े आंदोलन की चेतावनी

राज्य सरकार के भी गलत निर्णय पर विरोध : आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि हम (Rakesh Tikait Targets BJP) संघर्ष करने वाले लोग हैं. राजस्थान में भी सरकार कुछ गलत करेगी तो हम उसके खिलाफ भी आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि अब लोग जाति, धर्म, मजहब के नाम पर बंट रहे हैं.

ओबीसी आरक्षण का मुद्दा : जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के साथ गलत कर रही रही है. लेकिन राजस्थान में भी ओबीसी आरक्षण के वर्गीकरण में जिस तरह से गड़बड़ हो रही है, उसको लेकर भी बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कई जगह पर हमने बैठक की है और अब आने वाली लड़ाई किसी मुद्दे को लेकर होगी.

बीकानेर. केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि कानूनों को वापिस करवाने में किसान यूनियन और किसान नेता राकेश टिकैत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. अब किसानों की समस्या को लेकर राकेश टिकैत पूरे देश का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को टिकैत बीकानेर के दौरे पर रहे. जहां जिला कलेक्टर के सामने किसानों की महापंचायत का आयोजन (Farmers Mahapanchayat in Bikaner) हुआ. इसमें एमएसपी लागू करवाने सहित अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान ईटीवी भारत ने किसान नेता राकेश टिकैत से खास बातचीत की.

देश आंदोलन से चल सकता है : राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों की बहुत सारी समस्याएं हैं, जिन्हें हल करवाना (Rakesh Tikait in Bikaner) बाकी है. साथ ही उन्होंने कहा कि देश आंदोलन से ही चल सकता है. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनाव में जिस तरह का माहौल हुआ वो किसी से छिपा हुआ नहीं है. भाजपा पर सीधा आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि वे बेईमानी से चुनाव जीते हैं और आगे भी ऐसा ही करेंगे. गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टैनी के उन पर दिए बयानों पर जवाब देते हुए कहा कि यह उनकी बौखलाहट है. एक दुखी आदमी क्या करेगा? उनका बेटा जेल में है और दुखी आत्मा ऐसी ही बातें करता है.

आंदोलन से ही देश बचेगा, टिकैत का बड़ा बयान

पढ़ें. किसान नेता राकेश टिकैत का भाजपा पर हमला, देश में बड़े आंदोलन की चेतावनी

राज्य सरकार के भी गलत निर्णय पर विरोध : आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि हम (Rakesh Tikait Targets BJP) संघर्ष करने वाले लोग हैं. राजस्थान में भी सरकार कुछ गलत करेगी तो हम उसके खिलाफ भी आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि अब लोग जाति, धर्म, मजहब के नाम पर बंट रहे हैं.

ओबीसी आरक्षण का मुद्दा : जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के साथ गलत कर रही रही है. लेकिन राजस्थान में भी ओबीसी आरक्षण के वर्गीकरण में जिस तरह से गड़बड़ हो रही है, उसको लेकर भी बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कई जगह पर हमने बैठक की है और अब आने वाली लड़ाई किसी मुद्दे को लेकर होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.