ETV Bharat / bharat

सीएम योगी 24 घंटे में रोक सकते हैं फ्रांस के दंगे, जर्मन प्रोफेसर ने किया ट्वीट - Yogi Adityanath Office Tweet

फ्रांस में दंगा रोकने के लिए जर्मन प्रोफेसर एन. जॉन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर ट्वीट किया है. इस ट्वीट को भाजपाई खेमे ने लपक लिया है और योगी माॅडल की तारीफ में जुट गए हैं.

c
c
author img

By

Published : Jul 1, 2023, 1:37 PM IST

Updated : Jul 1, 2023, 5:10 PM IST

जर्मन प्रोफेसर ने ट्वीट पर भाजपा प्रवक्ता की राय.

लखनऊ : दुनिया के मशहूर चिकित्सक प्रोफेसर एन. जॉन कैंम ने दंगों को रोकने को लेकर योगी आदित्यनाथ के मॉडल की तारीफ की है. उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि फ्रांस में दंगा रोकने के लिए योगी मॉडल अपनाना चाहिए. उन्होंने मांग की है कि भारत से योगी आदित्यनाथ को फ्रांस में भेजना चाहिए, ताकि वह 24 घंटे में यहां दंगे रोकवा दें. जिसके जवाब में योगी आदित्यनाथ के ऑफिस की ओर से कहा गया है कि पूरी दुनिया आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मॉडल की तारीफ कर रही है. वहीं, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस ट्वीट को फर्जी बताया है.

  • Whenever extremism fuels riots, chaos engulfs and law & order situation arises in any part of the globe, the World seeks solace and yearns for the transformative "Yogi Model" of Law & Order established by Maharaj Ji in Uttar Pradesh. https://t.co/xyFxd1YBpi

    — Yogi Adityanath Office (@myogioffice) July 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जर्मन प्रोफेसर एन. जॉन का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छा गए हैं और दंगों को रोकने के लिए उनके जो प्रयास हैं उन पर भी चर्चा हो रही है. खास तौर पर दंगाइयों से रिकवरी और बुलडोजर मॉडल पर भी बात की जा रही है. प्रोफेसर एन. जॉन के ट्वीट के जवाब में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऑफिस की ओर से अधिकृत ट्वीट किया गया कि जब भी विश्व के किसी भी हिस्से में उग्रवाद दंगे भड़काता है, अराजकता फैलती है और कानून एवं व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होती है तो दुनिया सांत्वना तलाशती है और उत्तर प्रदेश में सीएम योगी द्वारा स्थापित कानून एवं व्यवस्था के परिवर्तनकारी "योगी मॉडल" की मांग की जाती है.

यूरोप के जाने माने डॉक्टर प्रोफेसर एन. जॉन कैम की फ्रांस में दंगों से निपटने के लिए सीएम योगी को भेजने की मांग पर भाजपा प्रवक्ता हीरो बाजपेई ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यही खास बात है. दंगाइयों की कौम से वे सख्ती से निपटते हैं. दंगाइयों से रिकवरी कराते हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के घरों पर बुलडोजर चलवा देते हैं. पूरी दुनिया इस बात को मान रही है. प्रोफेसर जाॅन को भी योगी की बात भा गई है. इसलिए उन्होंने फ्रांस के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मांग की है.

  • भाई, भाई, भाई! फिरंगियों की तारीफ़ के इतने भूके हैं की किसी फर्जी अकाउंट के ट्वीट से खुश हो रहे हैं?! झूठे एनकाउंटर, ग़ैर-क़ानूनी बुलडोज़र कार्यवाही और कमज़ोरों को निशाना बनाना कोई परिवर्तनकारी नीति नहीं है, ये जम्हूरियत का विनाश है। “योगी माडल” का सच तो हमने लखीमपुर खीरी और… https://t.co/UV0S3jcWrB

    — Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) July 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जर्मन प्रोफेसर एन. जॉन के ट्वीट को फर्जी करार दिया है. ओवैसी ने ट्वीट कर कहा है कि 'भाई, भाई, भाई! फिरंगियों की तारीफ के इतने भूखें हैं कि किसी फर्जी अकाउंट के ट्वीट से खुश हो रहे हैं?! झूठे एनकाउंटर, गैर-क़ानूनी बुलडोजर कार्यवाही और कमज़ोरों को निशाना बनाना कोई परिवर्तनकारी नीति नहीं है, ये जम्हूरियत का विनाश है. “योगी माडल” का सच तो हमने लखीमपुर खीरी और हाथरस में देखा था.

यह भी पढ़ें : मणिपुर में स्कूल 8 जुलाई तक बंद रहेंगे

जर्मन प्रोफेसर ने ट्वीट पर भाजपा प्रवक्ता की राय.

लखनऊ : दुनिया के मशहूर चिकित्सक प्रोफेसर एन. जॉन कैंम ने दंगों को रोकने को लेकर योगी आदित्यनाथ के मॉडल की तारीफ की है. उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि फ्रांस में दंगा रोकने के लिए योगी मॉडल अपनाना चाहिए. उन्होंने मांग की है कि भारत से योगी आदित्यनाथ को फ्रांस में भेजना चाहिए, ताकि वह 24 घंटे में यहां दंगे रोकवा दें. जिसके जवाब में योगी आदित्यनाथ के ऑफिस की ओर से कहा गया है कि पूरी दुनिया आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मॉडल की तारीफ कर रही है. वहीं, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस ट्वीट को फर्जी बताया है.

  • Whenever extremism fuels riots, chaos engulfs and law & order situation arises in any part of the globe, the World seeks solace and yearns for the transformative "Yogi Model" of Law & Order established by Maharaj Ji in Uttar Pradesh. https://t.co/xyFxd1YBpi

    — Yogi Adityanath Office (@myogioffice) July 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जर्मन प्रोफेसर एन. जॉन का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छा गए हैं और दंगों को रोकने के लिए उनके जो प्रयास हैं उन पर भी चर्चा हो रही है. खास तौर पर दंगाइयों से रिकवरी और बुलडोजर मॉडल पर भी बात की जा रही है. प्रोफेसर एन. जॉन के ट्वीट के जवाब में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऑफिस की ओर से अधिकृत ट्वीट किया गया कि जब भी विश्व के किसी भी हिस्से में उग्रवाद दंगे भड़काता है, अराजकता फैलती है और कानून एवं व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होती है तो दुनिया सांत्वना तलाशती है और उत्तर प्रदेश में सीएम योगी द्वारा स्थापित कानून एवं व्यवस्था के परिवर्तनकारी "योगी मॉडल" की मांग की जाती है.

यूरोप के जाने माने डॉक्टर प्रोफेसर एन. जॉन कैम की फ्रांस में दंगों से निपटने के लिए सीएम योगी को भेजने की मांग पर भाजपा प्रवक्ता हीरो बाजपेई ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यही खास बात है. दंगाइयों की कौम से वे सख्ती से निपटते हैं. दंगाइयों से रिकवरी कराते हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के घरों पर बुलडोजर चलवा देते हैं. पूरी दुनिया इस बात को मान रही है. प्रोफेसर जाॅन को भी योगी की बात भा गई है. इसलिए उन्होंने फ्रांस के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मांग की है.

  • भाई, भाई, भाई! फिरंगियों की तारीफ़ के इतने भूके हैं की किसी फर्जी अकाउंट के ट्वीट से खुश हो रहे हैं?! झूठे एनकाउंटर, ग़ैर-क़ानूनी बुलडोज़र कार्यवाही और कमज़ोरों को निशाना बनाना कोई परिवर्तनकारी नीति नहीं है, ये जम्हूरियत का विनाश है। “योगी माडल” का सच तो हमने लखीमपुर खीरी और… https://t.co/UV0S3jcWrB

    — Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) July 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जर्मन प्रोफेसर एन. जॉन के ट्वीट को फर्जी करार दिया है. ओवैसी ने ट्वीट कर कहा है कि 'भाई, भाई, भाई! फिरंगियों की तारीफ के इतने भूखें हैं कि किसी फर्जी अकाउंट के ट्वीट से खुश हो रहे हैं?! झूठे एनकाउंटर, गैर-क़ानूनी बुलडोजर कार्यवाही और कमज़ोरों को निशाना बनाना कोई परिवर्तनकारी नीति नहीं है, ये जम्हूरियत का विनाश है. “योगी माडल” का सच तो हमने लखीमपुर खीरी और हाथरस में देखा था.

यह भी पढ़ें : मणिपुर में स्कूल 8 जुलाई तक बंद रहेंगे

Last Updated : Jul 1, 2023, 5:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.