ETV Bharat / bharat

राहुल को ईरानी का जवाब, 'नहीं बेची जाएगी देश की संपत्ति, आप अपने रोजगार खोने से हैं चिंतित' - राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोपों पर स्मृति ईरानी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि 70 सालों में इतने बड़े पैमाने पर छह लाख करोड़ रुपये के मौद्रीकरण का लक्ष्य नहीं रखा गया और यह सत्य है. उन्होंने कहा कि अगर राहुल सुबह का अखबार भी पढ़ लेते तो बड़ी कृपा होती. स्मृति ईरानी से बात की ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने. आइए जानते हैं केंद्रीय मंत्री ने और क्या कुछ कहा...

स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी
author img

By

Published : Aug 24, 2021, 8:56 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार किया है. ईरानी ने कहा कि भारत सरकार ने स्पष्ट कहा है कि कोई भी संपत्ति बेची नहीं जाएगी, इनका मौद्रीकरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी को मौद्रीकरण से ईर्ष्या है तो उन्हें बताना चाहिए कि साल 2006 में जब तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने एयरपोर्ट का निजीकरण किया जा रहा था, तब क्या राहुल और उनका पूरा कुनबा देश बेच रहा था ?

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान ईरानी ने सवाल किया कि क्या जब मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे के मौद्रिकरण के बाद महाराष्ट्र की तिजोरी में आठ हजार करोड़ रुपये डालने का प्रयास किया तो क्या वे प्रदेश बेच रहे थे ?

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से खास बातचीत.

निजीकरण को लेकर नीति बनाए जाने संबंधी राहुल गांधी की टिप्पणी पर स्मृति ईरानी ने कहा कि क्या राहुल ये कहना चाहते हैं कि जब तक निजीकरण में कांग्रेस को किट बैग नहीं मिलेगा, तब तक वह ठीक नहीं है ?

रोजगार अगर खत्म हुआ है तो राहुल का हुआ है, देश के युवा सुरक्षित

रोजगार पर राहुल गांधी के बयान को लेकर स्मृति ईरानी तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि रोजगार अगर खत्म हुआ है तो राहुल का हुआ है, देश के युवा सुरक्षित हैं, उनकी चिंता न करें.

सरकार ने 70 साल में बनी देश की पूंजी बेच दी : राहुल
बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने National Monetisation Pipeline को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि पीएम ने सबकुछ बेच दिया. उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना काल में जनता की मदद नहीं की.कांग्रेस नेता ने कहा, नरेंद्र मोदी और भाजपा का एक नारा था कि '70 साल में कुछ नहीं हुआ' और कल वित्त मंत्री ने जो भी 70 साल में इस देश की पूंजी बनी थी, उसे बेचने का फैसला ले लिया है, मतलब प्रधानमंत्री ने सब कुछ बेच दिया.'

राहुल ने कहा, 'हम निजीकरण के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन हमारी निजीकरण योजना का तर्क था. हमने रणनीतिक उद्योगों का निजीकरण नहीं किया और हम रेलवे को रणनीतिक उद्योग मानते हैं क्योंकि यह लाखों और करोड़ लोगों को ट्रांसपोर्ट करता है और बहुत से लोगों को रोजगार भी देता है.'

यह भी पढ़ें- National Monetisation Pipeline पर बरसे राहुल, कहा- सरकार ने 70 साल में बनी देश की पूंजी बेच दी

आज संविधान की धज्जियां उड़ाई गईं
नारायण राणे की गिरफ्तारी के प्रकरण पर स्मृति ईरानी ने कहा कि आज संविधान की धज्जियां उड़ाई गईं. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने जिस तरीके से कार्रवाई की है, यह पूरे देश और महाराष्ट्र की जनता के लिए चिंता का कारण है.

स्मृति ईरानी ने कहा कि जनआशीर्वाद यात्रा को महाराष्ट्र की जनता का समर्थन मिला है, ऐसे में भाजपा की लोकप्रियता के कारण भाजपा नेता पर कार्रवाई की गई है.

विपक्ष बदले की राजनीति कर रहा

पश्चिम बंगाल वाली बदले की राजनीति महाराष्ट्र में भी दिख रही है क्या ? इस सवाल पर स्मृति ईरानी ने कहा कि विपक्ष बदले की राजनीति कर रहा है, भाजपा बदलाव की राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि विपक्ष को लगता है कि भाजपा का कार्यकर्ता छटपटा जाएगा, लेकिन ऐसी घटनाओं से भाजपा और मजबूत बनकर उभरती है.

पंजाब कांग्रेस में चल रही खटपट और कांग्रेस अध्यक्ष के सलाहकार मलविंदर सिंह माली की देशविरोधी बयानबाजी को लेकर स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी ने अगर इस मुद्दे पर प्रेस वार्ता में कोई बात नहीं की तो यही लगता है कि उनका टैक्टिकल सपोर्ट है. ऐसा नहीं होता तो वे बोलते. कोई भी देशभक्त बोलता.

स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस बिखरे या न बिखरे इससे भाजपा को कोई सरोकार नहीं है. उन्होंने कहा कि देश नहीं बिखरना चाहिए.

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार किया है. ईरानी ने कहा कि भारत सरकार ने स्पष्ट कहा है कि कोई भी संपत्ति बेची नहीं जाएगी, इनका मौद्रीकरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी को मौद्रीकरण से ईर्ष्या है तो उन्हें बताना चाहिए कि साल 2006 में जब तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने एयरपोर्ट का निजीकरण किया जा रहा था, तब क्या राहुल और उनका पूरा कुनबा देश बेच रहा था ?

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान ईरानी ने सवाल किया कि क्या जब मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे के मौद्रिकरण के बाद महाराष्ट्र की तिजोरी में आठ हजार करोड़ रुपये डालने का प्रयास किया तो क्या वे प्रदेश बेच रहे थे ?

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से खास बातचीत.

निजीकरण को लेकर नीति बनाए जाने संबंधी राहुल गांधी की टिप्पणी पर स्मृति ईरानी ने कहा कि क्या राहुल ये कहना चाहते हैं कि जब तक निजीकरण में कांग्रेस को किट बैग नहीं मिलेगा, तब तक वह ठीक नहीं है ?

रोजगार अगर खत्म हुआ है तो राहुल का हुआ है, देश के युवा सुरक्षित

रोजगार पर राहुल गांधी के बयान को लेकर स्मृति ईरानी तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि रोजगार अगर खत्म हुआ है तो राहुल का हुआ है, देश के युवा सुरक्षित हैं, उनकी चिंता न करें.

सरकार ने 70 साल में बनी देश की पूंजी बेच दी : राहुल
बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने National Monetisation Pipeline को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि पीएम ने सबकुछ बेच दिया. उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना काल में जनता की मदद नहीं की.कांग्रेस नेता ने कहा, नरेंद्र मोदी और भाजपा का एक नारा था कि '70 साल में कुछ नहीं हुआ' और कल वित्त मंत्री ने जो भी 70 साल में इस देश की पूंजी बनी थी, उसे बेचने का फैसला ले लिया है, मतलब प्रधानमंत्री ने सब कुछ बेच दिया.'

राहुल ने कहा, 'हम निजीकरण के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन हमारी निजीकरण योजना का तर्क था. हमने रणनीतिक उद्योगों का निजीकरण नहीं किया और हम रेलवे को रणनीतिक उद्योग मानते हैं क्योंकि यह लाखों और करोड़ लोगों को ट्रांसपोर्ट करता है और बहुत से लोगों को रोजगार भी देता है.'

यह भी पढ़ें- National Monetisation Pipeline पर बरसे राहुल, कहा- सरकार ने 70 साल में बनी देश की पूंजी बेच दी

आज संविधान की धज्जियां उड़ाई गईं
नारायण राणे की गिरफ्तारी के प्रकरण पर स्मृति ईरानी ने कहा कि आज संविधान की धज्जियां उड़ाई गईं. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने जिस तरीके से कार्रवाई की है, यह पूरे देश और महाराष्ट्र की जनता के लिए चिंता का कारण है.

स्मृति ईरानी ने कहा कि जनआशीर्वाद यात्रा को महाराष्ट्र की जनता का समर्थन मिला है, ऐसे में भाजपा की लोकप्रियता के कारण भाजपा नेता पर कार्रवाई की गई है.

विपक्ष बदले की राजनीति कर रहा

पश्चिम बंगाल वाली बदले की राजनीति महाराष्ट्र में भी दिख रही है क्या ? इस सवाल पर स्मृति ईरानी ने कहा कि विपक्ष बदले की राजनीति कर रहा है, भाजपा बदलाव की राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि विपक्ष को लगता है कि भाजपा का कार्यकर्ता छटपटा जाएगा, लेकिन ऐसी घटनाओं से भाजपा और मजबूत बनकर उभरती है.

पंजाब कांग्रेस में चल रही खटपट और कांग्रेस अध्यक्ष के सलाहकार मलविंदर सिंह माली की देशविरोधी बयानबाजी को लेकर स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी ने अगर इस मुद्दे पर प्रेस वार्ता में कोई बात नहीं की तो यही लगता है कि उनका टैक्टिकल सपोर्ट है. ऐसा नहीं होता तो वे बोलते. कोई भी देशभक्त बोलता.

स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस बिखरे या न बिखरे इससे भाजपा को कोई सरोकार नहीं है. उन्होंने कहा कि देश नहीं बिखरना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.