ETV Bharat / bharat

'पपी' की तरह कांपते हैं सीएम, बोम्मई ने दिया ऐसा जवाब

author img

By

Published : Jan 4, 2023, 5:08 PM IST

Updated : Jan 4, 2023, 6:45 PM IST

कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और भाजपा नेताओं को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता पीएम के सामने 'पपी' की तरह रहते हैं.

siddaramaiah
कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्दारमैया

बेंगलुरु : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने पीएम मोदी और भाजपा नेताओं को लेकर अपमानजनक भाषाओं का प्रयोग किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता पीएम मोदी के सामने 'पपी' की तरह रहते हैं. सिद्धारमैया ने यह भी कहा कि ये नेता पीएम मोदी के सामने 'कांपते' हैं. पूर्व सीएम ने कहा कि 15वें फाइनेंशियल कमीशन ने कर्नाटक को 5495 करोड़ रुपये देने की सिफारिश की थी. लेकिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसे रिलीज नहीं किया.

  • CM Bommai & others (Karnataka BJP leaders) are like puppies in front of PM Modi. You all shiver in front of him. In 15th pay commission, recommendation was to give Rs 5,495 cr to Karnataka as special allowance, but our FM Sitharaman didn't provide it: Karnataka LoP Siddaramaiah pic.twitter.com/GZnmAhhjJM

    — ANI (@ANI) January 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आपको बता दें कि इससे पहले भी कई मौकों पर कांग्रेस और भाजपा के नेताओं के बीच जुबानी जंग होती रही है. दोनों ही ओर से आपत्तिजनक बयान दिए जाते रहे हैं. यहां तक कि जेडीएस की ओर से भी कई बार ऐसे बयान दिए गए, जिसको लेकर खूब हंगामा हुआ था. जेडीएस नेता और पूर्व सीएम एचडी कुमार स्वामी ने गृह अमित शाह को 'जोसेफ गोएबल्स' बताया था. गोएबल्स हिटलर के लिए प्रोपेगेंडा का काम किया करता था.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने बुधवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई पर निशाना साधते हुए कहा कि वह (बोम्मई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने एक ‘पिल्ले’ की तरह हैं. राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सिद्धारमैया ने 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुरूप राज्य में 5,495 करोड़ रुपये लाने में कथित तौर पर विफल रहने को लेकर मुख्यमंत्री के खिलाफ यह टिप्पणी की. वहीं, मुख्यमंत्री बोम्मई ने उन पर पलटवार करते हुए कहा कि सिद्धारमैया का बयान उनके (कांग्रेस नेता के) व्यक्तित्व को प्रदर्शित करता है. बोम्मई ने कहा कि वह एक ‘वफादार कुत्ते’ की तरह राज्य की जनता के प्रति वफादार हैं.

बोम्मई ने कहा कि मोदी ‘कामधेनु’ (गाय) की तरह हैं, जिन्होंने कर्नाटक को कई परियोजनाएं दी हैं, जो देश की आजादी के बाद कभी नहीं हुई थी. सिद्धरमैया ने बुधवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए बोम्मई को कुछ साहस दिखाने की चुनौती दी. कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘बसवराज बोम्मई, आप नरेंद्र मोदी के सामने एक पिल्ले की तरह हैं. आप उनके सामने कांपते हैं.’’

सिद्धारमैया ने कहा कि 15वें वित्त आयोग ने अपनी अंतरिम रिपोर्ट में कर्नाटक के लिए विशेष आवंटन के रूप में 5,495 करोड़ रुपये की सिफारिश की थी. उन्होंने दावा किया, कर्नाटक से राज्यसभा सदस्य एवं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त आयोग के अध्यक्ष एन के सिंह को पत्र में लिखा कि 5,495 करोड़ रुपये देना हमारे लिए संभव नहीं है. उन्होंने सिंह से इस मुद्दे को छोड़ने के लिए कहा.’’

सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री से कहा, ''कर्नाटक से लोकसभा में भाजपा के 25 सदस्य हैं. आप (बोम्मई) कर्नाटक में ऑपरेशन लोटस के जरिए सत्ता में आए. यदि आपमें हिम्मत है तो केंद्र से 5,495 करोड़ रुपये लेकर दिखाएं.'' इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बोम्मई ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जनता नेता प्रतिपक्ष को करारा जवाब देगी. बोम्मई ने बेल्लारी में संवाददाताओं से कहा, ''यह बयान कांग्रेस नेता के व्यक्तित्व को प्रदर्शित करता है.''

बोम्मई ने कहा कि वफादार माने जाने वाले जानवर कुत्ते की तरह, वह भी वफादार रहेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा, ''मैंने सिद्धरमैया की तरह समाज को नहीं बांटा है. हमने दुर्भाग्य बांटने वाली कांग्रेस के विपरीत खुशियां दी है.'' बोम्मई ने संवाददाताओं से कहा, ''नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक को 6,000 किलोमीटर का राजमार्ग दिया, जो आजादी के बाद के समय में एक रिकॉर्ड है. उन्होंने बेंगलुरु-मैसुरु राजमार्ग परियोजना, मंगलुरु-करवार बंदरगाह और कलासा-बंडुरा परियोजना को भी मंजूरी दी है.''

बोम्मई ने कहा कि आने वाले दिनों में ऊपरी कृष्णा परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित कर अनुदान जारी किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी प्रमुख शहरों के लिए स्मार्ट सिटी परियोजना को मंजूरी दी गई है. उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के शासन काल में ऐसा नहीं था. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी महत्वपूर्ण परियोजनाएं मोदी ने ही दी हैं.

ये भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्रिमंडल की 19,744 करोड़ रुपये के हरित हाइड्रोजन मिशन को हरी झंडी

बेंगलुरु : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने पीएम मोदी और भाजपा नेताओं को लेकर अपमानजनक भाषाओं का प्रयोग किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता पीएम मोदी के सामने 'पपी' की तरह रहते हैं. सिद्धारमैया ने यह भी कहा कि ये नेता पीएम मोदी के सामने 'कांपते' हैं. पूर्व सीएम ने कहा कि 15वें फाइनेंशियल कमीशन ने कर्नाटक को 5495 करोड़ रुपये देने की सिफारिश की थी. लेकिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसे रिलीज नहीं किया.

  • CM Bommai & others (Karnataka BJP leaders) are like puppies in front of PM Modi. You all shiver in front of him. In 15th pay commission, recommendation was to give Rs 5,495 cr to Karnataka as special allowance, but our FM Sitharaman didn't provide it: Karnataka LoP Siddaramaiah pic.twitter.com/GZnmAhhjJM

    — ANI (@ANI) January 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आपको बता दें कि इससे पहले भी कई मौकों पर कांग्रेस और भाजपा के नेताओं के बीच जुबानी जंग होती रही है. दोनों ही ओर से आपत्तिजनक बयान दिए जाते रहे हैं. यहां तक कि जेडीएस की ओर से भी कई बार ऐसे बयान दिए गए, जिसको लेकर खूब हंगामा हुआ था. जेडीएस नेता और पूर्व सीएम एचडी कुमार स्वामी ने गृह अमित शाह को 'जोसेफ गोएबल्स' बताया था. गोएबल्स हिटलर के लिए प्रोपेगेंडा का काम किया करता था.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने बुधवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई पर निशाना साधते हुए कहा कि वह (बोम्मई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने एक ‘पिल्ले’ की तरह हैं. राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सिद्धारमैया ने 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुरूप राज्य में 5,495 करोड़ रुपये लाने में कथित तौर पर विफल रहने को लेकर मुख्यमंत्री के खिलाफ यह टिप्पणी की. वहीं, मुख्यमंत्री बोम्मई ने उन पर पलटवार करते हुए कहा कि सिद्धारमैया का बयान उनके (कांग्रेस नेता के) व्यक्तित्व को प्रदर्शित करता है. बोम्मई ने कहा कि वह एक ‘वफादार कुत्ते’ की तरह राज्य की जनता के प्रति वफादार हैं.

बोम्मई ने कहा कि मोदी ‘कामधेनु’ (गाय) की तरह हैं, जिन्होंने कर्नाटक को कई परियोजनाएं दी हैं, जो देश की आजादी के बाद कभी नहीं हुई थी. सिद्धरमैया ने बुधवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए बोम्मई को कुछ साहस दिखाने की चुनौती दी. कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘बसवराज बोम्मई, आप नरेंद्र मोदी के सामने एक पिल्ले की तरह हैं. आप उनके सामने कांपते हैं.’’

सिद्धारमैया ने कहा कि 15वें वित्त आयोग ने अपनी अंतरिम रिपोर्ट में कर्नाटक के लिए विशेष आवंटन के रूप में 5,495 करोड़ रुपये की सिफारिश की थी. उन्होंने दावा किया, कर्नाटक से राज्यसभा सदस्य एवं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त आयोग के अध्यक्ष एन के सिंह को पत्र में लिखा कि 5,495 करोड़ रुपये देना हमारे लिए संभव नहीं है. उन्होंने सिंह से इस मुद्दे को छोड़ने के लिए कहा.’’

सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री से कहा, ''कर्नाटक से लोकसभा में भाजपा के 25 सदस्य हैं. आप (बोम्मई) कर्नाटक में ऑपरेशन लोटस के जरिए सत्ता में आए. यदि आपमें हिम्मत है तो केंद्र से 5,495 करोड़ रुपये लेकर दिखाएं.'' इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बोम्मई ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जनता नेता प्रतिपक्ष को करारा जवाब देगी. बोम्मई ने बेल्लारी में संवाददाताओं से कहा, ''यह बयान कांग्रेस नेता के व्यक्तित्व को प्रदर्शित करता है.''

बोम्मई ने कहा कि वफादार माने जाने वाले जानवर कुत्ते की तरह, वह भी वफादार रहेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा, ''मैंने सिद्धरमैया की तरह समाज को नहीं बांटा है. हमने दुर्भाग्य बांटने वाली कांग्रेस के विपरीत खुशियां दी है.'' बोम्मई ने संवाददाताओं से कहा, ''नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक को 6,000 किलोमीटर का राजमार्ग दिया, जो आजादी के बाद के समय में एक रिकॉर्ड है. उन्होंने बेंगलुरु-मैसुरु राजमार्ग परियोजना, मंगलुरु-करवार बंदरगाह और कलासा-बंडुरा परियोजना को भी मंजूरी दी है.''

बोम्मई ने कहा कि आने वाले दिनों में ऊपरी कृष्णा परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित कर अनुदान जारी किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी प्रमुख शहरों के लिए स्मार्ट सिटी परियोजना को मंजूरी दी गई है. उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के शासन काल में ऐसा नहीं था. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी महत्वपूर्ण परियोजनाएं मोदी ने ही दी हैं.

ये भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्रिमंडल की 19,744 करोड़ रुपये के हरित हाइड्रोजन मिशन को हरी झंडी

Last Updated : Jan 4, 2023, 6:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.