सुलतानपुर: भजन गायिका अनुराधा पौडवाल रविवार रात को सुलतानपुर पहुंचीं. उन्होंने बीजेपी सरकार के कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि 50 साल पहले संगीन को यह मुकाम हासिल नहीं था, जो आज है. उन्होंने युवा पीढ़ी से संगीत की दिशा में और साधना से आगे बढ़ने का आह्वान किया.
पद्मश्री से सम्मानित भजन गायिका अनुराधा पौडवाल ने आज के युवाओं से साधना संगीत में और सुधार का आह्वान किया. शहर के शेमफोर्ट विद्यालय की तरफ से आयोजित देवी भगवती जागरण में वे शिरकत करने सुलतानपुर पहुंचीं. उन्होंने भगवान शिव समेत सुविख्यात अपने भजन को दोहराया और लोगों को भाव विभोर कर दिया. इस मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं मौजूद रहे. श्रद्धालुओं ने हाथ हिलाकर भजन गायिका अनुराधा पौडवाल का अभिवादन किया.
भजन गायिका अनुराधा पौडवाल ने कहा कि संगीत भारत की शान रहा है. जिस देश में वे पैदा हुई हैं, वहां संगीत का बहुत ही मान है. संगीत कपड़े की मिल नहीं है, यह तो भाव प्रधान विषय है. उन्होंने कहा कि यह संभव नहीं है कि बहुत एल्बम एक साथ आएं. आज की बेटियों को जब वे देखती हैं तो उनकी संगीत के प्रति लगन और साधना को देखकर अच्छा लगता है. सरकार भी संगीत को बढ़ावा देने की दिशा में अच्छा काम कर रही है. 50 साल पहले तो ऐसा नहीं था. जिन्हें संगीत सीखने की तमन्ना होती है. उनके रास्ते में विद्यालय की कमी आड़े हाथ नहीं आती. वह कैसे भी संगीत की दिशा में आगे बढ़ते चले जाते हैं. संगीत के ट्रेडिशनल रूप को आगे बढ़ाते जाइए.
यह भी पढ़ें: Gorakhpur News: सीएम योगी ने कहा- यूपी में निवेशकों और उनकी पूंजी की सुरक्षा की गारंटी