श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि बिजबेहरा के शितिपोरा इलाके में यह मुठभेड़ हुई. मारे गए आतंकवादियों की पहचान अनंतनाग के चाकवानगुंड निवासी इश्फाक गनी और अवंतीपुरा के डोगरीपुरा निवासी यावर अयूब डार के रूप में हुई है. दोनों प्रतिबंधित संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के सदस्य थे.
कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि दोनों कई आतंकवादी घटनाओं में शामिल थे. उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं. इसके अलावा कुछ अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है. जानकारी के अनुसार, जम्मू कश्मीर पुलिस ने शनिवार को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया है. आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि विश्वसनीय इनपुट के आधार पर पुलिस, सेना की 3 आरआर और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने जिले के शत्तीपोरा गांव में तलाशी अभियान शुरू किया.
-
#AnantnagEncounterUpdate: Killed #terrorists identified as Ishfaq Ah Ganie R/O Chakwangund, #Anantnag & Yawar Ayub Dar R/O Dogripora, #Awantipora, affiliated with proscribed #terror outfit HM. The duo were involved in several #terror crimes: IGP Kashmir@JmuKmrPolice https://t.co/ymypajOgQW
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) May 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#AnantnagEncounterUpdate: Killed #terrorists identified as Ishfaq Ah Ganie R/O Chakwangund, #Anantnag & Yawar Ayub Dar R/O Dogripora, #Awantipora, affiliated with proscribed #terror outfit HM. The duo were involved in several #terror crimes: IGP Kashmir@JmuKmrPolice https://t.co/ymypajOgQW
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) May 28, 2022#AnantnagEncounterUpdate: Killed #terrorists identified as Ishfaq Ah Ganie R/O Chakwangund, #Anantnag & Yawar Ayub Dar R/O Dogripora, #Awantipora, affiliated with proscribed #terror outfit HM. The duo were involved in several #terror crimes: IGP Kashmir@JmuKmrPolice https://t.co/ymypajOgQW
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) May 28, 2022
आईजीपी कश्मीर के अनुसार छिपे हुए आतंकवादियों ने तलाशी दल पर गोलीबारी की जिसके परिणामस्वरूप मुठभेड़ हुई. पुलिस ने बताया कि गांव और आसपास के इलाकों में पुलिस और सुरक्षा बलों की भारी तैनाती के कुछ मिनट बाद मुठभेड़ हुई. आतंकवादियों के पास सुरक्षाबलों के साथ लंबी मुठभेड़ का समय नहीं मिला. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्हें तुरंत गोली मार दी गई.
यह भी पढ़ें- जमानत पर रिहा हुए पीडीपी नेता वहीद पारा से मिलीं महबूबा मुफ्ती