श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है. अब तक कि जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है. पुलिस और सुरक्षा बलों ने पाहू इलाके में आतंकियों की घेरे बंदी कर ली है. इस एनकाउंटर में जवानों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया है.
सुरक्षाबलों को मुखबिरों से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पुलिस के साथ मिलकर चिन्हित इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया. इस दौरान आतंकियों ने पुलिस टीम पर गोलियां चलाईं जिसके बाद जवानों ने पूरे इलाके की घेरे बंदी कर गोलीबारी शुरू कर दी.
सेना के अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलायीं और जवाबी कार्रवाई के साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गई. अधिकारी ने बताया कि तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है. जबकि मुठभेड़ जारी है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.
आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने पुलवामा में जारी मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए बताया, इस मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकी फंसे हुए थे. तलाशी अभियान के दौरान वो घबरा गए और जवानों पर फायरिंग कर दी जिसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तीनों आतंकियों को जहन्नुम की राह दिखा दी.
यह भी पढ़ें- काकापुरा रेलवे स्टेशन हमले में शामिल आतंकवादी को पुलिस ने किया गिरफ्तार