ETV Bharat / bharat

मूसेवाला मर्डर: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो गैंगस्टर ढेर, तीन पुलिसकर्मी घायल - पंजाब क्राइम न्यूज़

अमृतसर जिले के अटारी के चिचा भकना गांव में गैंगस्टरों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में दो गैंगस्टर मारे गए. गोलीबारी में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. एक मीडियाकर्मी को भी पैर में गोली लगी है. पुलिस ने घटनास्थल से एके-47 भी बरामद किया है.

पंजाब मुसेवाला मर्डर: अटारी में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ जारी, एक गैंगस्टर ढेर
पंजाब मुसेवाला मर्डर: अटारी में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ जारी, एक गैंगस्टर ढेर
author img

By

Published : Jul 20, 2022, 2:20 PM IST

Updated : Jul 20, 2022, 8:37 PM IST

अमृतसर: अमृतसर में पंजाब पुलिस ने गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या में शामिल दोनों शूटर को मुठभेड़ में ढेर कर दिया. इस दौरान पंजाब पुलिस के तीन जवान जख्मी हो गए. वहीं गोलीबारी में एक मीडियाकर्मी भी घायल हो गया. पुलिस ने घटनास्थल से एक एके-47, एक पिस्टल के अलावा एक बैग बरामद किया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया की बैग की जांच फोरेंसिक टीम के द्वारा किए जाने के बाद ही पता चल सकेगा कि उसमें क्या है.

मुठभेड़ के बाद जानकारी देते पुलिस अधिकारी

बताया जाता है कि शूटर जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह उर्फ मनु कुसा गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल थे. घटना को अंजाम देने के बाद से ही ये दोनों फरार थे. आज दोनों के भकना गांव में छिपे होने की सूचना मिलने के बाद पंजाब पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की. इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. चार घंटे से अधिक समय तक चली मुठभेड़ के दोनों शूटर को पुलिस ने ढेर कर दिया. मुठभेड़ में पुलिस के जवान बलजिंदर सिंह, सुरिंदरपाल सिंह और सुखदेव सिंह जख्मी घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.

देखें वीडियो

मुठभेड़ खत्म होने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने दो शूटर के मारे जाने के साथ ही तीन पुलिसकर्मियों के घायल होने की जानकारी दी. साथ ही उन्होंने बरामद असलहे के अलावा अन्य जानकारी साझा की.

देखें वीडियो

इससे पहले अमृतसर के एसएचओ सुखबीर सिंह ने कहा था कि अभी कुछ कहा नहीं जा सकता कि ये गैंगस्टर हैं या आतंकी हैं. पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ को देखते हुए लोगों से घरों में रहने को कहा गया. उस स्थान से गोलियां चलने की आवाजें सुनाईं दे रहीं थीं. वहीं मुठभेड़ के बाद पुलिस ने फायरिंग बंद कर दी. पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे थे. जहां पर ये बदमाश छिपे हुए थे, वह एक पुरानी हवेली है.

अटारी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ जारी

बता दें कि गायक शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मानसा गांव में कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. सीसीटीवी फुटेज में रूपा और कुसा 21 जून को मोगा जिले में समालसर में मोटरसाइकिल पर बैठे दिखाई दिए थे.

अमृतसर: अमृतसर में पंजाब पुलिस ने गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या में शामिल दोनों शूटर को मुठभेड़ में ढेर कर दिया. इस दौरान पंजाब पुलिस के तीन जवान जख्मी हो गए. वहीं गोलीबारी में एक मीडियाकर्मी भी घायल हो गया. पुलिस ने घटनास्थल से एक एके-47, एक पिस्टल के अलावा एक बैग बरामद किया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया की बैग की जांच फोरेंसिक टीम के द्वारा किए जाने के बाद ही पता चल सकेगा कि उसमें क्या है.

मुठभेड़ के बाद जानकारी देते पुलिस अधिकारी

बताया जाता है कि शूटर जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह उर्फ मनु कुसा गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल थे. घटना को अंजाम देने के बाद से ही ये दोनों फरार थे. आज दोनों के भकना गांव में छिपे होने की सूचना मिलने के बाद पंजाब पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की. इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. चार घंटे से अधिक समय तक चली मुठभेड़ के दोनों शूटर को पुलिस ने ढेर कर दिया. मुठभेड़ में पुलिस के जवान बलजिंदर सिंह, सुरिंदरपाल सिंह और सुखदेव सिंह जख्मी घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.

देखें वीडियो

मुठभेड़ खत्म होने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने दो शूटर के मारे जाने के साथ ही तीन पुलिसकर्मियों के घायल होने की जानकारी दी. साथ ही उन्होंने बरामद असलहे के अलावा अन्य जानकारी साझा की.

देखें वीडियो

इससे पहले अमृतसर के एसएचओ सुखबीर सिंह ने कहा था कि अभी कुछ कहा नहीं जा सकता कि ये गैंगस्टर हैं या आतंकी हैं. पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ को देखते हुए लोगों से घरों में रहने को कहा गया. उस स्थान से गोलियां चलने की आवाजें सुनाईं दे रहीं थीं. वहीं मुठभेड़ के बाद पुलिस ने फायरिंग बंद कर दी. पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे थे. जहां पर ये बदमाश छिपे हुए थे, वह एक पुरानी हवेली है.

अटारी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ जारी

बता दें कि गायक शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मानसा गांव में कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. सीसीटीवी फुटेज में रूपा और कुसा 21 जून को मोगा जिले में समालसर में मोटरसाइकिल पर बैठे दिखाई दिए थे.

Last Updated : Jul 20, 2022, 8:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.