ETV Bharat / bharat

Elon Musk Affair: गूगल के सह-संस्थापक ने दायर की तलाक की अर्जी

एलन मस्क के निजी जीवन के बारे में खुलासे की कड़ी में एक ताजा मामला सामने आया है. एलन मस्क के निकोल शनहान के साथ कथित अफेयर को लेकर गूगल के सह-संस्थापक सर्गेई ब्रिन ने तलाक के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Elon Musk Affair
गूगल के सह-संस्थापक ने दायर की तलाक की अर्जी
author img

By

Published : Jul 25, 2022, 11:02 AM IST

हैदराबाद: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गूगल के सह-संस्थापक सर्गेई ब्रिन ने पत्नी से तलाक के लिए अर्जी दायर कर दी है. ऐसा उन्होंने इसलिए किया क्योंकि उन्हें पता चल गया था कि उनकी पत्नी का एलन मस्क के साथ अफेयर है. यह जानने के बाद उन्होंने एलन मस्क की कंपनियों में अपने निजी निवेश को बेचने के निर्देश भी दिये हैं.

रिपोर्ट के अनुसार टेस्ला के सह-संस्थापक 51 वर्षीय मस्क का गूगल के सह-संस्थापक सर्गेई ब्रिन की 48 वर्षीय पत्नी निकोल शनहान (Nicole Shanahan) के साथ कथित अफेयर है. मस्क ने दिसंबर की शुरुआत में मियामी में निकोल शनहान के साथ कथित संबंध स्थापित किए थे. इन दोनों के बीच दोस्ती काफी लंबी है. ज्ञात हो कि वर्ष 2008 के वित्तीय संकट के दौरान एलन मस्क को सर्गेई ब्रिन ने आर्थिक मदद की थी.

सर्गेई ब्रिन ने शहनाहन से तलाक के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी. वहीं, एलन मस्क की कंपनियों में सर्गेई ब्रिन ने कितना निवेश किया है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. साथ ही उनके शेयरों की बिक्री हुई है या नहीं इसके बारे में भी कोई रिपोर्ट नहीं है. मीडिया रिपोर्ट अनुसार मस्क 242 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं.

ये भी पढ़ें- पॉलिसीबाजार की आईटी प्रणाली हुई हैक, कंपनी ने कहा- ग्राहकों का डेटा सुरक्षित

दूसरी ओर 94.6 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ सर्गेई ब्रिन आठवें पायदान पर हैं. एलन मस्क के निजी जीवन के बारे में खुलासे की कड़ी में यह सबसे ताजा मामला है. इस साल की शुरुआत में एक खबर आई थी कि वो अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप ‘न्यूरालिंक' में कार्यरत एक वरिष्ठ महिला अधिकारी से पैदा हुए जुड़वा बच्चों के पिता बन गए हैं.

खबर यह भी है कि मस्क की एक अन्य कंपनी ‘स्पेसएक्स' के एक महिला कर्मचारी को कंपनी की ओर से 250,000 डॉलर का भुगतान किया गया था क्योंकि महिला ने उनके खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया था. हालांकि, एलन मस्क ने इसका खंडन करते हुए कहा था कि ये सब मनगढंत है और साजिश है. ऐसा उन्हें बदनाम करने के लिए किया गया.

हैदराबाद: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गूगल के सह-संस्थापक सर्गेई ब्रिन ने पत्नी से तलाक के लिए अर्जी दायर कर दी है. ऐसा उन्होंने इसलिए किया क्योंकि उन्हें पता चल गया था कि उनकी पत्नी का एलन मस्क के साथ अफेयर है. यह जानने के बाद उन्होंने एलन मस्क की कंपनियों में अपने निजी निवेश को बेचने के निर्देश भी दिये हैं.

रिपोर्ट के अनुसार टेस्ला के सह-संस्थापक 51 वर्षीय मस्क का गूगल के सह-संस्थापक सर्गेई ब्रिन की 48 वर्षीय पत्नी निकोल शनहान (Nicole Shanahan) के साथ कथित अफेयर है. मस्क ने दिसंबर की शुरुआत में मियामी में निकोल शनहान के साथ कथित संबंध स्थापित किए थे. इन दोनों के बीच दोस्ती काफी लंबी है. ज्ञात हो कि वर्ष 2008 के वित्तीय संकट के दौरान एलन मस्क को सर्गेई ब्रिन ने आर्थिक मदद की थी.

सर्गेई ब्रिन ने शहनाहन से तलाक के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी. वहीं, एलन मस्क की कंपनियों में सर्गेई ब्रिन ने कितना निवेश किया है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. साथ ही उनके शेयरों की बिक्री हुई है या नहीं इसके बारे में भी कोई रिपोर्ट नहीं है. मीडिया रिपोर्ट अनुसार मस्क 242 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं.

ये भी पढ़ें- पॉलिसीबाजार की आईटी प्रणाली हुई हैक, कंपनी ने कहा- ग्राहकों का डेटा सुरक्षित

दूसरी ओर 94.6 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ सर्गेई ब्रिन आठवें पायदान पर हैं. एलन मस्क के निजी जीवन के बारे में खुलासे की कड़ी में यह सबसे ताजा मामला है. इस साल की शुरुआत में एक खबर आई थी कि वो अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप ‘न्यूरालिंक' में कार्यरत एक वरिष्ठ महिला अधिकारी से पैदा हुए जुड़वा बच्चों के पिता बन गए हैं.

खबर यह भी है कि मस्क की एक अन्य कंपनी ‘स्पेसएक्स' के एक महिला कर्मचारी को कंपनी की ओर से 250,000 डॉलर का भुगतान किया गया था क्योंकि महिला ने उनके खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया था. हालांकि, एलन मस्क ने इसका खंडन करते हुए कहा था कि ये सब मनगढंत है और साजिश है. ऐसा उन्हें बदनाम करने के लिए किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.