नई दिल्ली: ऊंची कूद एथलीट मरियप्पन थंगावेलु सहित दो अन्य पैरा एथलीटों और छह सहायक स्टाफ टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भाग लेने के लिए बुधवार को टोक्यो पहुंच गए. भारत ने पैरालंपिक शुरू होने से कुछ दिन पहले ही टोक्यो के लिए अपना पहला जत्था भेजा है. मरियप्पन जिन्होंने रियो में स्वर्ण पदक जीता था, वह टोक्यो में भारत के ध्वजावाहक होंगे.
मरियप्पन के साथ डिस्कस थ्रोअर विनोद कुमार और पुरुष भाला फेंक एथलीट तेक चंद भी टोक्यो पहुंच गए हैं.
यह भी पढ़ें: भारतीय खिलाड़ियों का पहला दल टोक्यो पैरालंपिक के लिए रवाना
टोक्यो रवाना होने से पहले भारतीय दल को केंद्रिय युवा मामले एंव खेल मंत्रालय, भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) और भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) के सदस्यों ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विदाई दी.
यह भी पढ़ें: पेरिस ओलंपिक की तैयारी तेज...टॉप्स एथलीटों की मदद के लिए नई नीति, कोचों की नियुक्ति शीघ्र
गत 17 अगस्त को भारतीय दल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की थी. जहां उन्होंने जीवन में इतनी सारी बाधाओं को पार करने के लिए पैरा एथलीटों की सराहना की.
भारत ने टोक्यो पैरालंपिक में अपना सबसे बड़ा दल भेजा है, जिसमें 54 एथलीट भाग लेंगे. टोक्यो पैरालंपिक का आयोजन 24 अगस्त से पांच सितंबर तक चलेगा.