मुरादाबादः जिले में रविवार दोपहर को भीषण सड़क हादसा हो गया. सवारियों से भरी टाटा मैजिक को एक डीसीएम ने टक्कर मार दी. इस हादसे में अभी तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 15 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि टाटा मैजिक में 23 लोग सवार थे. सभी रामपुर के किसी शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. इस बीच वे हादसे के शिकार हो गए. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.
हादसा जिले के भगतपुर थानाक्षेत्र में हुआ है. गांव कोरवाकु के अब्बास, भाई शब्बीर परिजनों के साथ बहन के बेटे और बेटी की शादी में शामिल होने रामपुर जा रहे थे. टाटा मैजिक में उनके परिवार के 26 लोग सवार थे. जैसे ही उनकी टाटा मैजिक दलतपुर काशीराम रोड पर पहुंची सामने से तेज रफ्तार से आ रहे डीसीएम ने उनके वाहन में टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही दोनों वाहन पलट गए. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. कई ग्रामीण मदद के लिए दौड़ पड़े. सूचना पर पुलिस पहुंच गई.
दो महिलाओं और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोपहर में मृतक संख्या बढ़कर सात हो गई थी. वहीं शाम को एक और घायल ने दम तोड़ दिया. अब तक इस हादसे में आठ लोग दम तोड़ चुके हैं. मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए हैं. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. कई प्रशासनिक अफसर भी मौके पर पहुंच गए हैं. घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
मृतकों में आसिफा, राजिया, हनीफ, मोहम्मद, आलम, गुसराफा, मुनिजा, हुकूमत और जुबेर शामिल हैं. वहीं, घायल इमरान, अब्बास, ईशतकार, सोबिया, शाइस्ता, तराना, फरहान बुशरा, हुसैन अली, अरशदा, सोफिया, तरन्नुम, बिलाल, कुंबरा और अलीशा का अस्पताल में इलाज चल रहा है. सीडीओ सुमित यादव ने आठ लोगों की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि 15 घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
(अपडेट जारी)