ETV Bharat / bharat

गोवा कांग्रेस के 8 विधायकों ने पार्टी छोड़ी, बोले- गॉड ने हमें बीजेपी के पास भेजा - Congress Collapses In Goa

गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के आठ विधायक बीजेपी में शामिल (Goa Congress MLAs Join BJP) हो गए हैं. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सदानंद शेत तानवड़े की मौजूदगी में इन विधायकों ने भाजपा का दामन थामा. वहीं, कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद विधायकों ने कहा कि हमें गॉड ने भारतीय जनता पार्टी के पास भेजा है.

Goa Congress MLAs Join BJP
गोवा कांग्रेस विधायक भाजपा में शामिल
author img

By

Published : Sep 14, 2022, 11:00 AM IST

Updated : Sep 15, 2022, 10:50 AM IST

पणजी: गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत समेत कांग्रेस (Goa Congress) के आठ विधायक बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल (Goa Congress MLAs Join BJP) हो गए, जिसे विपक्षी दल के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. इसके साथ ही 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में कांग्रेस के सदस्यों की संख्या घटकर तीन रह गई है. आठ विधायक मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष सदानंद शेत तानवड़े की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए.

भाजपा ने इस साल मार्च में हुए विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर अपनी सत्ता बरकरार रखी थी. भाजपा के पहले 20 विधायक थे. अब कांग्रेस विधायकों की संख्या 11 से गिरकर तीन रह गई है. भाजपा में शामिल होने वाले कांग्रेस के आठ विधायकों में कामत, माइकल लोबो, डेलिला लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, संकल्प अमोनकर, एलेक्सियो सिक्वेरा और रूडोल्फ फर्नांडिस शामिल हैं. इनकी औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल होने से पहले एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें वे सावंत के साथ बैठे दिख रहे हैं. वहीं, कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद विधायकों ने कहा कि हमें गॉड ने भारतीय जनता पार्टी के पास भेजा है.

  • Goa | I went to a temple, asked Gods & Goddesses that this (joining BJP) is in my mind, what should I do... God said, you go ahead, don't worry: Former Congress MLA Digambar Kamat, after joining BJP (14.09) pic.twitter.com/Nne2X9Q3zI

    — ANI (@ANI) September 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले, लोबो ने कहा कि यहां कांग्रेस के विधायक दल की बैठक में भाजपा के साथ विलय का प्रस्ताव पारित किया गया. कांग्रेस के तीन अन्य विधायक युरी अलेमाओ, एल्टोन डि’कोस्टा और कार्लोस एल्वेयर्स फरेरा प्रस्ताव पारित किए जाते समय उपस्थित नहीं थे.

  • Goa | 8 Congress MLAs incl Digambar Kamat, Michael Lobo, Delilah Lobo, Rajesh Phaldesai, Kedar Naik, Sankalp Amonkar, Aleixo Sequeira & Rudolf Fernandes to join BJP today; also met with CM Pramod Sawant pic.twitter.com/rAffvBqMzB

    — ANI (@ANI) September 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, सीएम सावंत ने पत्रकारों से कहा कि सदन में भाजपा विधायकों की संख्या बढ़कर 28 हो जाने की पृष्ठभूमि में मंत्रिमंडल में फेरबदल पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है. सावंत ने कहा कि कांग्रेस के आठ विधायक बिना शर्त भाजपा में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास अब 28 विधायक हैं और उसे विधानसभा में कुल मिलाकर 33 विधायकों का समर्थन प्राप्त है. सावंत ने कहा कि 'कांग्रेस छोड़ो यात्रा' गोवा से शुरू हो गई है.

यह भी पढ़ें- गोवा विधायक ने पीएम मोदी से की स्मृति ईरानी को बर्खास्त करने की मांग

पणजी: गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत समेत कांग्रेस (Goa Congress) के आठ विधायक बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल (Goa Congress MLAs Join BJP) हो गए, जिसे विपक्षी दल के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. इसके साथ ही 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में कांग्रेस के सदस्यों की संख्या घटकर तीन रह गई है. आठ विधायक मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष सदानंद शेत तानवड़े की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए.

भाजपा ने इस साल मार्च में हुए विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर अपनी सत्ता बरकरार रखी थी. भाजपा के पहले 20 विधायक थे. अब कांग्रेस विधायकों की संख्या 11 से गिरकर तीन रह गई है. भाजपा में शामिल होने वाले कांग्रेस के आठ विधायकों में कामत, माइकल लोबो, डेलिला लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, संकल्प अमोनकर, एलेक्सियो सिक्वेरा और रूडोल्फ फर्नांडिस शामिल हैं. इनकी औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल होने से पहले एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें वे सावंत के साथ बैठे दिख रहे हैं. वहीं, कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद विधायकों ने कहा कि हमें गॉड ने भारतीय जनता पार्टी के पास भेजा है.

  • Goa | I went to a temple, asked Gods & Goddesses that this (joining BJP) is in my mind, what should I do... God said, you go ahead, don't worry: Former Congress MLA Digambar Kamat, after joining BJP (14.09) pic.twitter.com/Nne2X9Q3zI

    — ANI (@ANI) September 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले, लोबो ने कहा कि यहां कांग्रेस के विधायक दल की बैठक में भाजपा के साथ विलय का प्रस्ताव पारित किया गया. कांग्रेस के तीन अन्य विधायक युरी अलेमाओ, एल्टोन डि’कोस्टा और कार्लोस एल्वेयर्स फरेरा प्रस्ताव पारित किए जाते समय उपस्थित नहीं थे.

  • Goa | 8 Congress MLAs incl Digambar Kamat, Michael Lobo, Delilah Lobo, Rajesh Phaldesai, Kedar Naik, Sankalp Amonkar, Aleixo Sequeira & Rudolf Fernandes to join BJP today; also met with CM Pramod Sawant pic.twitter.com/rAffvBqMzB

    — ANI (@ANI) September 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, सीएम सावंत ने पत्रकारों से कहा कि सदन में भाजपा विधायकों की संख्या बढ़कर 28 हो जाने की पृष्ठभूमि में मंत्रिमंडल में फेरबदल पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है. सावंत ने कहा कि कांग्रेस के आठ विधायक बिना शर्त भाजपा में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास अब 28 विधायक हैं और उसे विधानसभा में कुल मिलाकर 33 विधायकों का समर्थन प्राप्त है. सावंत ने कहा कि 'कांग्रेस छोड़ो यात्रा' गोवा से शुरू हो गई है.

यह भी पढ़ें- गोवा विधायक ने पीएम मोदी से की स्मृति ईरानी को बर्खास्त करने की मांग

Last Updated : Sep 15, 2022, 10:50 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.