ETV Bharat / bharat

पूर्वी रेलवे सोमवार से उपनगरीय ईएमयू और लोकल ट्रेन सेवाएं शुरू करेगा

पूर्वी रेलवे पश्चिम बंगाल में अपने अधिकार क्षेत्र में लगभग छह महीने के बाद आम जनता के लिए सामान्य समय सारिणी के अनुसार उपनगरीय ईएमयू और अन्य लोकल ट्रेन सेवाएं सोमवार से शुरू करेगा. इस दौरान कोविड संबंधी मानदंडों का पालन किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

रेलवे
रेलवे
author img

By

Published : Oct 31, 2021, 8:31 PM IST

कोलकाता : पूर्वी रेलवे पश्चिम बंगाल में अपने अधिकार क्षेत्र में लगभग छह महीने के बाद आम जनता के लिए सामान्य टाइमटेबल के अनुसार उपनगरीय ईएमयू और अन्य लोकल ट्रेन सेवाएं सोमवार से शुरू करेगा. इस दौरान कोविड संबंधी मानदंडों का पालन किया जाएगा. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

पूर्वी रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक सियालदाह मंडल में 920 से अधिक जबकि हावड़ा मंडल में 480 से अधिक ट्रेन सेवाओं का संचालन होगा.

पश्चिम बंगाल सरकार ने कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के तहत अपने नवीनतम आदेश में 50 प्रतिशत यात्रियों की क्षमता के साथ अंत:राज्यीय लोकल ट्रेनों के संचालन की अनुमति दी है.

गौरतलब है कि पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी रेलवे अपने-अपने क्षेत्रों में कुछ विशेष ट्रेनों का संचालन पहले से ही कर रहा है.

पढ़ें : पूर्वोत्तर में पूरी तरह बिजली से चलने वाली पहली यात्री ट्रेन कामाख्या स्टेशन पहुंची

दरअसल, कोविड-19 महामारी की दूसरी भयावह लहर के कारण उपनगरीय ईएमयू और अन्य लोकल ट्रेन सेवाओं को सात मई से निलंबित कर दिया गया था.

पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता एकलव्य चक्रवर्ती ने कहा, पूर्वी रेलवे पश्चिम बंगाल सरकार की सलाह के अनुसार 50 प्रतिशत यात्रियों की क्षमता के साथ उपनगरीय ईएमयू सेवाओं सहित अंत:राज्यीय पैसेंजर ट्रेन सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए तैयार है.

(पीटीआई-भाषा)

कोलकाता : पूर्वी रेलवे पश्चिम बंगाल में अपने अधिकार क्षेत्र में लगभग छह महीने के बाद आम जनता के लिए सामान्य टाइमटेबल के अनुसार उपनगरीय ईएमयू और अन्य लोकल ट्रेन सेवाएं सोमवार से शुरू करेगा. इस दौरान कोविड संबंधी मानदंडों का पालन किया जाएगा. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

पूर्वी रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक सियालदाह मंडल में 920 से अधिक जबकि हावड़ा मंडल में 480 से अधिक ट्रेन सेवाओं का संचालन होगा.

पश्चिम बंगाल सरकार ने कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के तहत अपने नवीनतम आदेश में 50 प्रतिशत यात्रियों की क्षमता के साथ अंत:राज्यीय लोकल ट्रेनों के संचालन की अनुमति दी है.

गौरतलब है कि पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी रेलवे अपने-अपने क्षेत्रों में कुछ विशेष ट्रेनों का संचालन पहले से ही कर रहा है.

पढ़ें : पूर्वोत्तर में पूरी तरह बिजली से चलने वाली पहली यात्री ट्रेन कामाख्या स्टेशन पहुंची

दरअसल, कोविड-19 महामारी की दूसरी भयावह लहर के कारण उपनगरीय ईएमयू और अन्य लोकल ट्रेन सेवाओं को सात मई से निलंबित कर दिया गया था.

पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता एकलव्य चक्रवर्ती ने कहा, पूर्वी रेलवे पश्चिम बंगाल सरकार की सलाह के अनुसार 50 प्रतिशत यात्रियों की क्षमता के साथ उपनगरीय ईएमयू सेवाओं सहित अंत:राज्यीय पैसेंजर ट्रेन सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए तैयार है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.