बरेली: अक्सर लोग आपने बेटे-बेटी, दोस्तों या रिश्तेदारों का बर्थडे धूमधाम से मनाते हैं. लेकिन, जिले के एक दंपति ने पालतू दोनों कुत्तों अपने बच्चों की तरह ही धूमधाम से जन्मदिन मनाया. इस सेलिब्रेशन में जमकर डीजे बजा. यही नहीं दोस्त, रिश्तेदार भी शरीक हुए और उपहार भी दिया.
जन्मदिन पार्टी में रिश्तेदारों को भी किया आमंत्रित: दरअसल, बोहित गांव के रहने वाले दंपति रेनू और श्याम विहारी ने दो कुत्ते लालू और भूरा पाल रखे हैं. ये दोनों कुत्ते 15 अगस्त को एक साल के हो गए. दंपति दोनों कुत्तों को अपने बच्चों की तरह पालते हैं. क्योंकि, इनकी कोई संतान नहीं है. इसी कमी को पूरा करने के लिए दोनों कुत्तों का मंगलवार को जन्मदिन मनाने का प्लान बनाया. पालतू कुत्तों के जन्मदिन को लेकर दंपति ने शानदार तैयारी की. केक काटने से लेकर पार्टी तक का आयोजन किया. जन्मदिन पार्टी में मेहमानों को भी आमंत्रित किया गया. पार्टी में आए मेहमानों ने जन्मदिन पर कुत्तों को गिफ्ट भी दिया.
एक साल पहले दंपति दोनों को लाए थे घर: रेनू ने बताया कि गांव में ही रहकर पति की खेतीबाड़ी में हाथ बटांती हैं. एक दिन गांव में ही एक कुतिया ने दो पिल्लों को जन्म दिया. इसके बाद वह दोनों को अपने घर ले आईं. घर लाकर दोनों का नाम लालू और भूरा रखा. अब एक साल पूरा होने पर दोनों का जन्मदिन मनाया.
परिवार के लिए दोनों बहुत लकी: रेनू ने बताया कि उसका पूरा परिवार और आसपास के लोग दोनों कुत्तों को बहुत प्यार करते हैं. लालू और भूरा उन सभी के लिए बहुत लकी हैं. इसलिए उनके जन्मदिन पर दिल खोलकर खर्च किया. रिश्तेदारों को आमंत्रित किया. लोगों को आमंत्रित कर केक काटकर खिलाया. लोगों ने दोनों कुत्तों को गिफ्ट भी दिए.
दोनों कुत्तों के नाम करेंगे संपत्ति: श्याम विहारी ने कहा कि उन्होंने दोनों कुत्तों के जन्मदिन को लेकर पहले से तैयारी की थी. सभी के सहयोग से जन्मदिन शानदार तरीके से मनाया गया. वह लालू और भूरा को बच्चे की तरह प्यार देते हैं. श्याम विहारी ने बताया कि लालू और भूरा दोनों को वह अपनी औलाद की तरह मानते हैं. उनकी कोई भी संतान नहीं है. परिवार के और लोग जायदाद पर बुरी नजर रखते हैं. इसलिए वह अपनी संपत्ति दोनों कुत्तों के नाम करेंगे. यह दोनों भैरो बाबा हैं. इनका जन्मदिन अपनी हैसियत के हिसाब से मनाया है. अगले साल और अच्छे से दोनों का जन्मदिन मनाएंगे. यह दोनों मेरी संतान की तरह हैं.
यह भी पढ़ें: 63 जिलों के DM सीएम योगी की नजर में खराब, पहली बार यूपी के तहसीलदार बनेंगे IAS