ETV Bharat / bharat

केजरीवाल का ट्विटर पर छलका दर्द, LG जितना डांटते हैं उतना तो मेरी बीवी भी मुझे नहीं डांटती - एलजी के छह माह बनाम बीवी की पूरी जिंदगी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को ट्वीट कर दिल्ली के एलजी का मजाक उड़ाया. अपने ट्विटर पर उन्होंने लिखा कि एलजी साहब जितना डांटते हैं, उतना तो मेरी बीवी भी मुझे नहीं डांटती है. केजरीवाल का ट्विटर पर छलका दर्द. kejriwal said that wife does not scold me as much as LG sahib scolds. LG साहब थोड़ा chill करो.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
author img

By

Published : Oct 6, 2022, 6:04 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Kejriwal) बहुत कम अवसरों पर हंसी मजाक के मूड में नजर आते हैं. अपनी प्रकृति के विपरीत गुरुवार को उन्होंने एलजी विनय कुमार सक्सेना का मजाक उड़ाया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि एलजी साहब मुझे जितना डांटते हैं उतना तो मेरी बीवी भी नहीं डांटती है.

दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल (LG) के बीच में आए दिन आरोप-प्रत्यारोप लगते रहते हैं. इस बार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ट्विटर पर छलका दर्द. उन्होंने ट्वीट किया कि एलजी साहब रोज मुझे जितना डांटते हैं उतना तो मेरी पत्नी भी मुझे नहीं डांटती. पिछले छह महीनों में LG साहिब ने मुझे जितने लव लेटर लिखे हैं, उतने पूरी जिंदगी में मेरी पत्नी ने मुझे नहीं लिखा. LG साहिब, थोड़ा chill करो और अपने सुपर बॉस को भी बोलो, थोड़ा chill करें.

  • LG साहिब रोज़ मुझे जितना डाँटते हैं, उतना तो मेरी पत्नी भी मुझे नहीं डाँटतीं।

    पिछले छः महीनों में LG साहिब ने मुझे जितने लव लेटर लिखे हैं, उतने पूरी ज़िंदगी में मेरी पत्नी ने मुझे नहीं लिखे।

    LG साहिब, थोड़ा chill करो। और अपने सुपर बॉस को भी बोलो, थोड़ा chill करें।

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ेंः मनीष सिसोदिया, कई ब्यूरोक्रेट व कारोबारियों के यहां सीबीआई छापे, 7 राज्यों के 20 ठिकानों पर तलाशे दस्तावेज

बीते कुछ महीनों के दौरान दिल्ली सरकार द्वारा लिए गए फैसलों और आदेशों पर जिस तरह से उपराज्यपाल सवाल उठा रहे हैं या उनको पलट रहे हैं, वह बात मुख्यमंत्री को खटक रही है. शराब घोटाला, डीटीसी बस घोटाला, स्कूलों में कमरे के निर्माण के घोटाले आदि की जांच को लेकर सीबीआई की सिफारिश कर दी गई है. टकराव लगातार बढ़ रहा है. इसका असर मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल के बीच होने वाली सप्ताहिक बैठक पर भी पड़ा है. पिछले दो महीने में कई बैठकें भी दोनों के बीच नहीं हुईं.

  • ये छिछोरेपन की भाषा बताती है कि @ArvindKejriwal जी की मानसिक स्तर क्या है ..
    7 साल में एक भी विभाग ना सम्भाला, एक भी फाइल साइन ना कि आज तक आप ने,
    आप की रुचि सिर्फ़ लूट और झूठ में है जो अब इस 👇निम्न स्तर पर आ गया है.. https://t.co/e3eMyszxWn

    — Manoj Tiwari 🇮🇳 (@ManojTiwariMP) October 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ेंः क्या सच साबित होगी मनीष सिसोदिया पर केजरीवाल की भविष्यवाणी !

दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर का कहना है कि मुख्यमंत्री का इस तरह उपराज्यपाल के लिए शब्दों का प्रयोग करना एक बड़ा मजाक है. अदालत तक ने उपराज्यपाल को दिल्ली का सुप्रीम बॉस बताया है. अभी तक उपराज्यपाल ने जो भी जांच के आदेश या सरकार को सिस्टम दुरुस्त करने की बात कही, वह दिल्ली के हित में है. अरविंद केजरीवाल इसे मानने को तैयार नहीं और आज जिस तरह की भाषा का उन्होंने एलजी के लिए प्रयोग किया है, यह स्तरहीन है.

  • पति शराबी कबाबी हो या निकम्मा , एक समय के बाद पत्नियाँ डाँटना छोड़ देती है , बाप नहीं छोड़ता https://t.co/zVgDrkh3bD

    — Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) October 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है कि पति शराबी कबाबी हो या निकम्मा, एक समय के बाद पत्नियां डांटना छोड़ देती हैं, बाप नहीं छोड़ता.

दरअसल, चाहे सरकार की तरफ से एलजी को भेजी जाने वाली फाइलों का मामला हो या तमाम योजनाओं का, एलजी ने सरकार को आईना दिखाने का प्रयास किया, जो केजरीवाल सहित आम आदमी पार्टी के नेताओं को नागवार गुजरी. साथ ही यह बात भी खटक रही है कि उनकी शिकायतों पर एलजी ने कोई जांच नहीं बिठाई जबकि बीजेपी नेताओं की शिकायतों पर जांच बैठ गई।


नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Kejriwal) बहुत कम अवसरों पर हंसी मजाक के मूड में नजर आते हैं. अपनी प्रकृति के विपरीत गुरुवार को उन्होंने एलजी विनय कुमार सक्सेना का मजाक उड़ाया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि एलजी साहब मुझे जितना डांटते हैं उतना तो मेरी बीवी भी नहीं डांटती है.

दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल (LG) के बीच में आए दिन आरोप-प्रत्यारोप लगते रहते हैं. इस बार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ट्विटर पर छलका दर्द. उन्होंने ट्वीट किया कि एलजी साहब रोज मुझे जितना डांटते हैं उतना तो मेरी पत्नी भी मुझे नहीं डांटती. पिछले छह महीनों में LG साहिब ने मुझे जितने लव लेटर लिखे हैं, उतने पूरी जिंदगी में मेरी पत्नी ने मुझे नहीं लिखा. LG साहिब, थोड़ा chill करो और अपने सुपर बॉस को भी बोलो, थोड़ा chill करें.

  • LG साहिब रोज़ मुझे जितना डाँटते हैं, उतना तो मेरी पत्नी भी मुझे नहीं डाँटतीं।

    पिछले छः महीनों में LG साहिब ने मुझे जितने लव लेटर लिखे हैं, उतने पूरी ज़िंदगी में मेरी पत्नी ने मुझे नहीं लिखे।

    LG साहिब, थोड़ा chill करो। और अपने सुपर बॉस को भी बोलो, थोड़ा chill करें।

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ेंः मनीष सिसोदिया, कई ब्यूरोक्रेट व कारोबारियों के यहां सीबीआई छापे, 7 राज्यों के 20 ठिकानों पर तलाशे दस्तावेज

बीते कुछ महीनों के दौरान दिल्ली सरकार द्वारा लिए गए फैसलों और आदेशों पर जिस तरह से उपराज्यपाल सवाल उठा रहे हैं या उनको पलट रहे हैं, वह बात मुख्यमंत्री को खटक रही है. शराब घोटाला, डीटीसी बस घोटाला, स्कूलों में कमरे के निर्माण के घोटाले आदि की जांच को लेकर सीबीआई की सिफारिश कर दी गई है. टकराव लगातार बढ़ रहा है. इसका असर मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल के बीच होने वाली सप्ताहिक बैठक पर भी पड़ा है. पिछले दो महीने में कई बैठकें भी दोनों के बीच नहीं हुईं.

  • ये छिछोरेपन की भाषा बताती है कि @ArvindKejriwal जी की मानसिक स्तर क्या है ..
    7 साल में एक भी विभाग ना सम्भाला, एक भी फाइल साइन ना कि आज तक आप ने,
    आप की रुचि सिर्फ़ लूट और झूठ में है जो अब इस 👇निम्न स्तर पर आ गया है.. https://t.co/e3eMyszxWn

    — Manoj Tiwari 🇮🇳 (@ManojTiwariMP) October 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ेंः क्या सच साबित होगी मनीष सिसोदिया पर केजरीवाल की भविष्यवाणी !

दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर का कहना है कि मुख्यमंत्री का इस तरह उपराज्यपाल के लिए शब्दों का प्रयोग करना एक बड़ा मजाक है. अदालत तक ने उपराज्यपाल को दिल्ली का सुप्रीम बॉस बताया है. अभी तक उपराज्यपाल ने जो भी जांच के आदेश या सरकार को सिस्टम दुरुस्त करने की बात कही, वह दिल्ली के हित में है. अरविंद केजरीवाल इसे मानने को तैयार नहीं और आज जिस तरह की भाषा का उन्होंने एलजी के लिए प्रयोग किया है, यह स्तरहीन है.

  • पति शराबी कबाबी हो या निकम्मा , एक समय के बाद पत्नियाँ डाँटना छोड़ देती है , बाप नहीं छोड़ता https://t.co/zVgDrkh3bD

    — Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) October 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है कि पति शराबी कबाबी हो या निकम्मा, एक समय के बाद पत्नियां डांटना छोड़ देती हैं, बाप नहीं छोड़ता.

दरअसल, चाहे सरकार की तरफ से एलजी को भेजी जाने वाली फाइलों का मामला हो या तमाम योजनाओं का, एलजी ने सरकार को आईना दिखाने का प्रयास किया, जो केजरीवाल सहित आम आदमी पार्टी के नेताओं को नागवार गुजरी. साथ ही यह बात भी खटक रही है कि उनकी शिकायतों पर एलजी ने कोई जांच नहीं बिठाई जबकि बीजेपी नेताओं की शिकायतों पर जांच बैठ गई।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.