अयोध्या : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के चौथे दीपोत्सव कार्यक्रम को शुरू होने में कुछ ही घंटे का समय बचा है. मुख्य कार्यक्रम स्थल राम की पैड़ी सरयू घाट और राम कथा पार्क में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मंगलवार की शाम आयोजन शुरू होने की पूर्व संध्या पर राम की पैड़ी का परिसर रंगीन रोशनी से नहा उठा. सरयू की लहरों में खूबसूरत रंगीन रोशनी यू बिखर गई, मानों जलते हुए दीपक बिखर गए हों. इस नयनाभिराम दृश्य को देखने के लिए बड़ी संख्या में अयोध्यावासी भी राम की पैड़ी परिसर में पहुंच गए. आने वाले तीन दिनों तक अयोध्या एक ऐतिहासिक आयोजन की गवाह बनेगी. इस मौके पर ईटीवी भारत की टीम ने राम की पैड़ी परिसर पहुंचकर बेहद खूबसूरत तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद किया और वहां पर मौजूद लोगों से बातचीत भी की.
अयोध्या में दीपोत्सव शुरू होने में कुछ घंटे शेष, दुल्हन की तरह सजी रामनगरी
अयोध्या में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के चौथे दीपोत्सव कार्यक्रम को शुरू होने में अब कुछ घंटे बचे हैं. अयोध्या में दीपोत्सव शुरू होने की पूर्व संध्या पर राम नगरी दुल्हन की तरह सजी हुई है. मुख्य कार्यक्रम स्थल राम की पैड़ी सरयू घाट और राम कथा पार्क में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस मौके पर ईटीवी भारत की टीम ने राम की पैड़ी परिसर पहुंचकर बेहद खूबसूरत तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद किया.
अयोध्या : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के चौथे दीपोत्सव कार्यक्रम को शुरू होने में कुछ ही घंटे का समय बचा है. मुख्य कार्यक्रम स्थल राम की पैड़ी सरयू घाट और राम कथा पार्क में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मंगलवार की शाम आयोजन शुरू होने की पूर्व संध्या पर राम की पैड़ी का परिसर रंगीन रोशनी से नहा उठा. सरयू की लहरों में खूबसूरत रंगीन रोशनी यू बिखर गई, मानों जलते हुए दीपक बिखर गए हों. इस नयनाभिराम दृश्य को देखने के लिए बड़ी संख्या में अयोध्यावासी भी राम की पैड़ी परिसर में पहुंच गए. आने वाले तीन दिनों तक अयोध्या एक ऐतिहासिक आयोजन की गवाह बनेगी. इस मौके पर ईटीवी भारत की टीम ने राम की पैड़ी परिसर पहुंचकर बेहद खूबसूरत तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद किया और वहां पर मौजूद लोगों से बातचीत भी की.