चेन्नई: चक्रवाती तूफान 'मिचौंग' के प्रभाव से चेन्नई और इसके आसपास के जिलों में सोमवार को भी भारी बारिश जारी रही. इस तूफान के पांच दिसंबर को आंध्र प्रदेश के समुद्र तट पर पहुंचने की संभावना है. लगातार भारी बारिश के कारण शहर के निचले और रिहायशी इलाकों में पानी भर गया. नगर निगम के कर्मचारी शहर में जगह-जगह भरे पानी को निकालने की कोशिश में जुटे हैं. तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों की बिजली गुल हो गई तथा इंटरनेट सेवा बाधित हुई.
सूत्रों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण चेन्नई हवाई अड्डे का संचालन सुबह नौ बजकर 40 मिनट से 11 बजकर 40 मिनट तक निलंबित कर दिया गया है तथा हवाई अड्डे पर आने और जाने वाली लगभग 70 उड़ानें रद्द कर दी गईं. उन्होंने बताया कि रनवे और टरमैक भी बंद हैं. चक्रवाती तूफान ‘मिचौंग’ के प्रभाव के कारण चेन्नई और आसपास के चेंगलपेट, कांचीपुरम और तिरुवल्लूर जिलों में रविवार देर रात से भारी बारिश जारी है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, चक्रवाती तूफान तीन दिसंबर को रात साढ़े ग्यारह बजे पुडुचेरी से करीब 210 किलोमीटर पूर्व-उत्तरपूर्व, चेन्नई से 150 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में केंद्रित है. इसके पांच दिसंबर को पूर्वाह्न उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर मजबूत होकर आंध्र प्रदेश के नेल्लोर और मछलीपट्टनम के समुद्र तट से टकराने की संभावना है. चक्रवात की वजह से रेल एवं हवाई सेवाओं को रद्द किया गया है या उनमें देरी हुई है.
-
#WATCH | Tamil Nadu: Several parts of Chennai witness severe waterlogging due to heavy rainfall.
— ANI (@ANI) December 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(Visuals from Kubera Nagar, Madipakkam) pic.twitter.com/HJnasBh55q
">#WATCH | Tamil Nadu: Several parts of Chennai witness severe waterlogging due to heavy rainfall.
— ANI (@ANI) December 4, 2023
(Visuals from Kubera Nagar, Madipakkam) pic.twitter.com/HJnasBh55q#WATCH | Tamil Nadu: Several parts of Chennai witness severe waterlogging due to heavy rainfall.
— ANI (@ANI) December 4, 2023
(Visuals from Kubera Nagar, Madipakkam) pic.twitter.com/HJnasBh55q
पढ़ें: IMD Alert रविवार को चेन्नई और मछलीपट्टनम के बीच से गुजरेगा चक्रवाती तूफान