ETV Bharat / bharat

युवती की हत्या का सनसनीखेज खुलासा, प्रेमी ने बर्थडे पार्टी में बुलाकर साथियों के साथ चादर से घोंटा था गला - प्रेम प्रसंग में युवती की हत्या

उड़ीसा की युवती की लखनऊ में गला दबाकर हत्या (Sensational disclosure Odisha girl murder) कर दी गई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही थी. पुलिस ने रविवार को इस हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया.

Sensational disclosure Odisha girl murder
Sensational disclosure Odisha girl murder
author img

By

Published : Aug 13, 2023, 9:03 PM IST

लखनऊ : पीजीआई थाना क्षेत्र के वृंदावन योजना सेक्टर 19 में चादर से गला घोंटकर उड़ीसा की एक युवती की हत्या कर दी गई थी. युवती का शव गुरुवार को कार में मिला था. युवती की उम्र 28 साल थी. पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी थी. रविवार को पीजीआई पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है. पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी दी है.

कानपुर और इटावा के दो आरोपी गिरफ्तार : इंस्पेक्टर पीजीआई राणा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि उड़ीसा राज्य के बांकीपाल जाजापुर, मिर्जापुर निवासी सूर्यमनी राउत ने बेटी सुष्मिता राउत की हत्या का आरोप लगाते हुए दो युवकों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. रविवार को पुलिस ने बरौली रेलवे क्रासिंग के पास से कानपुर के बर्रा इलाके के वर्ल्ड बैंक निवासी विष्णु कुमार द्विवेदी और इटावा के जसवंत नगर इलाके के मोहल्ला कोठी कैंध के रहने वाले अनुज उर्फ सूरज गुप्ता को दबोच लिया. आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल चादर भी बरामद कर ली गई.

तीन आरोपियों की चल रही तलाश : इंस्पेक्टर पीजीआई ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि विष्णु कुमार द्विवेदी की शादी कानपुर में हुई थी. उसकी पहले से एक गर्लफ्रेंड भी थी. इसी बीच उड़ीसा की रहने वाली सुष्मिता राउत भी उसके संपर्क में आ गई. कुछ दिनों बाद सुष्मिता को पता चला कि विष्णु शादीशुदा है, उसकी एक और गर्लफ्रेंड भी है. इसे लेकर दोनों में विवाद होने लगा. 9 अगस्त को विष्णु का जन्मदिन था. वह अपने दोस्तों के साथ वृंदावन योजना सेक्टर 19 में किराए का कमरा लेकर पार्टी कर रहा था. पार्टी में सुष्मिता भी पहुंची थी. कुछ देर बाद विष्णु और सुष्मिता में झगड़ा होने लगा. विष्णु ने अपने साथियों के साथ मिलकर चादर से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद कार की पिछली सीट पर उसकी लाश रखकर भाग गया. इसके अगले दिन 10 अगस्त को पुलिस ने युवती का शव कार से बरामद किया था. मामले में दो आरोपियों को पकड़ा गया है, जबकि वारदात में शामिल तीन अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. हत्या में इस्तेमाल बेडशीट के दो टुकड़े भी बरामद किए गए हैं.

लखनऊ : पीजीआई थाना क्षेत्र के वृंदावन योजना सेक्टर 19 में चादर से गला घोंटकर उड़ीसा की एक युवती की हत्या कर दी गई थी. युवती का शव गुरुवार को कार में मिला था. युवती की उम्र 28 साल थी. पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी थी. रविवार को पीजीआई पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है. पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी दी है.

कानपुर और इटावा के दो आरोपी गिरफ्तार : इंस्पेक्टर पीजीआई राणा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि उड़ीसा राज्य के बांकीपाल जाजापुर, मिर्जापुर निवासी सूर्यमनी राउत ने बेटी सुष्मिता राउत की हत्या का आरोप लगाते हुए दो युवकों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. रविवार को पुलिस ने बरौली रेलवे क्रासिंग के पास से कानपुर के बर्रा इलाके के वर्ल्ड बैंक निवासी विष्णु कुमार द्विवेदी और इटावा के जसवंत नगर इलाके के मोहल्ला कोठी कैंध के रहने वाले अनुज उर्फ सूरज गुप्ता को दबोच लिया. आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल चादर भी बरामद कर ली गई.

तीन आरोपियों की चल रही तलाश : इंस्पेक्टर पीजीआई ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि विष्णु कुमार द्विवेदी की शादी कानपुर में हुई थी. उसकी पहले से एक गर्लफ्रेंड भी थी. इसी बीच उड़ीसा की रहने वाली सुष्मिता राउत भी उसके संपर्क में आ गई. कुछ दिनों बाद सुष्मिता को पता चला कि विष्णु शादीशुदा है, उसकी एक और गर्लफ्रेंड भी है. इसे लेकर दोनों में विवाद होने लगा. 9 अगस्त को विष्णु का जन्मदिन था. वह अपने दोस्तों के साथ वृंदावन योजना सेक्टर 19 में किराए का कमरा लेकर पार्टी कर रहा था. पार्टी में सुष्मिता भी पहुंची थी. कुछ देर बाद विष्णु और सुष्मिता में झगड़ा होने लगा. विष्णु ने अपने साथियों के साथ मिलकर चादर से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद कार की पिछली सीट पर उसकी लाश रखकर भाग गया. इसके अगले दिन 10 अगस्त को पुलिस ने युवती का शव कार से बरामद किया था. मामले में दो आरोपियों को पकड़ा गया है, जबकि वारदात में शामिल तीन अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. हत्या में इस्तेमाल बेडशीट के दो टुकड़े भी बरामद किए गए हैं.

यह भी पढ़ें : मामूली विवाद में साड़ी के फंदे से गला कस कर पत्नी की कर दी हत्या, सामने आई अनोखी बात

रिश्तेदार ने साथी के साथ मिलकर किशोरी का गैंगरेप कर बनाया वीडियो, एक गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.