ETV Bharat / bharat

उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर का भाई बदला लेने के लिए बना रहा था खूंखार गैंग, सुराग हाथ लगने पर चढ़ा हत्थे

उमेश पाल हत्याकांड में शामिल रहे शूटर उस्मान उर्फ विजय चौधरी के भाई राकेश चौधरी को पुलिस ने मंगलवार को पकड़ लिया. वह जेल से छूटने के बाद अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए गैंग बना रहा था, इस गैंग में कई शातिर अपराधी शामिल थे.

प्रयागराज
प्रयागराज
author img

By

Published : Jul 6, 2023, 9:03 AM IST

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर उस्मान उर्फ विजय चौधरी के भाई राकेश चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह एक खूंखार गिरोह बनाने में जुटा हुआ था. उसने कुछ दिनों पहले अपने भाई के मुठभेड़ के गवाह बने शख्स को धमकी भी दी थी. इसके बाद मंगलवार को प्रयागराज पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. यमुनापार की पुलिस ने उसके गैंग में शामिल 9 शातिर अपराधियों की भी धरपकड़ की है. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि वो अपने भाई के एनकाउंटर का बदला लेना चाहता था.

ये भी पढ़ेंः Umesh Pal Murder: पहली गोली मारने वाला विजय उर्फ उस्मान एनकाउंटर में ढेर

गौरतलब है कि प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल और उनके 2 सुरक्षाकर्मियों की गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. इस दौरान बीच सड़क पर जमकर बमबाजी भी हुई थी, जिससे पूरा प्रदेश हिल गया था. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था, जिसकी चर्चा पूरे देश में थी. इसके साथ ही प्रदेश में कानून व्यवस्था और अपराध पर लगाम लगाने के योगी सरकार के तमाम दावों पर भी सवाल उठने लगे थे.

इस हमले के वीडियो में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद का चेहरा हर तरफ छा गया था. इसके बाद पुलिस ने इस हमले में शामिल सभी अपराधियों की धरपकड़ शुरू की. इसमें उस्मान उर्फ विजय चौधरी का नाम भी शामिल था, जिसे प्रयागराज पुलिस और क्राइम ब्रांच ने उतरांव इलाके में 6 मार्च को उसके गांव के नजदीक ही मुठभेड़ में मार गिराया था. तब विजय का बड़ा भाई राकेश चौधरी जेल में बंद था.

ये भी पढ़ेंः LIVE VIDEO: प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड का एक और वीडियो आया सामने, देखकर सहम जाएंगे आप

बता दें कि मई महीने में वो जेल से छूटकर बाहर आया और अपने पुराने अपराधी साथियों के साथ मिलकर अपने छोटे भाई की हत्या का बदला लेने की योजना बनाने लगा. वह यमुनापार इलाके में अपने साथियों को मिलाकर एक बड़ा गैंग बनाने में जुट गया. इसी बीच उसने अपने भाई के मुठभेड़ के गवाह बने नीरज शुक्ला पर जानलेवा हमला कर दिया और उससे लूटपाट भी की. नीरज शुक्ला ने इसकी शिकायत पुलिस से की. इसके बाद पुलिस ने मंगलवार को राकेश चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. हमले में शामिल अन्य अभियुक्तों को भी पुलिस ने पकड़ लिया.

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि राकेश अपना गैंग बनाकर यमुनापार इलाके में अपनी दहशत फैलाना चाहता था. वह लूटपाट और वसूली का धंधा करने की योजना बना चुका था. साथ ही उसने अपने भाई की मुठभेड़ में मारे जाने को लेकर भी बदले की योजना बनाई थी. लेकिन, नीरज शुक्ला पर हमला करने के बाद वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. डीसीपी यमुनानगर संतोष मीणा ने बताया कि राकेश चौधरी के साथ ही उसके गैंग से जुड़ चुके अन्य लोगों का भी पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है. जो भी लोग इस गिरोह से जुड़े हुए मिलेंगे. उनके खिलाफ भी पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ेंः एनकाउंटर में मारे गए असद ने देखा था वकील बनने का सपना, फिर...

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर उस्मान उर्फ विजय चौधरी के भाई राकेश चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह एक खूंखार गिरोह बनाने में जुटा हुआ था. उसने कुछ दिनों पहले अपने भाई के मुठभेड़ के गवाह बने शख्स को धमकी भी दी थी. इसके बाद मंगलवार को प्रयागराज पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. यमुनापार की पुलिस ने उसके गैंग में शामिल 9 शातिर अपराधियों की भी धरपकड़ की है. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि वो अपने भाई के एनकाउंटर का बदला लेना चाहता था.

ये भी पढ़ेंः Umesh Pal Murder: पहली गोली मारने वाला विजय उर्फ उस्मान एनकाउंटर में ढेर

गौरतलब है कि प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल और उनके 2 सुरक्षाकर्मियों की गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. इस दौरान बीच सड़क पर जमकर बमबाजी भी हुई थी, जिससे पूरा प्रदेश हिल गया था. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था, जिसकी चर्चा पूरे देश में थी. इसके साथ ही प्रदेश में कानून व्यवस्था और अपराध पर लगाम लगाने के योगी सरकार के तमाम दावों पर भी सवाल उठने लगे थे.

इस हमले के वीडियो में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद का चेहरा हर तरफ छा गया था. इसके बाद पुलिस ने इस हमले में शामिल सभी अपराधियों की धरपकड़ शुरू की. इसमें उस्मान उर्फ विजय चौधरी का नाम भी शामिल था, जिसे प्रयागराज पुलिस और क्राइम ब्रांच ने उतरांव इलाके में 6 मार्च को उसके गांव के नजदीक ही मुठभेड़ में मार गिराया था. तब विजय का बड़ा भाई राकेश चौधरी जेल में बंद था.

ये भी पढ़ेंः LIVE VIDEO: प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड का एक और वीडियो आया सामने, देखकर सहम जाएंगे आप

बता दें कि मई महीने में वो जेल से छूटकर बाहर आया और अपने पुराने अपराधी साथियों के साथ मिलकर अपने छोटे भाई की हत्या का बदला लेने की योजना बनाने लगा. वह यमुनापार इलाके में अपने साथियों को मिलाकर एक बड़ा गैंग बनाने में जुट गया. इसी बीच उसने अपने भाई के मुठभेड़ के गवाह बने नीरज शुक्ला पर जानलेवा हमला कर दिया और उससे लूटपाट भी की. नीरज शुक्ला ने इसकी शिकायत पुलिस से की. इसके बाद पुलिस ने मंगलवार को राकेश चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. हमले में शामिल अन्य अभियुक्तों को भी पुलिस ने पकड़ लिया.

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि राकेश अपना गैंग बनाकर यमुनापार इलाके में अपनी दहशत फैलाना चाहता था. वह लूटपाट और वसूली का धंधा करने की योजना बना चुका था. साथ ही उसने अपने भाई की मुठभेड़ में मारे जाने को लेकर भी बदले की योजना बनाई थी. लेकिन, नीरज शुक्ला पर हमला करने के बाद वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. डीसीपी यमुनानगर संतोष मीणा ने बताया कि राकेश चौधरी के साथ ही उसके गैंग से जुड़ चुके अन्य लोगों का भी पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है. जो भी लोग इस गिरोह से जुड़े हुए मिलेंगे. उनके खिलाफ भी पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ेंः एनकाउंटर में मारे गए असद ने देखा था वकील बनने का सपना, फिर...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.