लखनऊ : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) देश में आतंकी-गैंगस्टर और ड्रग तस्करी के मकड़जाल को खत्म करने की दिशा में कड़े कदम उठा रही है. इसी क्रम में एनआईए ने शनिवार को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्वोई की संगठित टेरर-क्राइम सिंडिकेट के सदस्यों को शरण देने वाले विकास सिंह के गोमतीनगर विस्तार स्थित फ्लैट को कुर्क कर लिया. शनिवार को हुई इस कार्रवाई के बाद NIA की टीम ने कुर्की का बोर्ड भी लगा दिया है.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शनिवार को कुख्यांत गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. एनआईए ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्वोई के सहयोगी हिस्ट्रीशीटर विकास सिंह पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. विकास सिंह ने गोमतीनगर विस्तार स्थित पार्क व्यू अपार्टमेंट में साल 2017 में फ्लैट खरीदा था. फ्लैट विकास की पत्नी अंजू सिंह के नाम पर है. इस फ्लैट को एनआईए ने कुर्क कर लिया है.
फ्लैट में दो साल से एक होटल मालिक किराए पर रह रहा था. अपार्टमेंट में रहने वालों के मुताबिक विकास सिंह जब कभी फ्लैट पर आता था तो उसका काफिला आता था. इसमें कई गाड़िया होती थीं. उसके साथ गनर भी होते थे. एनआईए की जांच के अनुसार विकास सिंह लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा है. उसने पंजाब पुलिस के हेडक्वार्टर पर हमला किया था. इसके अलावा आतंकवादियों को अपने यहां पनाह देने का भी आरोप है. पंजाब पुलिस मुख्यालय पर रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) हमले में शामिल आरोपियों समेत आतंकियों को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगी हिस्ट्रीशीटर विकास सिंह ने शरण दी थी.
यह भी पढ़ें : इस अमेरिकन एटीवी कार से रेतीली और बर्फीली पहाड़ियों पर रेकी करते हैं सेना के जवान, जानिए खासियत