बुलदंशहरः जिले के गुलावठी थाना क्षेत्र में सिकंदराबाद रोड स्थित एक फैक्टरी में तीन लोगों ने एक बंदर के गले में रस्सी बांधकर उसे बेरहमी से घसीटा. इससे बंदर की मौत हो गई. यहीं नहीं आरोपियों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. एक युवक की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.
थाना क्षेत्र के मोहल्ला रामनगर निवासी नितिन कुमार ने तहरीर देकर बताया कि दो दिन पूर्व वह सिकंदराबाद रोड स्थित एक फैक्टरी पर खड़ा था. तभी उसने देखा कि आरोपी आकिल व साथी नासिर, फैसल एक बंदर के गले में रस्सी बांधकर उसे घसीटते हुए फैक्टरी से बाहर ला रहे थे. आरोपियों की इस हरकत के कारण बंदर की मृत्यु भी हो गई. यही नहीं आरोपियों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर आकिल के इंस्टाग्राम अकाउंट पर लोड कर वायरल कर दिया.
आरोप है कि आरोपियों ने क्षेत्र का माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया है. शिकायत पर थाना पुलिस ने आरोपी आकिल, नासिर व फैसल के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है. एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि पशु क्रूरता अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज की है. तीनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढे़ंः फर्जी कागजातों के जरिए 33 साल से परिवार समेत बुलंदशहर में रह रहा बांग्लादेशी मौलाना गिरफ्तार