ETV Bharat / bharat

कुंडली दिखाने के बहाने ज्योतिषाचार्य के घर से लाखों की चोरी, नोटों का वीडियो पोस्ट करते ही पकड़े गए चोर - ज्योतिषाचार्य घर चोरी खुलासा

कानपुर में दूसरों का भविष्य बताने वाले ज्योतिषाचार्य (Kanpur astrologer house theft) चोरों का इरादा नहीं भांप पाए. चोर उनके घर से लाखों रुपये चुरा ले गए. चोरों ने होटल से रुपयों का वीडियो बनाकर पोस्ट कर दिया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 5, 2023, 8:20 PM IST

चोरों ने नोटो को बिस्तर पर सजाकर बनाया वीडियो.

कानपुर : चोर ग्राहक बनकर घर के झगड़े का समाधान पूछने के लिए ज्योतिषाचार्य के पास पहुंचे. इसके बाद ज्योतिषाचार्य को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर घर से लाखों रुपये चुरा ले गए. घटना दो अक्टूबर को कानपुर महानगर के साउथ में स्थित गोविंद नगर में हुई. चोरी के बाद चोरों ने एक होटल से रुपयों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. इसके आधार पर पुलिस ने बुधवार को दो चोरों को हिरासत में ले लिया. दोनों नाबालिग हैं.

दो किशोर कई दिनों से कर रहे थे रेकी : गोविंद नगर के रहने वाले ज्योतिषाचार्य तरुण शर्मा ने बताया कि वह करीब 20 साल से ज्योतिष शास्त्र के जरिए लोगों की समस्याओं का समाधान करते हैं. कुछ दिनों से दो किशोर उनके पास आ रहे थे. वे अपने घर की समस्याएं बताते थे. माता-पिता की लड़ाई झगड़े का जिक्र करते थे. वे समस्या का समाधान पूछ रहे थे. वे कई दिनों तक आते रहे. इसके बाद उन्हें दो अक्टूबर को दिन में आने के लिए बोला गया था. दोनों किशोर दिन में आने के बजाय रात 11 बजे ज्योतिषाचार्य के घर पहुंचे.

होटल के कमरे से चोरों ने नोटों का वीडियो बनाया.
होटल के कमरे से चोरों ने नोटों का वीडियो बनाया.

ज्योतिषाचार्य को पिलाई नशीली कोल्ड ड्रिंक : ज्योतिषाचार्य ने बताया कि जिस समय दोनों किशोर घर पहुंचे, उस समय वह खाना बना रहे थे. इस पर उनसे भी खाने के लिए पूछा गया. दोनों किशोर ने साथ में खाना खाया. इसके बाद दोनों ने बैग से कोल्ड ड्रिंक निकाली. उसे पिलाने की कोशिश करने लगे. दोनों किशोरों के बार-बार कहने पर कोल्ड ड्रिंक पी ली. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि इसके बाद वह बेहोश हो गए. दोनों किशोर ने रात में पूरा घर खंगाल डाला. दो मोबाइल, चार-साढ़े चार लाख रुपये नगद और कुछ जेवर चुरा ले गए. सुबह उन्हें होश आया तो सभी सामान बिखरे पड़े थे. इसके बाद दोनों पता चला कि दोनों किशोर असल में चोर थे.

रुपये और दो मोबाइल बरामद : ज्योतिषाचार्य ने मामले की शिकायत पुलिस से की. तहरीर लेकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. इस बीच चोरों ने चुराए गए पैसों से होटल में कमरा बुक किया. होटल के कमरे में चोरों ने नोटों का बिस्तर बनाया. नोटों की कुछ गड्डियां बिस्तर पर रखी, इसके बाद इनके वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया. वीडियो सामने आने पर पुलिस ने सर्विलांस के जरिए दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया. एसीपी बाबू पुरवा संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों के पास से 1,90,655 रुपए और दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. वहीं ज्योतिषाचार्य ने पुलिस पर मनमाफिक तहरीर लिखने का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें : व्यापारी संदीप साहू के घर से चोरी पैसे और आभूषण का बंटवारा करते हुए चोर गिरफ्तार

बाइक रिपेयरिंग सेंटर की आड़ में चोरी के वाहनों को खपा रहे थे, 10 बाइक बरामद, दो गिरफ्तार

चोरों ने नोटो को बिस्तर पर सजाकर बनाया वीडियो.

कानपुर : चोर ग्राहक बनकर घर के झगड़े का समाधान पूछने के लिए ज्योतिषाचार्य के पास पहुंचे. इसके बाद ज्योतिषाचार्य को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर घर से लाखों रुपये चुरा ले गए. घटना दो अक्टूबर को कानपुर महानगर के साउथ में स्थित गोविंद नगर में हुई. चोरी के बाद चोरों ने एक होटल से रुपयों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. इसके आधार पर पुलिस ने बुधवार को दो चोरों को हिरासत में ले लिया. दोनों नाबालिग हैं.

दो किशोर कई दिनों से कर रहे थे रेकी : गोविंद नगर के रहने वाले ज्योतिषाचार्य तरुण शर्मा ने बताया कि वह करीब 20 साल से ज्योतिष शास्त्र के जरिए लोगों की समस्याओं का समाधान करते हैं. कुछ दिनों से दो किशोर उनके पास आ रहे थे. वे अपने घर की समस्याएं बताते थे. माता-पिता की लड़ाई झगड़े का जिक्र करते थे. वे समस्या का समाधान पूछ रहे थे. वे कई दिनों तक आते रहे. इसके बाद उन्हें दो अक्टूबर को दिन में आने के लिए बोला गया था. दोनों किशोर दिन में आने के बजाय रात 11 बजे ज्योतिषाचार्य के घर पहुंचे.

होटल के कमरे से चोरों ने नोटों का वीडियो बनाया.
होटल के कमरे से चोरों ने नोटों का वीडियो बनाया.

ज्योतिषाचार्य को पिलाई नशीली कोल्ड ड्रिंक : ज्योतिषाचार्य ने बताया कि जिस समय दोनों किशोर घर पहुंचे, उस समय वह खाना बना रहे थे. इस पर उनसे भी खाने के लिए पूछा गया. दोनों किशोर ने साथ में खाना खाया. इसके बाद दोनों ने बैग से कोल्ड ड्रिंक निकाली. उसे पिलाने की कोशिश करने लगे. दोनों किशोरों के बार-बार कहने पर कोल्ड ड्रिंक पी ली. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि इसके बाद वह बेहोश हो गए. दोनों किशोर ने रात में पूरा घर खंगाल डाला. दो मोबाइल, चार-साढ़े चार लाख रुपये नगद और कुछ जेवर चुरा ले गए. सुबह उन्हें होश आया तो सभी सामान बिखरे पड़े थे. इसके बाद दोनों पता चला कि दोनों किशोर असल में चोर थे.

रुपये और दो मोबाइल बरामद : ज्योतिषाचार्य ने मामले की शिकायत पुलिस से की. तहरीर लेकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. इस बीच चोरों ने चुराए गए पैसों से होटल में कमरा बुक किया. होटल के कमरे में चोरों ने नोटों का बिस्तर बनाया. नोटों की कुछ गड्डियां बिस्तर पर रखी, इसके बाद इनके वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया. वीडियो सामने आने पर पुलिस ने सर्विलांस के जरिए दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया. एसीपी बाबू पुरवा संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों के पास से 1,90,655 रुपए और दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. वहीं ज्योतिषाचार्य ने पुलिस पर मनमाफिक तहरीर लिखने का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें : व्यापारी संदीप साहू के घर से चोरी पैसे और आभूषण का बंटवारा करते हुए चोर गिरफ्तार

बाइक रिपेयरिंग सेंटर की आड़ में चोरी के वाहनों को खपा रहे थे, 10 बाइक बरामद, दो गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.