ETV Bharat / bharat

हापुड़ में युवक ने लाठी से पीटकर कुतिया को मार डाला, युवती ने दर्ज कराया मुकदमा - सोनिया गौतम

बेजुबानों से क्रूरता के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. शहर में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. युवती की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हापुड़ में पीट-पीटकर कुतिया की हत्या कर दी गई.
हापुड़ में पीट-पीटकर कुतिया की हत्या कर दी गई.
author img

By

Published : Jun 11, 2023, 5:12 PM IST

हापुड़ में पीट-पीटकर कुतिया की हत्या कर दी गई.

हापुड़ : हापुड़ देहात के एक गांव में युवक ने लाठी और डंडे से एक कुतिया को बेरहमी से पीट दिया. इससे उसके चारों पैर और गर्दन की हड्डी टूट गई. लोगों ने विरोध कर युवक को वहां से भगाया. कुछ पशु प्रेमी गंभीर रूप से घायल कुतिया को चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे. यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. शहर की एक युवती ने आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

एएसपी मुकेश मिश्रा ने बताया कि मामला हापुड़ देहात इलाके के ग्राम असौड़ा का है. यहां के रहने वाले विजय ने एक लावारिस कुतिया की बेरहमी से लाठी-डंडों से पिटाई कर दी थी. आरोप है कि इससे कुतिया के गर्दन की हड्डी टूट गई थी. इसके अलावा उसके चारों पैरों की भी हड्डी टूट गई थी. अस्पताल में उपचार के दौरान कुतिया की मौत हो गई. मामला सामने आने पर आरोपी फरार हो गया है. गंगानहर निवासी युवती सोनिया गौतम ने थाना हापुड़ देहात में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. कुतिया के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपी पर कार्रवाई होगी.

मामले में पशु प्रेमी सोनिया गौतम ने एक वीडियो जारी कर घटना का जिक्र करते हुए युवक पर मुकदमा दर्ज कराने की जानकारी दी. युवती ने बताया कि भविष्य में आरोपी किसी भी बेजुबान के साथ ऐसा न करें. कुतिया के 6 छोटे-छोटे पिल्ले हैं. इससे पहले भी युवक इस तरह की घटनाएं कर चुका है. इसके सुबूत भी हैं. इसके अलावा अगर कोई पशु क्रूरता करता है, और उनकी जानकारी में ऐसा कोई भी मामला सामने आता है, तो वह उस व्यक्ति के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराएंगी.

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी और सीएम योगी को अपशब्द, वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी गिरफ्तार

हापुड़ में पीट-पीटकर कुतिया की हत्या कर दी गई.

हापुड़ : हापुड़ देहात के एक गांव में युवक ने लाठी और डंडे से एक कुतिया को बेरहमी से पीट दिया. इससे उसके चारों पैर और गर्दन की हड्डी टूट गई. लोगों ने विरोध कर युवक को वहां से भगाया. कुछ पशु प्रेमी गंभीर रूप से घायल कुतिया को चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे. यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. शहर की एक युवती ने आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

एएसपी मुकेश मिश्रा ने बताया कि मामला हापुड़ देहात इलाके के ग्राम असौड़ा का है. यहां के रहने वाले विजय ने एक लावारिस कुतिया की बेरहमी से लाठी-डंडों से पिटाई कर दी थी. आरोप है कि इससे कुतिया के गर्दन की हड्डी टूट गई थी. इसके अलावा उसके चारों पैरों की भी हड्डी टूट गई थी. अस्पताल में उपचार के दौरान कुतिया की मौत हो गई. मामला सामने आने पर आरोपी फरार हो गया है. गंगानहर निवासी युवती सोनिया गौतम ने थाना हापुड़ देहात में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. कुतिया के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपी पर कार्रवाई होगी.

मामले में पशु प्रेमी सोनिया गौतम ने एक वीडियो जारी कर घटना का जिक्र करते हुए युवक पर मुकदमा दर्ज कराने की जानकारी दी. युवती ने बताया कि भविष्य में आरोपी किसी भी बेजुबान के साथ ऐसा न करें. कुतिया के 6 छोटे-छोटे पिल्ले हैं. इससे पहले भी युवक इस तरह की घटनाएं कर चुका है. इसके सुबूत भी हैं. इसके अलावा अगर कोई पशु क्रूरता करता है, और उनकी जानकारी में ऐसा कोई भी मामला सामने आता है, तो वह उस व्यक्ति के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराएंगी.

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी और सीएम योगी को अपशब्द, वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.