बिजनौरः जिले में दादी पर पोते को भूखा-प्यासा रखकर मार डालने का आरोप लगा है. यह आरोप बच्चे के मामा ने लगाया है. पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है. पुलिस ने बच्चे के पिता को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, बिजनौर थाना कोतवाली शहर के सदर बाजार के रहने वाले 7 साल के समद की मौत हो गई. बच्चे के मामा शहनवाज ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है. उनका आरोप है कि बच्चे समद को दादी बुंदिया ने घर में कई दिनों तक भूखा-प्यासा रखा. साथ ही उसके साथ मारपीट भी की. खाना न मिलने की वजह से बच्चे की मौत हो गई. वहीं, समद के छोटे भाई ने भी बताया कि दादी अक्सर दोनों के साथ मारपीट करती थीं और भूखा-प्यासा रखती थीं. कई दिनों तक खाना नहीं मिलता था.
इस मामले की जानकारी जैसे ही मोहल्ले वालों को लगी तो घर में भीड़ जुट गई. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस के अफसर भी घटनास्थल पर जांच करने के लिए पहुंच गए. बताया गया कि समद का पिता बाहर नौकरी करता है. घर पर दोनों बच्चों की देखरेख उसकी दादी ही करती थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के पिता आरिफ को हिरासत में ले लिया और उसके साथ पूछताछ शुरू कर दी.
वहीं, दादी बुंदिया का कहना है कि वह बेकसूर है. वह कह रही है कि पोते की तबीयत खराब थी इस वजह से उसकी मौत हुई है. वहीं, इस मामले को लेकर बिजनौर थाना कोतवाली शहर के कोतवाल जीत सिंह ने बताया कि बच्चे के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बच्चे के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरा मामला साफ होगा. इसके बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः लड़के का रिश्ता तय करने के बहाने परिवार को बेहोश कर उड़ा ले गए जेवर-नकदी