आगरा: ट्रांसयमुना थाना अंतर्गत शाहदरा चुंगी क्षेत्र में रविवार को एक लापरवाह जेसीबी चालक ने एक मजदूर की डेढ़ वर्षीय बच्ची को जेसीबी ने कुचल दिया. उसने बच्ची के सिर और पैरों पर जेसीबी चढ़ा दी. इससे उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जेसीबी चालक ईयरफोन लगाकर काम कर रहा था. बच्ची के पिता ने चालक को पकड़ने की कोशिश की तो जेसीबी छोड़कर फरार हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
झांसी के तहसील मोट निवासी रामू अपने परिवार सहित आगरा में मजदूरी करता है. वह शाहदरा चुंगी बजरंग पेट्रोल पंप के पास साइट पर काम कर रहा था. उसके बच्चे भी साइट पर खेल रहे थे. साइट पर मिट्टी की खुदाई और समतल के लिए ठेकेदार ने जेसीबी लगा रखी थी. बच्ची के पिता रामू का आरोप है कि जेसीबी चालक ने तेज आवाज में म्यूजिक सिस्टम बजा रखा था. इसके अलावा कान में भी ईयरफोन लगाकर लापरवाही से जेसीबी चला रहा था. बेटी पास ही में खेल रही थी. अचानक बेटी के चीखने की आवाज सुनाई दी तो उसने पास जाकर देखा तो जेसीबी का पहिया बेटी के सिर और पैरों को रौंद चुका था. घटना को अंजाम देकर आरोपी जेसीबी छोड़कर फरार हो गया. राहगीरों ने ट्रांसयमुना पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची ट्रांसयमुना पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस ने जेसीबी को कब्जे में ले लिया हैं. वहीं, चालक की तलाश की जा रही है. पुलिस ठेकेदार से भी पूछताछ कर रही है.
अपनी फूल सी बच्ची के ऊपर जेसीबी को चढ़ा देखकर परिवार की चीख निकल गई. मां बेसुध होकर बेटी को बचाने की गुहार लगाती रही. रामू के एक बेटे की 6 महीने पहले भी अज्ञात कारणों से मौत हो चुकी है. लेकिन, अब बेटी की मौत ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया है. इस मामले में थाना ट्रांसयमुना प्रभारी निरीक्षक सुमनेश कुमार का कहना है कि राहगीरों ने डायल 112 पर पुलिस को घटना की जानकारी दी. तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई. आरोपी चालक फरार हो गया है. ठेकेदार से पूछताछ की गई है. आरोपी चालक की तलाश में पुलिस टीम लगा दी गई है.
यह भी पढ़ें: Road Accident in Lucknow: मॉर्निंग वॉक पर निकली बुजुर्ग महिला को डंपर ने कुचला, मौत