बुलंदशहर: जनपद के कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र से एक सनसनीखेज वारतदात सामने आई है. कालिंदी कुंज इलाके से लापता बसपा नेता का शव शनिवार को बोरे में मिलने पर हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस उनके 2 साथियों को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी गई. दोनों साथियों ने हत्या की बात कबूल कर ली है.
मायावती की सरकार में थे नगर अध्यक्ष
खुर्जा के मोहल्ला कोट निवासी बसपा नेता हाजी मोहम्मद उमर उर्फ हाजी बाबू (55) अपने 4 बेटों आरिफ, नौशाद, आसिफ, शमशाद और पत्नी हज्जन के साथ रहते थे. 25-30 साल से वह खुर्जा की नवीन हाईवे मंडी में आढ़त का काम कर रहे थे. 15 साल पहले बसपा के टिकट पर चेयरमैन का चुनाव भी लड़े थे.
इसके अलावा मायावती की सरकार में नगर अध्यक्ष रहे थे. हालांकि हाल ही में हाजी बाबू भाजपा के कई कार्यक्रमों में भी नजर आए थे. उनके बेटे आरिफ ने पुलिस में तहरीर देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. बेटे आरिफ ने पुलिस को बताया कि उनके पिता शुक्रवार की शाम को हाईवे स्थित कालिंदी कुंज इलाके से स्कूटी लेकर निकले थे. इसके बाद वह लापता हो गए. उनका मोबाइल कालिंदी कुंज इलाके में स्विच ऑफ मिला था. इसके बाद परिजनों ने अनहोनी की आंशका जताते हुए बरामदगी की मांग की थी.
पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
खुर्जा कोतवाली प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि शुक्रवार को बसपा नेता के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज की गई थी. शनिवार की देर शाम उनका शव उस्मापुर स्थित रजवाहे में बोरे में बंद पाया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही इस मामले में शक के आधार पर उनके 2 साथी गोलू और शरीफ को गिरफ्तार कर पूछताछ की.
उस्मापुर गांव के पास फेंका शव
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हाजी बाबू अपनी आढ़त पर अलमारी में हर समय 35 लाख रुपए की नकदी रखते थे. आरोपी गोलू और शरीफ ये रुपये चुराना चाहते थे लेकिन आलामारी की चाबी हाजी बाबू के पास रहती थी इसलिए गोलू ने हाजी बाबू को झाड़-फूंक के लिए अपने कमरे पर बुलाया. घर पहुंचने पर गोलू और शरीफ ने हाजी बाबू से चाबी छीनने की कोशिश करने लगे. इसी दौरान दोनों ने मिलकर हाजी बाबू की गला दबाकर हत्या कर दी. आरोपियों को जेब से चाबी नहीं मिली. हाजी बाबू चाबी घर भूलकर आ गए थे. इसके बाद आरोपियों ने उनके शव को बोरे में भरकर उस्मापुर गांव के पास फेंककर फरार हो गए.
य़ह भी पढ़ें- गंदे नाले से सिर और हाथ कटा शव मिला, पुलिस पड़ताल में जुटी
य़ह भी पढ़ें- तीन दिन से लापता किशोर का शव बरामद, मजदूरी मांगने पर दुकानदार ने की हत्या