ETV Bharat / bharat

भाई ने चापड़ से काट दिया बहन का सिर, हाथ में लेकर घूमता रहा, देखने वालों की कांप गई रूह - भाई ने काटा बहन का सिर

बाराबंकी में एक भाई ने हथियार से बहन का सिर धड़ से अलग (brother killed sister in barabanki ) कर दिया. इसके बाद एक हाथ में बहन का सिर जबकि दूसरे हाथ में हथियार लेकर थाने की ओर निकल पड़ा. यह नजारा देखकर लोगों की रूह कांप गई.

रियाज को बहन की हत्या का कोई पछतावा नहीं है.
रियाज को बहन की हत्या का कोई पछतावा नहीं है.
author img

By

Published : Jul 21, 2023, 4:54 PM IST

Updated : Jul 21, 2023, 6:07 PM IST

रियाज ने पूरी प्लानिंग कर की बहन की हत्या.

बाराबंकी : जिले के फतेहपुर इलाके में हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक भाई ने चापड़ (गंडासे जैसा हथियार) से सगी बहन का सिर काट दिया. इसके बाद सिर को हाथ में लेकर थाने की ओर निकल पड़ा. उसके एक हाथ में हथियार था, जबकि दूसरे हाथ में सिर. कटे सिर से खून जमीन पर टपक रहा था. यह नजारा देख ग्रामीणों के होश उड़ गए. उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दे दी. पुलिस ने बीच रास्ते से युवक को गिरफ्तार कर लिया.

धड़ से सिर को कर दिया अलग : एडिशनल एसपी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि वारदात फतेहपुर थाना क्षेत्र के मिठवारा गांव में हुई. शुक्रवार को गांव के रहने वाले रियाज और उसकी सगी बहन आसिफा के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद रियाज कहीं चला गया. कुछ देर बाद वह लौट आया. इसके बाद उसने आसिफा को कपड़े धोने के लिए कहा. इसके बाद आसिफा कपड़े धोने के लिए पानी भर रही थी, इस बीच रियाज ने चापड़ से वारकर आसिफा का सिर धड़ से अलग कर दिया. इसके बाद कटा सिर लेकर थाने की ओर निकल पड़ा.

रियाज को बहन की हत्या का कोई पछतावा नहीं है.
रियाज को बहन की हत्या का कोई पछतावा नहीं है.

नजारा देख ग्रामीणों के उड़े होश : रियाज के एक हाथ में चापड़ था जबकि दूसरे हाथ में कटा सिर. रास्ते में यह नजारा देखकर ग्रामीण के होश उड़ गए. उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दे दी. कुछ ही देर में फतेहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने रियाज को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से कटा सिर और हथियार भी बरामद कर लिया. बहन की हत्या के बाद तनिक भी अससोस रियाज के चेहरे पर नहीं दिख रहा था. पड़ोसियों के अनुसार रियाज ने प्लानिंग कर वारदात को अंजाम दिया. उसके घर में माता-पिता के अलावा अन्य भाई-बहन भी हैं. ऐसे में घर के अंदर हत्या करना मुश्किल था, इसलिए उसने आसिफा को घर के बाहर कपड़े धुलने के लिए भेजा था. रियाज अपराधी किस्म का है. वह सब्जी का ठेला लगाता है. मारपीट के एक मामले में उसे जेल हुई थी. 15 दिन पहले ही वह छूटकर आया था.

यह भी पढ़ें : बाराबंकी में मुठभेड़, पुलिस टीम पर हमला करने वाला बदमाश गिरफ्तार

यह है वारदात के पीछे का कारण : रियाज की बहन आसिफा 25 मई को खेत की ओर गई थी. इस दौरान गांव का एक युवक चांद बाबू पुत्र जान मोहम्मद उसे भगा ले गया था. कई दिनों तक जब आसिफा का पता नहीं चला तो पिता ने 29 मई को फतेहपुर कोतवाली में चांद बाबू समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने आसिफा को बरामद कर चांद बाबू को जेल भेज दिया था. अभी वह जेल में ही है. पुलिस के मुताबिक आसिफा की इस हरकत से रियाज नाराज था. इसे लेकर दोनों में विवाद होता था. रियाज को लगता था कि उसकी बहन की इस हरकत से उसकी बेइज्जती हुई है. इसी के चलते उसने बहन की हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें : सगे बेटे की गला काटकर हत्या करने के मामले में पिता को आजीवन कारावास

रियाज ने पूरी प्लानिंग कर की बहन की हत्या.

बाराबंकी : जिले के फतेहपुर इलाके में हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक भाई ने चापड़ (गंडासे जैसा हथियार) से सगी बहन का सिर काट दिया. इसके बाद सिर को हाथ में लेकर थाने की ओर निकल पड़ा. उसके एक हाथ में हथियार था, जबकि दूसरे हाथ में सिर. कटे सिर से खून जमीन पर टपक रहा था. यह नजारा देख ग्रामीणों के होश उड़ गए. उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दे दी. पुलिस ने बीच रास्ते से युवक को गिरफ्तार कर लिया.

धड़ से सिर को कर दिया अलग : एडिशनल एसपी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि वारदात फतेहपुर थाना क्षेत्र के मिठवारा गांव में हुई. शुक्रवार को गांव के रहने वाले रियाज और उसकी सगी बहन आसिफा के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद रियाज कहीं चला गया. कुछ देर बाद वह लौट आया. इसके बाद उसने आसिफा को कपड़े धोने के लिए कहा. इसके बाद आसिफा कपड़े धोने के लिए पानी भर रही थी, इस बीच रियाज ने चापड़ से वारकर आसिफा का सिर धड़ से अलग कर दिया. इसके बाद कटा सिर लेकर थाने की ओर निकल पड़ा.

रियाज को बहन की हत्या का कोई पछतावा नहीं है.
रियाज को बहन की हत्या का कोई पछतावा नहीं है.

नजारा देख ग्रामीणों के उड़े होश : रियाज के एक हाथ में चापड़ था जबकि दूसरे हाथ में कटा सिर. रास्ते में यह नजारा देखकर ग्रामीण के होश उड़ गए. उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दे दी. कुछ ही देर में फतेहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने रियाज को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से कटा सिर और हथियार भी बरामद कर लिया. बहन की हत्या के बाद तनिक भी अससोस रियाज के चेहरे पर नहीं दिख रहा था. पड़ोसियों के अनुसार रियाज ने प्लानिंग कर वारदात को अंजाम दिया. उसके घर में माता-पिता के अलावा अन्य भाई-बहन भी हैं. ऐसे में घर के अंदर हत्या करना मुश्किल था, इसलिए उसने आसिफा को घर के बाहर कपड़े धुलने के लिए भेजा था. रियाज अपराधी किस्म का है. वह सब्जी का ठेला लगाता है. मारपीट के एक मामले में उसे जेल हुई थी. 15 दिन पहले ही वह छूटकर आया था.

यह भी पढ़ें : बाराबंकी में मुठभेड़, पुलिस टीम पर हमला करने वाला बदमाश गिरफ्तार

यह है वारदात के पीछे का कारण : रियाज की बहन आसिफा 25 मई को खेत की ओर गई थी. इस दौरान गांव का एक युवक चांद बाबू पुत्र जान मोहम्मद उसे भगा ले गया था. कई दिनों तक जब आसिफा का पता नहीं चला तो पिता ने 29 मई को फतेहपुर कोतवाली में चांद बाबू समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने आसिफा को बरामद कर चांद बाबू को जेल भेज दिया था. अभी वह जेल में ही है. पुलिस के मुताबिक आसिफा की इस हरकत से रियाज नाराज था. इसे लेकर दोनों में विवाद होता था. रियाज को लगता था कि उसकी बहन की इस हरकत से उसकी बेइज्जती हुई है. इसी के चलते उसने बहन की हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें : सगे बेटे की गला काटकर हत्या करने के मामले में पिता को आजीवन कारावास

Last Updated : Jul 21, 2023, 6:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.