ETV Bharat / bharat

MP के बाद अब UP में पेशाब कांड, आदिवासी युवक के कान में की पेशाब, वीडियो वायरल - एमपी के बाद यूपी में भी पेशाब कांड

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में (urinated in ear of young man in Sonbhadra) इंसानियत को शर्मसार करने वाली लगातार दूसरी घटना हुई है. दलित युवक को पीटकर उससे थूक चटवाने के बाद अब आदिवासी युवक के कान में पेशाब करने का मामला सामने आया है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया.

Now Urine Scandal in UP
Now Urine Scandal in UP
author img

By

Published : Jul 13, 2023, 7:38 PM IST

Updated : Jul 13, 2023, 8:29 PM IST

सोनभद्र में युवक के कान में पेशाब करने का मामला सामने आया है.

सोनभद्रः मध्य प्रदेश के सीधी में हुए पेशाब कांड की तरह ही उत्तर प्रदेश में घटना हुई है. यूपी के सोनभद्र में कुछ दिन पहले दलित युवक को पीटकर उससे थूक चटवाने का वीडियो वायरल हुआ था. अब एक आदिवासी युवक के कान में पेशाब करने का मामला सामने आया है. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में अपशब्दों का भी प्रयोग किया गया है.

पेशाब करने के साथ अपशब्द भी कहेः वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. घटना ओबरा थाना क्षेत्र के घटिहटा गांव की है, जो मंगलवार को हुई. आपसी विवाद में आदिवासी युवक के कान में दूसरे युवक ने पेशाब की और उसे अपशब्द भी कहे. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी डॉ. यशवीर सिंह, एडीशनल एसपी कालू सिंह, सीओ ओबरा समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

यह भी पढ़ें : सोनभद्र में घर से लापता 3 लड़कियां लतीफ शाह की मजार से बरामद

दोनों ने पहले पी थी शराब, फिर हुआ था विवादः एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि पीड़ित की तरफ से तहरीर मिल गई है और मुकदमा दर्ज किया जा रहा. पुलिस ने दोनों को हिरासत में भी ले लिया है. एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने बताया घटना 11 जुलाई की है. घटना को अंजाम देने वाले जवाहिर पटेल और गुलाब कोल आपस में परिचित हैं. दोनो ने 11 जुलाई को शराब पी थी और इसके बाद दोनों के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद जवाहिर पटेल ने पीड़ित गुलाब कोल के कान में पेशाब कर दी. लेकिन, शराब के नशे में होने के चलते पीड़ित को उस दिन पता नहीं चला. गुरुवार को जब वीडियो वायरल हुआ तो उसे घटना की जानकारी हुई. इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है.

एक के बाद एक घटनाएं सामने आने से हड़कम्पः मध्यप्रदेश के सीधी जिले में दलित युवक पर पेशाब करने की घटना के बाद सोनभद्र जिले में दलित की पिटाई और थूक कर चटवाने की घटना सामने आने से हड़कम्प मच गया था. लेकिन, 11 जुलाई की शर्मनाक घटना का गुरुवार को वीडियो वायरल होने से सोनभद्र में फिर से हड़कम्प मच गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी समेत दो को हिरासत में लिया गया है. डीआईजी भी जल्द ही घटनास्थल का दौरा करेंगे.

यह भी पढ़ें : बीजेपी विधायक रामदुलार गोंड़ पर दुष्कर्म के मुकदमे को प्रभावित करने का आरोप, जानिए ऐसा क्यों

सोनभद्र में युवक के कान में पेशाब करने का मामला सामने आया है.

सोनभद्रः मध्य प्रदेश के सीधी में हुए पेशाब कांड की तरह ही उत्तर प्रदेश में घटना हुई है. यूपी के सोनभद्र में कुछ दिन पहले दलित युवक को पीटकर उससे थूक चटवाने का वीडियो वायरल हुआ था. अब एक आदिवासी युवक के कान में पेशाब करने का मामला सामने आया है. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में अपशब्दों का भी प्रयोग किया गया है.

पेशाब करने के साथ अपशब्द भी कहेः वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. घटना ओबरा थाना क्षेत्र के घटिहटा गांव की है, जो मंगलवार को हुई. आपसी विवाद में आदिवासी युवक के कान में दूसरे युवक ने पेशाब की और उसे अपशब्द भी कहे. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी डॉ. यशवीर सिंह, एडीशनल एसपी कालू सिंह, सीओ ओबरा समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

यह भी पढ़ें : सोनभद्र में घर से लापता 3 लड़कियां लतीफ शाह की मजार से बरामद

दोनों ने पहले पी थी शराब, फिर हुआ था विवादः एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि पीड़ित की तरफ से तहरीर मिल गई है और मुकदमा दर्ज किया जा रहा. पुलिस ने दोनों को हिरासत में भी ले लिया है. एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने बताया घटना 11 जुलाई की है. घटना को अंजाम देने वाले जवाहिर पटेल और गुलाब कोल आपस में परिचित हैं. दोनो ने 11 जुलाई को शराब पी थी और इसके बाद दोनों के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद जवाहिर पटेल ने पीड़ित गुलाब कोल के कान में पेशाब कर दी. लेकिन, शराब के नशे में होने के चलते पीड़ित को उस दिन पता नहीं चला. गुरुवार को जब वीडियो वायरल हुआ तो उसे घटना की जानकारी हुई. इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है.

एक के बाद एक घटनाएं सामने आने से हड़कम्पः मध्यप्रदेश के सीधी जिले में दलित युवक पर पेशाब करने की घटना के बाद सोनभद्र जिले में दलित की पिटाई और थूक कर चटवाने की घटना सामने आने से हड़कम्प मच गया था. लेकिन, 11 जुलाई की शर्मनाक घटना का गुरुवार को वीडियो वायरल होने से सोनभद्र में फिर से हड़कम्प मच गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी समेत दो को हिरासत में लिया गया है. डीआईजी भी जल्द ही घटनास्थल का दौरा करेंगे.

यह भी पढ़ें : बीजेपी विधायक रामदुलार गोंड़ पर दुष्कर्म के मुकदमे को प्रभावित करने का आरोप, जानिए ऐसा क्यों

Last Updated : Jul 13, 2023, 8:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.