हैदराबाद : कोरोना टीकाकरण के संबंध में केंद्र सरकार ने फैसला लिया है कि बच्चों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी. इस पर हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने तंज भरे अंदाज में कहा, देखकर अच्छा लगा की प्रधानमंत्री मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने उनकी बात सुनी.
पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के बाद ओवैसी ने एक वीडियो ट्वीट किया. इसमें ओवैसी संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोक सभा में कोरोना टीकाकरण के मुद्दे पर बोल रहे हैं.
ओवैसी ने लिखा, 2 दिसंबर 2021 को, मैंने बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन और कोरोना टीके के बूस्टर शॉट्स की बात उठाई थी. उन्होंने कहा कि संसद में उन्होंने कोरोना टीकों पर सरकार की निष्क्रियता के संबंध में मुद्दों को भी उठाया था.
-
On 2nd December 2021, I’d raised issues regarding inaction on #booster #vaccine shots & vaccines for our kids. It’s good that @PMOIndia @mansukhmandviya listened pic.twitter.com/cKGNa7nE6E
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) December 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">On 2nd December 2021, I’d raised issues regarding inaction on #booster #vaccine shots & vaccines for our kids. It’s good that @PMOIndia @mansukhmandviya listened pic.twitter.com/cKGNa7nE6E
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) December 26, 2021On 2nd December 2021, I’d raised issues regarding inaction on #booster #vaccine shots & vaccines for our kids. It’s good that @PMOIndia @mansukhmandviya listened pic.twitter.com/cKGNa7nE6E
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) December 26, 2021
ओवैसी ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री कार्यालय (@PMOIndia) और स्वास्थ्य मंत्री (@Mansukhmandaviya) को टैग करते हुए तंज भरे अंदाज में लिखा, यह देखकर अच्छा लगा कि प्रधानमंत्री कार्यालय और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने उनकी बात सुनी.
यह भी पढ़ें- 3 जनवरी से 15-18 साल के बच्चों को टीका, फ्रंट लाइन वर्कर्स और बुजुर्गों को बूस्टर डोज : पीएम मोदी
बता दें कि पीएम मोदी ने शनिवार को कहा था, तीन जनवरी से 15 साल से 18 साल के आयु वर्ग के बच्चों को वैक्सीन (vaccine for children) दी जाएगी. उन्होंने कहा था कि सरकार ने फैसला किया है कि 10 जनवरी से हेल्थ केयर और फ्रंट लाइन वर्कर्स को प्री-कॉशन डोज (precaution dose jabs for frontline workers) दी जाएगी. साथ ही 10 जनवरी से 60 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों या गंभीर बीमारी से पीड़ितों को भी डॉक्टर की सलाह पर प्री-कॉशन डोज यानि बूस्टर डोज दी जाएगी.