नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने 12 से 14 साल के बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण शुरू (Covid vaccination for children) करने का फैसला लिया है. वरिष्ठ नागरिकों को एहतियाती खुराक देने के लिए कोमॉर्बिडिटी वाली शर्त हटा दी जाएगी. आधिकारिक सूत्रों की ओर से जानकारी दिए जाने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी इसकी पुष्टि की. मंडाविया ने ट्वीट कर लिखा, 16 मार्च से 12 से 14 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी.
12-14 साल के आयु वर्ग के बच्चों को बायोलॉजिकल ई का कॉर्बेवैक्स वैक्सीन दी जाएगी. समझा जाता है कि टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (NTAGI) ने 12-15 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण शुरू करने की सिफारिश की है.स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने कहा कि देश में अब 60 से अधिक आयु के सभी लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की एहतियाती खुराक दी जाएगी. पहले इस आयु वर्ग के गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को ही यह खुराक दी जा रही थी.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि केन्द्र सरकार ने वैज्ञानिक निकायों के साथ विचार-विमर्श के बाद 12-13 वर्ष और 13-14 वर्ष आयुवर्ग के (2008 से 2010 में जन्मे) बच्चों के लिए कोविड-19 रोधी टीकाकरण शुरू करने का निर्णय किया है.
दरअसल, देश में 15-18 वर्ष की श्रेणी के बच्चों का टीकाकरण लगभग पूरा हो चुका है. अब 12-14 आयु वर्ग के सभी बच्चों का टीकाकरण शुरू होगा. सोमवार को मंडाविया के ट्वीट से पहले समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि, 12-14 साल की उम्र के बच्चों का टीकाकरण मंगलवार (15 मार्च) से शुरू होने की संभावना है. साथ ही, 60 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों को एहतियाती खुराक देने के लिए कोमॉर्बिडिटी वाली शर्त हटा दी जाएगी.
यह भी पढ़ें- कोवोवैक्स को 12-17 साल के बच्चों के लिए आपात उपयोग की मंजूरी की सिफारिश
भारत ने चुनावी ड्यूटी में तैनात कर्मियों समेत स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों, अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले लोगों और 60 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों को इस साल 10 जनवरी से कोविड-19 रोधी टीके की एहतियात खुराकें देना शुरू किया था. देश में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के बढ़ते मामलों के मद्देनजर एहतियान खुराकें देने का फैसला किया गया.
(इनपुट-पीटीआई)