पुरी: भगवान जगन्नाथ के भक्तो को अब ओडिशा के पुरी में प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर में दोनों टीका लगाए होने के प्रमाण (Covid Vaccination Certificate) पत्र या RTPCR COVID-नेगेटिव रिपोर्ट के बिना प्रवेश करने की अनुमति होगी. पूरी प्रशासन ने सोमवार को इसकी घोषणा की है.
अधिकारियों ने कहा कि घटते COVID-19 के मामलों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. इससे पहले, भक्तों को मंदिर में प्रवेश करने के लिए 72 घंटों के भीतर दोनों टीका लगे होने के प्रमाण पत्र या RTPCR-negative रिपोर्ट साथ में लाना अनिवार्य था. श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) द्वारा जारी एक नए आदेश में कहा गया है कि भक्तों को रविवार को छोड़कर सभी दिनों में सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति रहेगी.
हालांकि यह स्पष्ट कहा गया है कि मास्क पहनना और सामाजिक दूरी बनाए रखना अनिवार्य होगा. वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक अलग लाइन लगेगी. जिससे उनको असुविधा न हो. आदेश में कहा गया है कि कतार में खड़े श्रद्धालुओं के लिए पीने के पानी की व्यवस्था की जाएगी. एसजेटीए के मुख्य प्रशासक कृष्ण कुमार (The SJTA Chief Administrator Krishan Kumar ) ने कहा कि समय-समय पर नियमों की समीक्षा की जाएगी और बदलती स्थिति को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर संशोधित निर्देश जारी किए जाएंगे.