ETV Bharat / bharat

Corona cases in India: कोरोना की बेलगाम स्पीड जारी, 24 घंटे में 3.37 लाख केस, 488 मौतें - कोरोना वायरस

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 488 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई. अब तक देश में कोरोना से 4,88,884 लोगों की मौत हो गई. देश में 5 सबसे संक्रमित राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र टॉप पर है. महाराष्ट्र में कोरोना के 48,270 केस सामने आए हैं.

कोरोना का कहर जारी
कोरोना का कहर जारी
author img

By

Published : Jan 22, 2022, 7:09 AM IST

Updated : Jan 22, 2022, 11:45 AM IST

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में 3.37 लाख केस सामने आए हैं. लगातार ये तीसरा दिन है, जब कोरोना के देश में तीन लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं. देश में एक्टिव मामले बढ़कर 21 लाख हो गए हैं.

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 488 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई. अब तक देश में कोरोना से 4,88,884 लोगों की मौत हो गई. देश में 5 सबसे संक्रमित राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र टॉप पर है. महाराष्ट्र में कोरोना के 48,270 केस सामने आए हैं. इसके बाद कर्नाटक में (48,049 केस), केरल में (41,668 केस), तमिलनाडु में 29,870 केस, गुजरात में 21,225 केस सामने आए हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

देश में कुल मिले केसों में 56.0% केस इन्हीं 5 राज्यों में मिले हैं. महाराष्ट्र में अकेले 14.29% केस मिले हैं. भारत में रिकवरी रेट 93.31% हो गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 2,42,676 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक देश में कोरोना के 3,63,01,482 मरीज ठीक हो चुके हैं.

एक्टिव केस 21 लाख हुए

एक्टिव केस 21,13,365 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस 94,540 बढ़े हैं. भारत में अब तक वैक्सीन की 1,61,16,60,078 डोज लगाई जा चुकी हैं.

कर्नाटक में कोरोना के 48 हजार से ज्यादा नए केस, 22 की मौत

कर्नाटक में कोरोना के 48 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. शुक्रवार शाम को आई रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 48,049 नए केस मिले हैं. बंगलुरु में कोरोना के 29,068 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. राज्य में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 19.23 प्रतिशत है. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18,115 मरीज ठीक होकर घर भी लौट चुके हैं. राज्य में फिलहाल कोरोना के 3,23,143 एक्टिव केस हैं. वहीं, राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 22 मरीजों की मौत भी हुई है.

केरल में कोरोना का ब्लास्ट, एक दिन में आए 41,668 नए मामले

केरल में शुक्रवार को कोरोना के 41,668 नए मामले सामने आए हैं. तिरुवनंतपुरम में सबसे अधिक 7896 मामले सामने आए हैं. इसके बाद एर्नाकुलम में 7339, कोझीकोड में 4143, त्रिशूर में 3667, कोट्टायम में 3182, कोल्लम में 2660, पलक्कड़ में 2345, वायनाड में 850 और कासरगोड में 563 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में 33 नई मौतों की पुष्टि हुई है.

केरल में ओमिक्रॉन के 54 नए केस मिले

देश में अब तक कोविड रोधी टीके की 161.05 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गई

बता दें, देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 161.05 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. शुक्रवार को, शाम सात बजे तक टीके की 58,37,209 खुराकें दी गईं. मंत्रालय के मुताबिक चिह्नित लाभार्थियों को अब तक 74,27,700 एहतियाती खुराक दी गई है. पिछले साल 16 जनवरी को देश में स्वास्थ्यकर्मियों को टीके दिए जाने के साथ टीकाकरण की शुरुआत हुई थी. इसके बाद दो फरवरी 2021 से अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का टीकाकरण शुरू किया गया. बाद के चरणों में अन्य समूहों को टीका देने की शुरुआत की गई. इस साल तीन जनवरी को 15-18 वर्ष के किशोरों को टीका देने का अभियान शुरू हुआ.

इनपुट- पीटीआई

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में 3.37 लाख केस सामने आए हैं. लगातार ये तीसरा दिन है, जब कोरोना के देश में तीन लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं. देश में एक्टिव मामले बढ़कर 21 लाख हो गए हैं.

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 488 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई. अब तक देश में कोरोना से 4,88,884 लोगों की मौत हो गई. देश में 5 सबसे संक्रमित राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र टॉप पर है. महाराष्ट्र में कोरोना के 48,270 केस सामने आए हैं. इसके बाद कर्नाटक में (48,049 केस), केरल में (41,668 केस), तमिलनाडु में 29,870 केस, गुजरात में 21,225 केस सामने आए हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

देश में कुल मिले केसों में 56.0% केस इन्हीं 5 राज्यों में मिले हैं. महाराष्ट्र में अकेले 14.29% केस मिले हैं. भारत में रिकवरी रेट 93.31% हो गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 2,42,676 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक देश में कोरोना के 3,63,01,482 मरीज ठीक हो चुके हैं.

एक्टिव केस 21 लाख हुए

एक्टिव केस 21,13,365 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस 94,540 बढ़े हैं. भारत में अब तक वैक्सीन की 1,61,16,60,078 डोज लगाई जा चुकी हैं.

कर्नाटक में कोरोना के 48 हजार से ज्यादा नए केस, 22 की मौत

कर्नाटक में कोरोना के 48 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. शुक्रवार शाम को आई रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 48,049 नए केस मिले हैं. बंगलुरु में कोरोना के 29,068 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. राज्य में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 19.23 प्रतिशत है. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18,115 मरीज ठीक होकर घर भी लौट चुके हैं. राज्य में फिलहाल कोरोना के 3,23,143 एक्टिव केस हैं. वहीं, राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 22 मरीजों की मौत भी हुई है.

केरल में कोरोना का ब्लास्ट, एक दिन में आए 41,668 नए मामले

केरल में शुक्रवार को कोरोना के 41,668 नए मामले सामने आए हैं. तिरुवनंतपुरम में सबसे अधिक 7896 मामले सामने आए हैं. इसके बाद एर्नाकुलम में 7339, कोझीकोड में 4143, त्रिशूर में 3667, कोट्टायम में 3182, कोल्लम में 2660, पलक्कड़ में 2345, वायनाड में 850 और कासरगोड में 563 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में 33 नई मौतों की पुष्टि हुई है.

केरल में ओमिक्रॉन के 54 नए केस मिले

देश में अब तक कोविड रोधी टीके की 161.05 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गई

बता दें, देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 161.05 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. शुक्रवार को, शाम सात बजे तक टीके की 58,37,209 खुराकें दी गईं. मंत्रालय के मुताबिक चिह्नित लाभार्थियों को अब तक 74,27,700 एहतियाती खुराक दी गई है. पिछले साल 16 जनवरी को देश में स्वास्थ्यकर्मियों को टीके दिए जाने के साथ टीकाकरण की शुरुआत हुई थी. इसके बाद दो फरवरी 2021 से अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का टीकाकरण शुरू किया गया. बाद के चरणों में अन्य समूहों को टीका देने की शुरुआत की गई. इस साल तीन जनवरी को 15-18 वर्ष के किशोरों को टीका देने का अभियान शुरू हुआ.

इनपुट- पीटीआई

Last Updated : Jan 22, 2022, 11:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.