ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में आपदा और आस्था का क्या है कनेक्शन, यहां विज्ञान को भक्ति से मिलता है बल, पढ़िए खबर - Kedarnath Aapda Dhari Devi

Silkyara Tunnel Collapse and Baba Bokh Naag connection उत्तराखंड में आपदा और आस्था का बड़ा कनेक्शन है. उत्तराखंड में कई ऐसे प्रत्यक्ष उदाहरण हैं जब आस्था ने विज्ञान को राह दिखाई. आस्था और विज्ञान के गठजोड़ ने कई विपत्तियों का हल भी निकाला है. बड़े वैज्ञानिक और जानकारी भी आस्था की शक्ति को मानते हैं. हाल ही में उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल रेस्क्यू के दौरान ऑपरेशन में मुख्य भूमिका निभाने वाले इंटरनेशनल टनलिंग एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स भी श्रद्धा से स्थानीय देवता के आगे विधिवत पूजा अर्चना करते नजर आए.

Etv Bharat
उत्तराखंड में आपदा और आस्था का क्या है कनेक्शन
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 30, 2023, 5:54 PM IST

Updated : Dec 1, 2023, 6:14 PM IST

उत्तराखंड में आपदा और आस्था का क्या है कनेक्शन

देहरादून (उत्तराखंड): उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल से सभी 41 मजदूरों को सफल रेस्क्य कर लिया गया है. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में विज्ञान के साथ-साथ आस्था का सहारा भी लिया गया. इसमें यहां मंगाई जा रही मशीनों के बाद चाहे उनकी पूजा हो या फिर टनलिंग एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स का ऑपरेशन में जाने से पहले हर रोज बाबा बौखनाग देवता के आगे सिर झुकाना, या बात यहां हर दिन की जाने वाली पूजा की हो, सभी का इस रेस्क्यू ऑपरेशन में अपना अलग महत्व है. उत्तराखंड में ऐसी अचानक आई आपदा में आस्था का ये कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई ऐसे प्रत्यक्ष उदाहरण हैं, जब आस्था ने विज्ञान को राह दिखाई. आइए, उत्तराखंड की ऐसी ही तमाम घटनाओं पर नजर डालते हैं.

Spritual velues and development in Himalayas
उत्तरकाशी टनल हादसा

सिलक्यारा टनल से बाबा बौखनाग का क्या है कनेक्शन: देवभूमि उत्तराखंड सनातन धर्म का केंद्र बिंदु है. यही कारण है कि उत्तराखंड में स्थानीय देवी देवताओं की बड़ी मान्यताएं हैं. खासतौर से पहाड़ी जनपदों में भूमियाल देवता जो किसी क्षेत्र विशेष के स्थानीय देवता होते हैं उनके बारे में प्रचलन है कि यह उस क्षेत्र में बेहद प्रभावित होते हैं. उस क्षेत्र के लोगों की इनके प्रति अगाध आस्था होती है. अगर सिलक्यारा टनल हादसे के क्षेत्र की बात करें तो यह उत्तरकाशी के रवाई क्षेत्र में पड़ता है. यहां पर आदिकाल से पूरा रंवाई क्षेत्र बाबा बौखनाग में आस्था रखता है.

Spritual velues and development in Himalayas
ग्राफिक्स से समझें टनल ट्रेजेडी

सिलक्यारा गांव सहित नगल, सौंण, मजगांव, वाण, बनोटी, छमरौली जैसे तकरीबन 10 गांव हैं जिनके केंद्र में पड़ने वाले राड़ी टॉप पर बाबा बौखनाग का मंदिर है. हर दो साल में यहां पर 11 गति मंगसिर को वार्षिक अनुष्ठान होता है. राष्ट्रीय राजमार्ग और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) द्वारा चारधाम ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट के तहत बनाई जा रही सिलक्यारा टनल भी ठीक राडी टॉप पर मौजूद बाबा बौखनाथ मंदिर के ठीक नीचे से गुजर रही है.

Spritual velues and development in Himalayas
सिलक्यारा टनल के बाहर बाबा बौखनाग का मंदिर

टनल निर्माण की शुरुआत में दरकिनार की गई मान्यता: स्थानीय पुजारी राजेश सिलवाल बताते हैं कि ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट के तहत 4 साल पहले सिलक्यारा टनल का काम शुरू हुआ. जब टनल का काम शुरू हुआ तो सभी ग्रामीणों ने निर्माण एजेंसी से बाबा बौखनाग की इस धरती का सम्मान करने का अनुरोध किया. ग्रामीणों ने निर्माण एजेंसी को टनल के गेट पर एक बाबा बौखनाग का मंदिर स्थापित करने का अनुरोध किया था. स्थानीय लोगों का कहना था कि ऐसा करने से बाबा बौखनाग सबकी रक्षा करेंगे, इसके लिए उन्हें मुख्य द्वारपाल के रूप में टनल के शुरुआती छोर पर बाहर की तरफ स्थापित किया जाए लेकिन इसके बाद भी निर्माण एजेंसी ने स्थानीय लोगों की आस्था और मान्यताओं को पूरी तरह से दरकिनार किया.

  • #WATCH | International tunnelling expert, Arnold Dix offers prayers before local deity Baba Bokhnaag at the temple at the mouth of Silkyara tunnel after all 41 men were safely rescued after the 17-day-long operation pic.twitter.com/xoMBB8uK52

    — ANI (@ANI) November 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सारे प्रयास विफल हुए तो याद आये बाबा बौखनाग: हालांकि, कुछ समय पहले एक प्रतीक स्वरूप छोटा सा मंदिर टनल के बाहर स्थापित किया गया था, लेकिन, स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण से पहले एजेंसी ने कार्य करते हुए इस मंदिर को उखाड़ दिया गया. स्थानीय राजेश सिलवाल बताते हैं कि जब रेस्क्यू के दौरान सभी प्रयास विफल हो रहे थे तो स्थानीय लोगों और निर्माण एजेंसियों ने दोबारा से बाबा बौखनाग के मंदिर को टनल के बाहर स्थापित किया. विधि विधान से अनुष्ठान व पूजा अर्चना के साथ बाबा बौखनाग की स्तुति की गई. टनल पर आने वाले सभी अधिकारी, कर्मचारी, वैज्ञानिकों ने बाबा बौखनाग के सामने पूजा अर्चना की. यहां तक कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी बाबा बौखनाग के सामने सिर झुकाया.

Spritual velues and development in Himalayas
सीएम धामी ने बाबा बौखनाग के सामने झुकाया सिर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की आस्था तो यहां तक दिखी कि उनके हर पोस्ट और प्रतिक्रिया में बाबा बौखनाग के आशीर्वाद की बात कही जाती रही है. फिर 11 गति मंगसिर 27 नवंबर को बाबा बौखनाग का वार्षिक महोत्सव पर भी सभी श्रमिकों के सकुशल रेस्क्यू की कामना की गई. स्थानीय लोग लगातार बाबा बौखनाग से सभी श्रमिकों के सकुशल रेस्क्यू की कामना कर रहे थे. इसके एक दिन बाद ही सिलक्यारा में राहत बचाव में लगी सभी एजेंसियों को बड़ी सफलता हाथ लगी. 28 नवंबर को टनल के मलबे को भेदकर सभी 41 मजदूरों को सकुशल बाहर निकाला गया. इसके बाद सीएम धामी ने बाबा बौखनाग का भव्य मंदिर बनाने की भी घोषणा की.

  • मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा बौखनाग के आशीर्वाद से सभी श्रमिक सुरक्षित बाहर निकल आये हैं। ग्रामीणों ने बाबा बौखनाग के मंदिर बनाने की मांग उठाई है। इस मांग को सरकार पूरा करेगी। जल्द ही मंदिर निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

    — Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) November 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मूल स्थान से हटी धारी देवी की मूर्ति तो आई केदारनाथ आपदा: इसे संयोग कहें या फिर देवभूमि का देवत्व, लेकिन, ये हकीकत है कि जब श्रीनगर चौरास जल विद्युत निर्माणाधीन परियोजना के चलते 16 जून 2013 की सुबह 4 बजे मां धारी देवी का प्राचीन मंदिर विस्थापित किए जाने की प्रक्रिया शुरू हुई तो इस समय बाबा केदार की धरती दहल उठी. मां धारी देवी को मां सती यानी पार्वती माता का प्रतीक माना जाता है. कहा जाता है कि जब माता के मंदिर पर विपत्ति आए तो भगवान शिव के प्रकोप से बचना मुश्किल है. भले ही आज विज्ञान भगवान, देवी देवताओं और देवभूमि की मान्यताओं को सिरे से नकार दे, लेकिन 16 जून 2013 की सुबह 4 बजे जब मां धारी देवी का मंदिर हटाया जाने लगा तो केदारनाथ में सदी की सबसे बड़ी त्रासदी आई थी.

Spritual velues and development in Himalayas
केदारनाथ आपदा की दो तस्वीरें

देवभूमि की आस्था केवल देवभूमि नहीं पूरे सनातन धर्म का सवाल: बदरी-केदार मंदिर समिति के सदस्य आशुतोष डिमरी बताते हैं कि मां धारी देवी एक शक्तिपीठ और सिद्धपीठ है. उन्हें विकास कार्यों के लिए विस्थापित करना कहीं ना कहीं धार्मिक आस्था से खिलवाड़ करने जैसा था. उन्होंने बताया मां धारी देवी केवल उत्तराखंड के गढ़वाल की स्थानीय देवी है, बात यहीं पर खत्म नहीं हो जाती. धारी देवी मां शक्ति का स्वरूप है. केवल उत्तराखंड के लोग नहीं बल्कि गुजरात, महाराष्ट्र और देश के हर इलाके के लोग धारी देवी में विश्वास रखते हैं. ऐसे में किसी स्थानीय मान्यता को दरकिनार करना केवल स्थानीय भावनाओं को ठेस पहुंचाने जैसा नहीं है बल्कि यह पूरे सनातन धर्म की मान्यताओं पर कुठाराघात करने जैसा है. उनका कहना है जब भी क्षेत्र में विकास के कार्य हो तो उसमें स्थानीय मठ मंदिरों और परंपराओं आस्था को विशेष प्राथमिकता देनी चाहिए.

हम सबसे पहले सनातनी हैं: भारतीय रिमोट सेंसिंग संस्थान (IIRS) इसरो में वैज्ञानिक रहे और वर्तमान में JNU विश्वविद्यालय में एनवायरमेंटल साइंस के प्रोफेसर डॉ पीके जोशी बताते हैं हम सब भारतवासी हैं. चाहें हम साइंटिस्ट बन जाएं या किसी भी क्षेत्र में कितने ही बड़े विशेषज्ञ हों, लेकिन सबसे पहले हम लोग सनातनी हैं. धर्म, आस्था ईश्वर इन सब पर हमारा विश्वास है. यह हमारी संस्कृति है, जीवन शैली है. ऐसे में अगर बात उत्तराखंड की करें तो यह आस्था, परंपरा और संस्कृति की भूमि है. यहां पर प्रबल आस्था और मान्यताएं हैं, यही कारण है कि यहां पर तमाम तरह की धार्मिक यात्राएं और धार्मिक मठ मंदिर यहां मौजूद हैं.

NOTE: ये जानकारी स्थानीय मान्यताओं और जानकारी के आधार पर है. साथ ही वैज्ञानिकों का इसे लेकर अपना मत है. ईटीवी भारत किसी भी तरह के अंध वश्वास को बढ़ावा नहीं देता है.

पढ़ें- कौन हैं बौखनाग देवता जहां सीएम, मंत्री, एक्सपर्ट्स रोज टेकते थे माथा, टनल रेस्क्यू के दौरान ये मंदिर चर्चा में आया, जानें मान्यताएं

पढ़ें- बचाव कार्य में 17 दिन तक डटे रहे स्थानीय लोग, हर तरह से दिया सहयोग, सकुशल रेस्क्यू पर लगाए बाबा बौखनाग के नारे

पढ़ें- उत्तरकाशी की सुरंग में 17 दिन चली मलबे से 'महाभारत', सारथी बनी रेस्क्यू टीम, पढ़िए क्या हुआ एक-एक दिन

पढ़ें- भास्कर खुल्बे ने की टनल रेस्क्यू ऑपरेशन के महारथी अर्नोल्ड डिक्स की तारीफ, डिक्स बोले- 41 जिंदगियां बचाकर खुश हूं

पढ़े- पीएम मोदी चाहते हैं जल्द पूरा हो उत्तरकाशी में रेस्क्यू, पहाड़ के टॉप से ड्रिलिंग की भी संभावना, टीम ने लिया जायजा

पढ़ें- उत्तरकाशी की टनल से रेस्क्यू किए गए मजदूरों के घरों में जश्न, जानिए पीएम मोदी ने श्रमिकों से क्या कहा?

उत्तराखंड में आपदा और आस्था का क्या है कनेक्शन

देहरादून (उत्तराखंड): उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल से सभी 41 मजदूरों को सफल रेस्क्य कर लिया गया है. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में विज्ञान के साथ-साथ आस्था का सहारा भी लिया गया. इसमें यहां मंगाई जा रही मशीनों के बाद चाहे उनकी पूजा हो या फिर टनलिंग एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स का ऑपरेशन में जाने से पहले हर रोज बाबा बौखनाग देवता के आगे सिर झुकाना, या बात यहां हर दिन की जाने वाली पूजा की हो, सभी का इस रेस्क्यू ऑपरेशन में अपना अलग महत्व है. उत्तराखंड में ऐसी अचानक आई आपदा में आस्था का ये कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई ऐसे प्रत्यक्ष उदाहरण हैं, जब आस्था ने विज्ञान को राह दिखाई. आइए, उत्तराखंड की ऐसी ही तमाम घटनाओं पर नजर डालते हैं.

Spritual velues and development in Himalayas
उत्तरकाशी टनल हादसा

सिलक्यारा टनल से बाबा बौखनाग का क्या है कनेक्शन: देवभूमि उत्तराखंड सनातन धर्म का केंद्र बिंदु है. यही कारण है कि उत्तराखंड में स्थानीय देवी देवताओं की बड़ी मान्यताएं हैं. खासतौर से पहाड़ी जनपदों में भूमियाल देवता जो किसी क्षेत्र विशेष के स्थानीय देवता होते हैं उनके बारे में प्रचलन है कि यह उस क्षेत्र में बेहद प्रभावित होते हैं. उस क्षेत्र के लोगों की इनके प्रति अगाध आस्था होती है. अगर सिलक्यारा टनल हादसे के क्षेत्र की बात करें तो यह उत्तरकाशी के रवाई क्षेत्र में पड़ता है. यहां पर आदिकाल से पूरा रंवाई क्षेत्र बाबा बौखनाग में आस्था रखता है.

Spritual velues and development in Himalayas
ग्राफिक्स से समझें टनल ट्रेजेडी

सिलक्यारा गांव सहित नगल, सौंण, मजगांव, वाण, बनोटी, छमरौली जैसे तकरीबन 10 गांव हैं जिनके केंद्र में पड़ने वाले राड़ी टॉप पर बाबा बौखनाग का मंदिर है. हर दो साल में यहां पर 11 गति मंगसिर को वार्षिक अनुष्ठान होता है. राष्ट्रीय राजमार्ग और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) द्वारा चारधाम ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट के तहत बनाई जा रही सिलक्यारा टनल भी ठीक राडी टॉप पर मौजूद बाबा बौखनाथ मंदिर के ठीक नीचे से गुजर रही है.

Spritual velues and development in Himalayas
सिलक्यारा टनल के बाहर बाबा बौखनाग का मंदिर

टनल निर्माण की शुरुआत में दरकिनार की गई मान्यता: स्थानीय पुजारी राजेश सिलवाल बताते हैं कि ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट के तहत 4 साल पहले सिलक्यारा टनल का काम शुरू हुआ. जब टनल का काम शुरू हुआ तो सभी ग्रामीणों ने निर्माण एजेंसी से बाबा बौखनाग की इस धरती का सम्मान करने का अनुरोध किया. ग्रामीणों ने निर्माण एजेंसी को टनल के गेट पर एक बाबा बौखनाग का मंदिर स्थापित करने का अनुरोध किया था. स्थानीय लोगों का कहना था कि ऐसा करने से बाबा बौखनाग सबकी रक्षा करेंगे, इसके लिए उन्हें मुख्य द्वारपाल के रूप में टनल के शुरुआती छोर पर बाहर की तरफ स्थापित किया जाए लेकिन इसके बाद भी निर्माण एजेंसी ने स्थानीय लोगों की आस्था और मान्यताओं को पूरी तरह से दरकिनार किया.

  • #WATCH | International tunnelling expert, Arnold Dix offers prayers before local deity Baba Bokhnaag at the temple at the mouth of Silkyara tunnel after all 41 men were safely rescued after the 17-day-long operation pic.twitter.com/xoMBB8uK52

    — ANI (@ANI) November 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सारे प्रयास विफल हुए तो याद आये बाबा बौखनाग: हालांकि, कुछ समय पहले एक प्रतीक स्वरूप छोटा सा मंदिर टनल के बाहर स्थापित किया गया था, लेकिन, स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण से पहले एजेंसी ने कार्य करते हुए इस मंदिर को उखाड़ दिया गया. स्थानीय राजेश सिलवाल बताते हैं कि जब रेस्क्यू के दौरान सभी प्रयास विफल हो रहे थे तो स्थानीय लोगों और निर्माण एजेंसियों ने दोबारा से बाबा बौखनाग के मंदिर को टनल के बाहर स्थापित किया. विधि विधान से अनुष्ठान व पूजा अर्चना के साथ बाबा बौखनाग की स्तुति की गई. टनल पर आने वाले सभी अधिकारी, कर्मचारी, वैज्ञानिकों ने बाबा बौखनाग के सामने पूजा अर्चना की. यहां तक कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी बाबा बौखनाग के सामने सिर झुकाया.

Spritual velues and development in Himalayas
सीएम धामी ने बाबा बौखनाग के सामने झुकाया सिर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की आस्था तो यहां तक दिखी कि उनके हर पोस्ट और प्रतिक्रिया में बाबा बौखनाग के आशीर्वाद की बात कही जाती रही है. फिर 11 गति मंगसिर 27 नवंबर को बाबा बौखनाग का वार्षिक महोत्सव पर भी सभी श्रमिकों के सकुशल रेस्क्यू की कामना की गई. स्थानीय लोग लगातार बाबा बौखनाग से सभी श्रमिकों के सकुशल रेस्क्यू की कामना कर रहे थे. इसके एक दिन बाद ही सिलक्यारा में राहत बचाव में लगी सभी एजेंसियों को बड़ी सफलता हाथ लगी. 28 नवंबर को टनल के मलबे को भेदकर सभी 41 मजदूरों को सकुशल बाहर निकाला गया. इसके बाद सीएम धामी ने बाबा बौखनाग का भव्य मंदिर बनाने की भी घोषणा की.

  • मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा बौखनाग के आशीर्वाद से सभी श्रमिक सुरक्षित बाहर निकल आये हैं। ग्रामीणों ने बाबा बौखनाग के मंदिर बनाने की मांग उठाई है। इस मांग को सरकार पूरा करेगी। जल्द ही मंदिर निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

    — Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) November 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मूल स्थान से हटी धारी देवी की मूर्ति तो आई केदारनाथ आपदा: इसे संयोग कहें या फिर देवभूमि का देवत्व, लेकिन, ये हकीकत है कि जब श्रीनगर चौरास जल विद्युत निर्माणाधीन परियोजना के चलते 16 जून 2013 की सुबह 4 बजे मां धारी देवी का प्राचीन मंदिर विस्थापित किए जाने की प्रक्रिया शुरू हुई तो इस समय बाबा केदार की धरती दहल उठी. मां धारी देवी को मां सती यानी पार्वती माता का प्रतीक माना जाता है. कहा जाता है कि जब माता के मंदिर पर विपत्ति आए तो भगवान शिव के प्रकोप से बचना मुश्किल है. भले ही आज विज्ञान भगवान, देवी देवताओं और देवभूमि की मान्यताओं को सिरे से नकार दे, लेकिन 16 जून 2013 की सुबह 4 बजे जब मां धारी देवी का मंदिर हटाया जाने लगा तो केदारनाथ में सदी की सबसे बड़ी त्रासदी आई थी.

Spritual velues and development in Himalayas
केदारनाथ आपदा की दो तस्वीरें

देवभूमि की आस्था केवल देवभूमि नहीं पूरे सनातन धर्म का सवाल: बदरी-केदार मंदिर समिति के सदस्य आशुतोष डिमरी बताते हैं कि मां धारी देवी एक शक्तिपीठ और सिद्धपीठ है. उन्हें विकास कार्यों के लिए विस्थापित करना कहीं ना कहीं धार्मिक आस्था से खिलवाड़ करने जैसा था. उन्होंने बताया मां धारी देवी केवल उत्तराखंड के गढ़वाल की स्थानीय देवी है, बात यहीं पर खत्म नहीं हो जाती. धारी देवी मां शक्ति का स्वरूप है. केवल उत्तराखंड के लोग नहीं बल्कि गुजरात, महाराष्ट्र और देश के हर इलाके के लोग धारी देवी में विश्वास रखते हैं. ऐसे में किसी स्थानीय मान्यता को दरकिनार करना केवल स्थानीय भावनाओं को ठेस पहुंचाने जैसा नहीं है बल्कि यह पूरे सनातन धर्म की मान्यताओं पर कुठाराघात करने जैसा है. उनका कहना है जब भी क्षेत्र में विकास के कार्य हो तो उसमें स्थानीय मठ मंदिरों और परंपराओं आस्था को विशेष प्राथमिकता देनी चाहिए.

हम सबसे पहले सनातनी हैं: भारतीय रिमोट सेंसिंग संस्थान (IIRS) इसरो में वैज्ञानिक रहे और वर्तमान में JNU विश्वविद्यालय में एनवायरमेंटल साइंस के प्रोफेसर डॉ पीके जोशी बताते हैं हम सब भारतवासी हैं. चाहें हम साइंटिस्ट बन जाएं या किसी भी क्षेत्र में कितने ही बड़े विशेषज्ञ हों, लेकिन सबसे पहले हम लोग सनातनी हैं. धर्म, आस्था ईश्वर इन सब पर हमारा विश्वास है. यह हमारी संस्कृति है, जीवन शैली है. ऐसे में अगर बात उत्तराखंड की करें तो यह आस्था, परंपरा और संस्कृति की भूमि है. यहां पर प्रबल आस्था और मान्यताएं हैं, यही कारण है कि यहां पर तमाम तरह की धार्मिक यात्राएं और धार्मिक मठ मंदिर यहां मौजूद हैं.

NOTE: ये जानकारी स्थानीय मान्यताओं और जानकारी के आधार पर है. साथ ही वैज्ञानिकों का इसे लेकर अपना मत है. ईटीवी भारत किसी भी तरह के अंध वश्वास को बढ़ावा नहीं देता है.

पढ़ें- कौन हैं बौखनाग देवता जहां सीएम, मंत्री, एक्सपर्ट्स रोज टेकते थे माथा, टनल रेस्क्यू के दौरान ये मंदिर चर्चा में आया, जानें मान्यताएं

पढ़ें- बचाव कार्य में 17 दिन तक डटे रहे स्थानीय लोग, हर तरह से दिया सहयोग, सकुशल रेस्क्यू पर लगाए बाबा बौखनाग के नारे

पढ़ें- उत्तरकाशी की सुरंग में 17 दिन चली मलबे से 'महाभारत', सारथी बनी रेस्क्यू टीम, पढ़िए क्या हुआ एक-एक दिन

पढ़ें- भास्कर खुल्बे ने की टनल रेस्क्यू ऑपरेशन के महारथी अर्नोल्ड डिक्स की तारीफ, डिक्स बोले- 41 जिंदगियां बचाकर खुश हूं

पढ़े- पीएम मोदी चाहते हैं जल्द पूरा हो उत्तरकाशी में रेस्क्यू, पहाड़ के टॉप से ड्रिलिंग की भी संभावना, टीम ने लिया जायजा

पढ़ें- उत्तरकाशी की टनल से रेस्क्यू किए गए मजदूरों के घरों में जश्न, जानिए पीएम मोदी ने श्रमिकों से क्या कहा?

Last Updated : Dec 1, 2023, 6:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.