ETV Bharat / bharat

केंद्रीय मंत्री के बेटे के घर में हुई हत्या के मामले में विनय के परिजनों से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल - मंत्री कौशल किशोर

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे के घर में हुई हत्या के मामले में विनय के परिजनों से कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. इस दौरान कांग्रेसियों ने क्या मांग उठाई चलिए जानते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 2, 2023, 6:33 AM IST

लखनऊ: केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे के घर पर मारे गए विनय श्रीवास्तव के परिवार से कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर परिवार को न्याय की लड़ाई में उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का भरोसा दिया. बता दें कि गुरुवार की देर रात केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे के घर पर विनय श्रीवास्तव की हत्या कर दी गई थी.

केंद्रीय मंत्री के बेटे के आवास पर युवक की गोली मारकर हत्या करने की सूचना ने राजधानी सहित पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है. कांग्रेसियों का कहना है कि जिस प्रकार कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर की पिस्टल से हत्या की गयी है, इससे साफ जाहिर है कि इस हत्या में इनकी संलिप्तता है. कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि तत्काल विकास किशोर के विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए.

राजधानी में हुए इस जघन्य हत्याकाण्ड सूचना मिलने पर पीड़ित परिजनों से हाल-चाल लेने के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर एक प्रतिनिधि मंडल घटना स्थल पर पहुंचा. प्रतिनिधि मंडल घटनास्थल की मौजूदा स्थिति की जानकारी प्राप्त कर पार्टी को इसकी अपनी रिपोर्ट सौंपेगा. कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल में पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ला, नकुल दूबे, इंदल रावत शिव पाण्डेय-कोषाध्यक्ष, सैफ अली नकवी-महासचिव कांग्रेस कमेटी के कई पदाधिकारी शामिल थे.

कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष हिंदवी ने कहा कि ने प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. जिस प्रकार से गाजियाबाद में अधिवक्ता मोनू चौधरी के चैम्बर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी जाती है, इससे साफ जाहिर है कि प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलन्द हैं और मुख्यमंत्री का अपराध पर जीरो टॉलरेंस का दावा फेल हो चुका है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र से लेकर विकास किशोर तक बड़े भाजपा नेताओं के बेटे हत्या जैसे जघन्य अपराध की एक फेहरिस्त प्रदेश में बढ़ती जा रही है.

ये भी पढे़ंः Murder in Minister house : जुआ हारने के बाद हुआ था विवाद, खींचतान में पिस्टल से चली गोली से गई विनय की जान

लखनऊ: केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे के घर पर मारे गए विनय श्रीवास्तव के परिवार से कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर परिवार को न्याय की लड़ाई में उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का भरोसा दिया. बता दें कि गुरुवार की देर रात केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे के घर पर विनय श्रीवास्तव की हत्या कर दी गई थी.

केंद्रीय मंत्री के बेटे के आवास पर युवक की गोली मारकर हत्या करने की सूचना ने राजधानी सहित पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है. कांग्रेसियों का कहना है कि जिस प्रकार कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर की पिस्टल से हत्या की गयी है, इससे साफ जाहिर है कि इस हत्या में इनकी संलिप्तता है. कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि तत्काल विकास किशोर के विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए.

राजधानी में हुए इस जघन्य हत्याकाण्ड सूचना मिलने पर पीड़ित परिजनों से हाल-चाल लेने के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर एक प्रतिनिधि मंडल घटना स्थल पर पहुंचा. प्रतिनिधि मंडल घटनास्थल की मौजूदा स्थिति की जानकारी प्राप्त कर पार्टी को इसकी अपनी रिपोर्ट सौंपेगा. कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल में पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ला, नकुल दूबे, इंदल रावत शिव पाण्डेय-कोषाध्यक्ष, सैफ अली नकवी-महासचिव कांग्रेस कमेटी के कई पदाधिकारी शामिल थे.

कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष हिंदवी ने कहा कि ने प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. जिस प्रकार से गाजियाबाद में अधिवक्ता मोनू चौधरी के चैम्बर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी जाती है, इससे साफ जाहिर है कि प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलन्द हैं और मुख्यमंत्री का अपराध पर जीरो टॉलरेंस का दावा फेल हो चुका है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र से लेकर विकास किशोर तक बड़े भाजपा नेताओं के बेटे हत्या जैसे जघन्य अपराध की एक फेहरिस्त प्रदेश में बढ़ती जा रही है.

ये भी पढे़ंः Murder in Minister house : जुआ हारने के बाद हुआ था विवाद, खींचतान में पिस्टल से चली गोली से गई विनय की जान

ये भी पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर बोले- विनय की मौत से सदमे में हूं, मेरे बेटे जैसा था, जांच में करेंगे पूरा सहयोग

ये भी पढ़ेंः मंत्री के बेटे के साथ साए की तरह रहता था विनय, सांसद के मुंहबोले भांजे पर भी शक जता रहे विनय के मित्र

ये भी पढ़ेंः लखनऊ में हत्या के वक्त दिल्ली में था केंद्रीय मंत्री का बेटा फिर भी दोषी, जानिए वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.