नई दिल्ली : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने 16 सदस्यीय कांग्रेस चुनाव समिति का गठन कर दिया है. इसमें वह और पूर्व पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित 16 सदस्य शामिल हैं. यह घटनाक्रम राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में प्रमुख विधानसभा चुनावों से पहले हुआ है.
-
Congress national president Mallikarjun Kharge constitutes a 16-member Central Election Committee of the party pic.twitter.com/EiTc1cPbow
— ANI (@ANI) September 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Congress national president Mallikarjun Kharge constitutes a 16-member Central Election Committee of the party pic.twitter.com/EiTc1cPbow
— ANI (@ANI) September 4, 2023Congress national president Mallikarjun Kharge constitutes a 16-member Central Election Committee of the party pic.twitter.com/EiTc1cPbow
— ANI (@ANI) September 4, 2023
पैनल उपचुनावों सहित किसी भी संसदीय या राज्य चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची पर चर्चा करता है और उसे अंतिम रूप देता है. चुनाव समिति के अन्य सदस्यों में लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, एआईसीसी महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल और पार्टी के अनुभवी नेता अंबिका सोनी और मधुसूदन मिस्त्री शामिल हैं.
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टी एस सिंह देव, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद और तेलंगाना से लोकसभा सांसद उत्तम कुमार रेड्डी के अलावा कर्नाटक के मंत्री के जे जॉर्ज भी प्रमुख पैनल के सदस्य हैं.
उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रमुख प्रीतम सिंह, बिहार सांसद मोहम्मद जावेद और राज्यसभा सांसद अमी याज्ञिक के अलावा पूर्व सांसद पीएल पुनिया और मध्य प्रदेश कांग्रेस नेता ओमकार मरकाम को भी सभी महत्वपूर्ण पैनल के सदस्यों के रूप में शामिल किया गया है.
गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस ने सोमवार को दिल्ली के सभी सात लोकसभा क्षेत्रों के लिए समन्वयक नियुक्त किए जो राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी के पुनर्गठन में मदद करेंगे और अगले 15 दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे.