नई दिल्ली : कांग्रेस सदस्य रजनी पाटिल को राज्यसभा की कार्यवाही की वीडियो रिकार्डिंग कर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए शुक्रवार को मौजूदा सत्र की शेष बैठकों से निलंबित कर दिया गया. राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने उच्च सदन में इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि पाटिल ने सदन की कार्यवाही की वीडियो रिकार्डिंग कर उसे ट्विटर पर पोस्ट किया. उन्होंने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है.
-
The entire matter will be probed by the Privileges Committee and till we have the benefit of the recommendation of the Privileges Committee for consideration of this august House, Dr Rajani Ashokrao Patil is suspended for the current session: RS Chairman Jagdeep Dhankhar pic.twitter.com/YmQnShHJh0
— ANI (@ANI) February 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The entire matter will be probed by the Privileges Committee and till we have the benefit of the recommendation of the Privileges Committee for consideration of this august House, Dr Rajani Ashokrao Patil is suspended for the current session: RS Chairman Jagdeep Dhankhar pic.twitter.com/YmQnShHJh0
— ANI (@ANI) February 10, 2023The entire matter will be probed by the Privileges Committee and till we have the benefit of the recommendation of the Privileges Committee for consideration of this august House, Dr Rajani Ashokrao Patil is suspended for the current session: RS Chairman Jagdeep Dhankhar pic.twitter.com/YmQnShHJh0
— ANI (@ANI) February 10, 2023
वीडियो को गंभीरता से लेते हुए सभापति ने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं की गई, तो गलत संदेश जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस सासंद रजनी पाटिल पूरी घटना में संलिप्त थीं, इसलिए उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जा रही है. सभापति ने कहा कि सांसद रजनी पाटिल ने मर्यादा का ध्यान नहीं रखा. उन्होंने कहा कि राज्यसभा की कार्यवाही का वीडियो सोशल मीडिया पर उनके द्वारा प्रसारित किया गया. इसलिए मैं वही कर रहा हूं, जो जरूरी है. धनखड़ ने आगे कहा कि संसद के सिद्धांत के अनुसार और उसकी शुचिता के लिए कोई भी बाहर की ऐजेंसी की भागीदारी स्वीकार्य नहीं की जा सकती.
इस मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता सदन पीयूष गोयल सहित विभिन्न दलों के कई सदस्यों का पक्ष सुनने के बाद उन्होंने इसकी घोषणा की. उन्होंने इस मुद्दे पर संसदीय विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक पाटिल को शेष बजट सत्र के लिए निलंबित करने की घोषणा की. सभापति की इस घोषणा के बाद कांग्रेस सदस्यों ने सदन से वाकआउट किया.
सभापति ने यह भी कहा कि पूरे मामले की जांच एक विशेषाधिकार कमेटी करेगी और जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती है, तब तक के लिए रजनी पाटिल को निलंबित किया जाता है.