प्रयागराज: दो हजार रुपए के नोट की बंदी को लेकर राज्यसभा में विपक्ष के उप नेता प्रमोद तिवारी ने बड़ा बयान दिया है. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर प्रयागराज उनके पैतृक आवास आनंद भवन आए कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि जिस तरह से तुगलक किसी वक्त भी कोई फरमान सुनाकर अपनी राजधानी बदल दिया करता था. उसी तरह पीएम मोदी भी 6 वर्ष 6 माह पूर्व दो हजार रुपए का नोट देश की प्रगति के लिए लेकर आए थे. लेकिन, अब उनके इस तुगलकी फरमान से जनता को बड़ा कष्ट झेलना पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि इसके पहले भी जब नोट बंदी हुई थी, तो पूंजीपतियों को ही फायदा हुआ था और उद्योग में भारी झटका लगा था. पीएस मोदी भी तुगलक के रास्ते पर चल पड़े हैं. पहले जिस समय वह 2000 का नोट लाए थे उस समय गलत थे, नहीं तो अब जब नोट को बंद कर रहे हैं तब गलत हैं. 99.2 परसेंट बैंकों में उस समय धन पहुंच गया था, इस समय भी यही हालात होने वाले हैं. इस बंदी से उद्योग व्यापार को बड़ा झटका लगेगा. मोदी को इस निर्णय के लिए देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.
बता दें, कि रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की 32 वीं पुण्यतिथि थी. इस दौरान उनके पैतृक आवास पर राज्यसभा में विपक्ष के उप नेता प्रमोद तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. वहीं, बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने पहुंचकर राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए. इस मौके पर राज्यसभा में विपक्ष के उप नेता प्रमोद तिवारी ने कहा आनंद भवन प्रयागराज में इंदिरा गांधी और राजीव गांधी का बचपन बीता है. आज ही के दिन भारत माता की एकता और अखंडता की रक्षा करने वाले राजीव गांधी ने अपना बलिदान दिया था.