ETV Bharat / bharat

JDU को कांग्रेस का ऑफर, भाजपा को छोड़ महागठबंधन में आएं - बिहार सीएलपी नेता अजीत शर्मा

कांग्रेस का कहना है कि भाजपा लगातार नीतीश कुमार को अपमानित कर रही है. ऐसे में पता नहीं नीतीश कुमार किस मजबूरी में एनडीए गठबंधन (BJP JDU alliance in Bihar) में हैं. अभी बिहार के जो हालात हैं, उन्हें एनडीए गठबंधन छोड़कर महागठबंधन में आ जाना चाहिए.

कांग्रेस
कांग्रेस
author img

By

Published : Feb 7, 2022, 6:50 PM IST

Updated : Feb 7, 2022, 7:14 PM IST

पटना : बिहार को 'विशेष राज्य' (Special Status for Bihar) का दर्जा के मुद्दे पर प्रदेश में एक बार फिर से राजनीति गरमा गई है. जहां एक ओर जेडीयू हस्ताक्षर अभियान चलाकर स्पेशल स्टेटस की मांग को और गति देने में लगी है. वहीं, सरकार में शामिल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP state president Sanjay Jaiswal) ने सोशल मीडिया का सहारा लेकर कांग्रेस को आड़े हाथों (sanjay jaiswal post against congress on social media) लिया.

कांग्रेस नेता अतीज शर्मा के साथ ईटीवी भारत की बातचीत

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बिहार को महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल से भी ज्यादा पैसा देती है, लेकिन ये खर्च ही नहीं हो पाता. जायसवाल के फेसबुक पोस्ट के बाद कांग्रेस ने एनडीए गठबंधन पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा (Congress Legislature Party leader Ajit Sharma) ने कहा कि भाजपा जान-बूझकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नीचा दिखाना चाहती है.

संजय जायसवाल ने अपने पोस्ट में लिखा है कि एक ही मंत्री शाहनवाज हुसैन उद्योग लगाने का प्रयास कर रहे हैं. अगर केंद्र से पूरा पैसा आता है और खर्च नहीं हो रहा है, मतलब विकास के काम नहीं हो रहे है. ऐसे में सबसे पहले भाजपा को इसका जवाब देना चाहिए, क्योंकि सरकार में भाजपा कोटे से उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ही वित्त मंत्री हैं, तो वो क्या कर रहे हैं. अगर विकास नहीं हो रहा है तो फिर भाजपा को ही जवाब देना चाहिए कि घोटाला तो नहीं किया जा रहा है.

पढ़ें : भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ने अखिलेश यादव को बताया नमाजवादी

अजीत शर्मा ने कहा कि विशेष राज्य के दर्जे की मांग उठाने पर लगातार भाजपा जदयू को नीचा दिखाना चाहती है, जबकि बिहार को निश्चित तौर पर विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए. कांग्रेस इस मुद्दे पर जदयू के साथ है. उन्होंने कहा कि पता नहीं नीतीश कुमार किस मजबूरी में एनडीए गठबंधन (BJP JDU alliance in Bihar) में हैं. अभी बिहार के जो हालात हैं, ऐसे में उन्हें एनडीए गठबंधन छोड़कर महागठबंधन में आ जाना चाहिए.

कांग्रेस विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अगर अपनी इज्जत बचानी है, तो समय आ गया है कि वह महागठबंधन में हम लोगों के साथ आएं, जिससे बिहार का विकास हो. उन्होंने कहा कि भाजपा जिस तरह से लगातार किसी ना किसी बहाने नीतीश कुमार का अपमान कर रही है, ये अच्छी बात नहीं है. मुख्यमंत्री को अब सोचना चाहिए कि वह एनडीए छोड़कर महागठबंधन में आएं, जिससे बिहार का भला होगा.

पटना : बिहार को 'विशेष राज्य' (Special Status for Bihar) का दर्जा के मुद्दे पर प्रदेश में एक बार फिर से राजनीति गरमा गई है. जहां एक ओर जेडीयू हस्ताक्षर अभियान चलाकर स्पेशल स्टेटस की मांग को और गति देने में लगी है. वहीं, सरकार में शामिल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP state president Sanjay Jaiswal) ने सोशल मीडिया का सहारा लेकर कांग्रेस को आड़े हाथों (sanjay jaiswal post against congress on social media) लिया.

कांग्रेस नेता अतीज शर्मा के साथ ईटीवी भारत की बातचीत

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बिहार को महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल से भी ज्यादा पैसा देती है, लेकिन ये खर्च ही नहीं हो पाता. जायसवाल के फेसबुक पोस्ट के बाद कांग्रेस ने एनडीए गठबंधन पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा (Congress Legislature Party leader Ajit Sharma) ने कहा कि भाजपा जान-बूझकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नीचा दिखाना चाहती है.

संजय जायसवाल ने अपने पोस्ट में लिखा है कि एक ही मंत्री शाहनवाज हुसैन उद्योग लगाने का प्रयास कर रहे हैं. अगर केंद्र से पूरा पैसा आता है और खर्च नहीं हो रहा है, मतलब विकास के काम नहीं हो रहे है. ऐसे में सबसे पहले भाजपा को इसका जवाब देना चाहिए, क्योंकि सरकार में भाजपा कोटे से उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ही वित्त मंत्री हैं, तो वो क्या कर रहे हैं. अगर विकास नहीं हो रहा है तो फिर भाजपा को ही जवाब देना चाहिए कि घोटाला तो नहीं किया जा रहा है.

पढ़ें : भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ने अखिलेश यादव को बताया नमाजवादी

अजीत शर्मा ने कहा कि विशेष राज्य के दर्जे की मांग उठाने पर लगातार भाजपा जदयू को नीचा दिखाना चाहती है, जबकि बिहार को निश्चित तौर पर विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए. कांग्रेस इस मुद्दे पर जदयू के साथ है. उन्होंने कहा कि पता नहीं नीतीश कुमार किस मजबूरी में एनडीए गठबंधन (BJP JDU alliance in Bihar) में हैं. अभी बिहार के जो हालात हैं, ऐसे में उन्हें एनडीए गठबंधन छोड़कर महागठबंधन में आ जाना चाहिए.

कांग्रेस विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अगर अपनी इज्जत बचानी है, तो समय आ गया है कि वह महागठबंधन में हम लोगों के साथ आएं, जिससे बिहार का विकास हो. उन्होंने कहा कि भाजपा जिस तरह से लगातार किसी ना किसी बहाने नीतीश कुमार का अपमान कर रही है, ये अच्छी बात नहीं है. मुख्यमंत्री को अब सोचना चाहिए कि वह एनडीए छोड़कर महागठबंधन में आएं, जिससे बिहार का भला होगा.

Last Updated : Feb 7, 2022, 7:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.