हैदराबाद : तेलंगाना की राजनीति में घटनाक्रम तेज है. बीते दिनों अभिनेता प्रकाश राज (actor Prakash Raj) की मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (CM K Chandrashekar Rao) से मुलाकात के बाद ये अटकलें हैं कि अभिनेता को राज्यसभा भेजने की तैयारी है.
दरअसल तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव राष्ट्रीय राजनीति में प्रमुख भूमिका निभाने की योजना बना रहे हैं. खबर है कि इसके लिए नई टीम तैयार की जा रही है. रविवार को मुंबई दौरे के दौरान केसीआर से अभिनेता प्रकाश राज की मुलाकात को इससे जोड़ा जा रहा है.
तेलंगाना के सीएम केसीआर और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे की मुलाकात के बीच फिल्म अभिनेता प्रकाश राज की मौजूदगी. यह इस बात का संकेत है कि प्रकाश राज भाजपा के खिलाफ केसीआर की राष्ट्रीय राजनीति में अहम भूमिका निभा रहे हैं. चर्चा है कि फिल्मों और राजनीति में सक्रिय प्रकाश राज को सीएम केसीआर ने बंपर ऑफर दिया है. पता चला है कि टीआरएस की ओर से प्रकाश राज को राज्यसभा के लिए मनोनीत करने की तैयारी है.
जून तक खाली हो जाएंगी 3 राज्यसभा सीटें
हाल ही में राज्यसभा सदस्य बंदा प्रकाश ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और एमएलसी बन गए. इससे ये सीट खाली हो गई. टीआरएस सदस्य लक्ष्मी कांताराव और डी श्रीनिवास का कार्यकाल जून में समाप्त होगा. इन्हीं में से एक सीट प्रकाश राज को देकर उनके राष्ट्रीय राजनीति में प्रमुख जिम्मेदारी सौंपने की बात हो रही है. लगता है कि केसीआर प्रकाश राज की सेवाएं लेना चाहते हैं. प्रकाश राज पहले से ही भाजपा विरोधी हैं और उन्हें राष्ट्रीय राजनीति की समझ है. इसके साथ ही वह अंग्रेजी, हिंदी, तेलुगु के साथ-साथ दक्षिण की कई भाषाओं के भी जानकार हैं.